Rajsthan News: राजस्थान में चूरू सबसे ठंडा स्थान, पारा 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज

16 8
Rajsthan News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:44 AM
bookmark
Rajsthan News: राजस्थान में शुक्रवार रात चूरू सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Rajsthan News

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार रात जालोर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, जबकि करौली में 6.6 डिग्री, फतेहपुर (सीकर) और भीलवाड़ा में 6.8 डिग्री, डबोक (उदयपुर) में 7.8 डिग्री, अंता (बारां) में 7.9 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, पिलानी में 8.3 और नागौर में 8.9 डिग्री रहा। विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में बने कम दबाव के तंत्र के प्रभाव से अगले दक्षिणी राजस्थान के कोटा और उदयपुर संभाग में अगले तीन दिनों तक आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के आसार हैं।

Uttar Pradesh : नाबालिग से दुष्कर्म के तीन दोषियों को 20-20 साल का कारावास

Crime: तीन बाल मजदूर मुक्त, मैनेजर गिरफ्तार

Gujrat News: भूपेंद्र पटेल भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, बने रहेंगे CM

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Crime: तीन बाल मजदूर मुक्त, मैनेजर गिरफ्तार

Capture2 1
Crime:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar10 Dec 2022 08:13 PM
bookmark
Crime: ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में तीन बच्चों को काम पर रखने के आरोप में एक फैक्टरी के प्रबंधक को गिरफ्तार किया गया है। मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ (एएचटीसी) ने तीनों बच्चों को मुक्त कराते हुए यह कार्रवाई की है। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है, सूचना मिली थी कि भायंदर के नवघर में स्थित एक फैक्टरी में कुछ बच्चों को काम पर रखा गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को परिसर पर छापा मारा। प्रेस (इस्त्री) और इलेक्ट्रिक भट्ठी पर तीन बच्चे काम करते हुए मिले। विज्ञप्ति के मुताबिक, फैक्टरी के 50 वर्षीय प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), बाल श्रम (रोकथाम व नियमन) अधिनियम और किशोर न्याय कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। फैक्टरी मालिक फरार है उसकी तलाश की जा रही है।

Sports News : भारत ने जूनियर वुशु विश्व चैंपियनशिप में आठ पदक जीते

अगली खबर पढ़ें

Gujrat News: भूपेंद्र पटेल भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए, बने रहेंगे CM

21 7
Gujrat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:48 AM
bookmark
Gujrat News:गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायकों ने शनिवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना और वह दूसरी बार भी राज्य के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। पार्टी के प्रदेश मुख्यालय 'कमलम' में हुई बैठक में पटेल को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता घोषित किया गया।

Gujrat News

भाजपा ने एक बयान में कहा, “नवनिर्वाचित विधायक आज 'कमलम' में मिले, जहां भूपेंद्र पटेल को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में नामित करने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।” पटेल ने शुक्रवार को अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ राज्य में नई सरकार के गठन का मार्ग प्रशस्त करने के लिए इस्तीफा दे दिया था। राज्य में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। विधायक दल की बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के तौर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह, बी एस येदियुरप्पा और अर्जुन मुंडा मौजूद रहे। पटेल ने इस साल के चुनाव में अहमदाबाद जिले की घाटलोडिया विधानसभा सीट से लगातार दूसरी बार 1.92 लाख मतों से जीत हासिल की। पिछले साल सितंबर में उन्हें विजय रूपाणी की जगह मुख्यमंत्री बनाया गया था। गुजरात की 182 विधानसभा सीट में से 156 सीट हासिल कर भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीट मिली थीं। पार्टी पहले ही ऐलान कर चुकी है कि नई सरकार का शपथग्रहण समारोह 12 दिसंबर को होगा। समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ-साथ भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे। भाजपा के प्रदेश प्रमुख सी आर पाटिल ने कहा था कि भूपेंद्र पटेल मुख्यमंत्री बने रहेंगे और नई सरकार का शपथग्रहण समारोह सोमवार को गांधीनगर के हेलीपैड ग्राउंड में होगा।

Gorakhpur: ‘मेरा मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर दिखा देना’ लिखकर दंपत्ति ने किया सुसाइड

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।