Political News: भविष्य में भाजपा को हराकर दिखाएगी कांग्रेस: राहुल गांधी

Capture9 3
Political News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 11:53 PM
bookmark
Political News: जयपुर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि किसी को कांग्रेस को कमतर नहीं आंकना चाहिए क्योंकि विचारधारा पर आधारित और उस पर चलने वाली यही एकमात्र पार्टी है जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को हरा सकती है। साथ ही उन्होंने भाजपा पर ‘फासीवादी पार्टी’ होने का आरोप लगाया।

Political News:

कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के 100 दिन पूरे होने पर यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने आरोप लगाया, भाजपा-आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) का काम बदनाम करना है। यही इनकी सबसे बड़ी रणनीति है, यही इनका सबसे बड़ा कौशल है ...मुझे बदनाम किया और हर रोज ये कांग्रेस पार्टी को बदनाम करते हैं। उन्होंने कहा, मगर यह कहना कि कांग्रेस पार्टी बिखर गई है, कांग्रेस पार्टी खत्म हो गई है.... यह बिलकुल गलत है। कांग्रेस पार्टी एक विचारधारा है, देश में बहुत जीवंत है, लाखों-करोड़ों लोगों के दिल में है और यही पार्टी है जो भाजपा के खिलाफ लड़ रही है। जो पीछे नहीं हटती है और विचारधारा के साथ लड़ रही है। उन्होंने कहा, यही पार्टी आने वाले समय में भाजपा को हराकर दिखाएगी। कई नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है जो भाजपा से नहीं लड़ सकते और दबाव के आगे झुक जाते हैं। गांधी ने कहा कि किसी को भी कांग्रेस को कम नहीं आंकना चाहिए। पार्टी के लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता इसकी ताकत हैं और अगर हम अपने कार्यकर्ताओं का अच्छी तरह से उपयोग करते हैं, तो हम राजस्थान में भी अगले चुनावों में कांग्रेस की भारी जीत सुनिश्चित करने में सक्षम होंगे। गौरतलब है कि अगले साल राजस्थान सहित देश के कई अन्य राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं।

International News: मोदी के खिलाफ बिलावल की टिप्पणी पाक के लिए निम्न स्तर: भारत

अगली खबर पढ़ें

Interenational News: मोदी के खिलाफ बिलावल की टिप्पणी पाक के लिए निम्न स्तर: भारत

Modi bilawal 96267397
Intrenational News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 11:36 PM
bookmark
Interenational News: नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि यह उस देश (पाकिस्तान) के लिए भी एक ‘‘नया निम्न स्तर’’ है।

Interenational News:

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो की न्यूयॉर्क में की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी ‘‘कुंठा’’ अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को ‘‘देश की नीति’’ का एक हिस्सा बना दिया है। बागची ने कहा, पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 126 आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 27 आतंकवादी समूह होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता।

Delhi News: शिक्षिका ने 5वीं की छात्रा पर कैंची से किया हमला

अगली खबर पढ़ें

International News: भारत ने ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स' लॉन्च किया

Jaishankarpti 1172268 1671177024
International News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Dec 2022 09:20 PM
bookmark
International News: संयुक्त राष्ट्र। भारत ने शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जवाबदेही बढ़ाने के लिए ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स’ पहल शुरू की है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने घोषणा की है कि नई दिल्ली के पास जल्द एक ऐसा डेटाबेस होगा, जिस पर शांतिरक्षकों के खिलाफ होने वाले सभी अपराधों को दर्ज किया जाएगा।

International News:

भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की अपनी अध्यक्षता के दौरान बृहस्पतिवार को ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स टू प्रमोट अकाउंटेबिलिटी फॉर क्राइम्स अगेंस्ट पीसकीपर्स’ पहल शुरू की थी। भारत, बांग्लादेश, मिस्र, फ्रांस, मोरक्को और नेपाल इस समूह के सह-अध्यक्ष हैं। ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स’ की शुरुआत के मौके पर दिए संबोधन में जयशंकर ने कहा, संयुक्त राष्ट्र का शांति अभियान आज पहले की तुलना में कहीं ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो गया है। शांति अभियान अब ज्यादा अस्पष्ट और जटिल वातावरण में भी चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, आज के शांतिरक्षकों पर सिर्फ शांति बनाए रखने की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि उन पर बेहद अशांत और अस्थिर क्षेत्रों में कड़ा अभियान चलाने का दारोमदार भी है। सशस्त्र समूहों, आतंकवादियों और अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध गिरोहों की संलिप्तता ने शांतिरक्षकों के काम पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। जयशंकर ने कहा कि ‘ग्रुप ऑफ फ्रेंड्स’ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव 2589 के प्रावधानों को लागू करने की दिशा में सदस्य देशों, खासकर पुलिस और सशस्त्र बल प्रदान करने वाले देशों की ‘राजनीतिक इच्छाशक्ति’ का प्रतिनिधित्व करता है। यूएनएससी का प्रस्ताव 2589 पिछले साल अगस्त में भारत की अध्यक्षता में अपनाया गया था। इसमें वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र के शांति अभियानों की मेजबानी करने वाले या अतीत में ऐसा कर चुके सदस्य देशों से आह्वान किया गया था कि वे संयुक्त राष्ट्र के कर्मियों की हत्या या अपहरण करने वालों और उनके खिलाफ हिंसा को अंजाम देने वालों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए सभी उचित उपाय करें। प्रस्ताव में सदस्य देशों से ऐसे कृत्यों की जांच करने के लिए और इनके साजिशकर्ताओं के खिलाफ अपने राष्ट्रीय कानून के तहत मुकदमा चलाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने का भी आह्वान किया गया था।

Health: देश को 2025 तक टीबी से मुक्त करने का टारगेट:मनसुख