Ind Vs NZ: न्यूजीलैंड ने पहला टी-20 मुकाबला जीता, भारत को 21 रन से हराया

Images 2023 01 27T234049.344
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:59 PM
bookmark
Ind Vs NZ: भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों वाली टी20 सीरीज के पहले मैच में 21 रनों से हार मिली है। रांची में खेले जाने वाले इस मुकाबले में सभी भारतीय बल्लेबाज कीवी गेंदबाजों ने काफी परेशान किया गया था। भारत ने अपने शुरुआती तीन विकेट पॉवरप्ले के पहले तीन ओवर में ही हो गया था कुछ हद तक कप्तान हार्दिक पंड्या (21) और उपकप्तान सूर्यकुमार यादव (47) ने उम्मीदें लगाई जा रही थी लेकिन वह भी टीम को जीत तक लाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा था। इसके बाद अंत में वाशिंगटन सुंदर ने 28 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन यह पारी भारत को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हुए।

भारतीय टॉप ऑर्डर हो गया फ्लॉप

ईशान किशन वनडे (Ind Vs NZ) के दौरान डबल सेंचुरी लगाने के बाद से लगातार आउट ऑफ फॉर्म ही लग रहे हैं। यहां भी उनको निराशा ही देखने को मिली थी। फिर शुभमन गिल जिन्हें वनडे के बाद बात करें तो टी20 में खुद को साबित करना वो भी नाकाम ही रहे थे। नए खिलाड़ी राहुल त्रिपाठी अपने तीसरे मैच में पहली गेंद से हड़बड़ाहट में दिखे लेकिन कुछ करने में कामयाब नहीं हुए और बिना खाता खोलकर आउट हो गए थे। 15 रन पर ही टीम इंडिया के तीन विकेट गिर गया था। इसके बाद पंड्या और सूर्या ने चौथे विकेट को लेकर 68 रन जोड़ा गया था। पहले खेलते हुए न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 176 रन बना दिया था। जवाब में टीम इंडिया 9 विकेट गंवाकर 155 रन ही बनाया सका।

वाशिंगटन सुंदर का ऑलराउंड रहा प्रदर्शन

वाशिंगटन सुंदर भारत को लेकर देखा जाए तो आज एकमात्र सफल खिलाड़ी लग रहे थे जिन्होंने पहले गेंदबाजी में 4 ओवर में 22 रन देकर दो विकेट हासिल किया था। उन्होंने फील्डिंग में एक शानदार डाइविंग कैच भी पकड़ लिया था। इसके बाद बल्ले से भी उन्होंने 28 गेंदों पर दमदार 50 रन बनाए और अपने टी20 करियर का पहला अर्धशतक भी बना लिया था। पर उनका परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रहा और टीम इंडिया यह मुकाबला नहीं जीत पाई। अब सीरीज का दूसरा मुकाबला 29 जनवरी रविवार को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खेला जा रहा है।

डेरिल मिचेल बने मैन ऑफ द मैच

डेरिल मिचेल ने 30 गेंदों पर 59 रन की शानदार पारी खेली थी। वहीं उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से मैन ऑफ द मैच चुना गया था।  
अगली खबर पढ़ें

Hockey World Cup: विश्वकप में नाकामी के बाद रीड ने कहा, उनके अनुबंध की समीक्षा होगी

08 21
Hockey World Cup
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Jan 2023 05:01 PM
bookmark

Hockey World Cup: राउरकेला। भारत के मुख्य कोच ग्राहम रीड का अनुबंध भले ही 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक तक है, लेकिन हॉकी विश्व कप में मेजबान टीम के जल्दी बाहर हो जाने के बाद उनके करार की समीक्षा किए जाने की संभावना है।

Hockey World Cup

भारतीय टीम 22 जनवरी को भुवनेश्वर में खेले गए क्रॉसओवर मैच में न्यूजीलैंड से पेनल्टी शूटआउट में हार गई थी जिससे वह विश्वकप के क्वार्टर फाइनल में जगह नहीं बना पाई। कई हॉकी दिग्गज टीम की इस नाकामी के लिए रीड को जिम्मेदार मानते हैं।

भारत की गुरुवार को क्लासिफिकेशन मैच में एशियाई खेलों के चैंपियन जापान पर 8-0 से बड़ी जीत के बाद रीड ने कहा कि उनके अनुबंध की समीक्षा की जाएगी। रीड को 2019 में मुख्य कोच नियुक्त किया गया था।

रीड से पूछा गया कि क्या वह इस साल होने वाले एशियाई खेलों तक टीम के साथ बने रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं, उन्होंने कहा कि मैंने पेरिस ओलंपिक तक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं लेकिन मुझे लगता है कि विश्वकप के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। पर अभी मैं अपना ध्यान अगले मैच पर केंद्रित कर रहा हूं।

किसी बड़े टूर्नामेंट के बाद अनुबंध की समीक्षा करना सामान्य बात है लेकिन महत्वपूर्ण है कि आस्ट्रेलिया के रहने वाले रीड ने सितंबर में होने वाले एशियाई खेलों को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त नहीं की।

भारत अब नौवें से 12वें स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में शनिवार को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगा।

रीड ने भुवनेश्वर में न्यूजीलैंड के हाथों हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में पद छोड़ने का कोई संकेत नहीं दिया था।

उन्होंने तब कहा था कि इन दो क्लासिफिकेशन मैच के बाद हमें जर्मनी और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रो लीग के मैच खेलने हैं और फिर हमारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला होगी लेकिन हमारा ध्यान अभी अगले मैच पर है।

हॉकी इंडिया के अध्यक्ष और पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप टिर्की से जब कोच या कप्तान बदलने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी बहुत कुछ खास संकेत नहीं दिये।

टिर्की ने कहा कि हम इस पर बाद में विचार करेंगे। अभी विश्वकप चल रहा है और इस पर कोई चर्चा करना सही नहीं होगा।

Exclusive Noida News: नोएडा में सक्रिय है नटवरलाल से भी बड़ा ठग, कंपनियों पर कर लेता है कब्जा

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच
अगली खबर पढ़ें

Wrestling: सरकार ने रैंकिंग सीरीज जाग्रेब ओपन में पहलवानों की भागीदारी को मंजूरी दी

10 19
Wrestling
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jan 2023 06:18 PM
bookmark
Wrestling: नई दिल्ली। सरकार ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट सहित 55 सदस्यीय भारतीय कुश्ती दल को एक से पांच फरवरी के बीच होने वाले जाग्रेब ओपन ग्रांप्री में भाग लेने की मंजूरी दे दी है।

Wrestling

नवनियुक्त निगरानी समिति ने रैंकिंग सीरीज के इस पहले टूर्नामेंट के लिए 12 महिला, 11 ग्रीको रोमन और 13 पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवानों को चुना है। खेल मंत्रालय की विज्ञप्ति के अनुसार इस टीम में ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि कुमार दहिया, अंशु मलिक और दीपक पूनिया भी शामिल हैं। विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस दौरे का पूरा खर्चा सरकार वहन करेगी। खेल मंत्रालय ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ लगाए गए यौन उत्पीड़न के मामलों की जांच के लिए इस सप्ताह के शुरू में पांच सदस्यीय निगरानी समिति का गठन किया था। इस समिति को डब्ल्यूएफआई के रोजमर्रा के काम को देखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिग्गज मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम की अध्यक्षता वाली इस समिति में पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त, पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और मिशन ओलंपिक सेल की सदस्य तृप्ति मुरगुंडे, टॉप्स के पूर्व सीईओ राजगोपालन और भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की पूर्व कार्यकारी निदेशक (खेल) राधिका श्रीमन शामिल हैं। पहलवानों ने हालांकि इस पर निराशा व्यक्त की है कि समिति का गठन करने से पहले उनकी राय नहीं ली गई। पिछले सप्ताह बजरंग, विनेश और रवि दहिया सहित कई पहलवानों ने डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जंतर-मंतर पर तीन दिन का धरना दिया था। पहलवानों ने शरण पर तानाशाही रवैया अपनाने और जूनियर पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था। पहलवानों ने हालांकि उन खिलाड़ियों की पहचान उजागर नहीं की जिनका कथित तौर पर यौन उत्पीड़न किया गया। शरण भाजपा के सांसद भी हैं।

Republic Day Parade : भगवान कृष्ण का ‘विराट स्वरूप’ और कुरुक्षेत्र के दृश्य हरियाणा की झांकी के केंद्र बिंदु रहे

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच