Rampur Bypoll Result 2022: अपने ही गढ़ में हारी SP, BJP के लोधी ने असीम को दी करारी शिकस्त

Azam khan e1717141614966
Uttarpradesh News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Jun 2022 10:46 PM
bookmark

Rampur Bypoll Result 2022: उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट पर बड़ा उलटफेर करते हुए बीजेपी ने समाजवादी पार्टी को हरा दिया है। बीजेपी के प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी ने सपा के असीम रजा को करीब 42,192 वोटों से शिकस्त दी। सपा के लिए अपने गढ़ रामपुर में हारना किसी बड़े झटके से कम नहीं है।

Rampur Bypoll Result 2022

रामपुर से उपचुनाव जीतने वाले बीजेपी उम्मीदवार घनश्याम सिंह लोधी ने जीत के बाद कहा- हम जानते थे कि बीजेपी ही उप चुनाव जीतेगी, क्योंकि हम लोग रामपुर में आम लोगों के बीच पहुंचे थे। वहीं, बसपा प्रत्याशी गुड्डू जमाली ने भी अपनी हार मान ली है। जमाली ने कहा- हमें लग रहा था कि हमें जनता का समर्थन मिल रहा है, लेकिन हकीकत में ऐसा नहीं हो पाया। अब जो भी जीते हैं, उन्हें अपना काम करना चाहिए।

आपको बता दें कि रामपुर की सीट समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां के इस्तीफे से खाली हुई थी। आजम खां ने 2022 विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए लोकसभा से इस्तीफा दे दिया था। वो 2019 में इस सीट से लोकसभा सांसद थे।

बता दें कि रामपुर सीट पर उपचुनाव के लिए 23 जून को वोट डाले गए। यहां करीब 39% मतदान हुआ था। रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां कुल 17,06,590 मतदाता हैं, जिनमें 9,07,093 पुरुष, 7,99,306 महिलाएं और 191 थर्ड जेंडर हैं।

रामपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने आजम खान के करीबी असीम राजा को मैदान में उतारा था। वहीं बीजेपी ने घनश्याम लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया था। बता दें कि घनश्याम लोधी और असीम रजा दोनों ही आजम खान के करीबी रहे हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से दो महीने पहले ही घनश्याम लोधी भाजपा में शामिल हो गए थे।

अगली खबर पढ़ें

Farrukhabad पुलिस पर हत्या का आरोप, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

Picsart 22 06 25 16 21 08 882
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jun 2022 09:59 PM
bookmark
Farrukhabad - उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी एक बार फिर शर्मसार हुई है। प्रदेश के फर्रुखाबाद (Farrukhabad , Uttar Pradesh) जिले में पुलिस के ऊपर 35 वर्षीय युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगा है। दरअसल फर्रुखाबाद जिले में थाना मेरापुर (Merapur, Farrukhabad) के गांव बरहमपुर में गौतम सिंह सिसोदिया नाम के 35 वर्षीय युवक की मृत्यु बीती रात संदिग्ध परिस्थितियों में हो गई। परिजनों ने गौतम सिंह की मौत का जिम्मेदार पुलिस को बताते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने युवक को पकड़ कर उसके साथ मारपीट की और जिसकी वजह से उसकी मृत्यु हो गई और मौत के बाद शव को घर से 100 कदम की दूरी पर फेंक कर भाग गई पुलिस। युवक की मौत की खबर शनिवार को जब मेरापुर थाना अध्यक्ष जगदीश वर्मा को मिली, तो वह अपनी टीम के साथ मौका ए वारदात पर पहुंचे। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जब शव को लेकर पोस्टमार्टम करवाना चाहा, तो परिजनों ने शव देने से इंकार कर दिया और यह मांग करने लगे कि जब तक जिला अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, शव को ले जाने नहीं दिया जाएगा। इस घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद, क्षेत्राधिकारी कायमगंज भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और शव देने से इनकार कर दिया।

मृतक के भाई का बयान -

"भाई नीचे सो रहा था, मैं छत पर सो रहा था। तभी मेरी मां ने बताया कि भाई को पुलिस ने पकड़ लिया है, जिसके बाद में हम पुलिस के पीछे-पीछे गए। पुलिसवालों की संख्या 12 से 14 के बीच थी। ये लोग मेरे भाई के साथ मे मारपीट कर रहे थे। थोड़ी देर बाद में पुलिस भाई को उसी स्थान और छोड़कर चली गई, जब मैंने देखा तो मेरे भाई गौतम की मौत हो चुकी थी। मेरे भाई के तीन बच्चे हैं, जिसमे दो लड़कियां और एक लड़का है।"
इस घटना से जुड़ा पुलिस की तरफ से कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
Noida: परचून की दुकानों पर बिक रहा है गांजा (Hemp), टॉफी (Toffee) में मिलाकर बेचा जा रहा है सूखा नशा (Dry Intoxication) पुलिस का भी संरक्षण
अगली खबर पढ़ें

IPS Transfer- उत्तर प्रदेश में 15 जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए, 15 आईपीएस अफसरों का हुआ तबादला, देखे लिस्ट

Picsart 22 06 25 09 40 51 703
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jun 2022 03:20 PM
bookmark

IPS Transfer- उत्तर प्रदेश सरकार ने देर रात प्रदेश के विभिन्न जिलों के 15 आईपीएस (IPS Transfer) अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी किया। सुल्तानपुर (Sultanpur), सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar), मऊ (Mau), सोनभद्र(Sonbhadra), सीतापुर (Sitapur) जिलों में लंबे समय से तैनात एसपी का ट्रांसफर किया गया। इनकी जगह पर नए अधिकारियों की तैनाती हुई।

देखिए ट्रांसफर (IPS Transfer) की पूरी लिस्ट -

लखनऊ कमिश्नरेट में डीसीपी पश्चिम के पद पर तैनात साल 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी सोमेन वर्मा को सुल्तानपुर जिले का एसपी बनाया गया। जबकि सुल्तानपुर के एसपी विपिन कुमार मिश्रा को डीआईजी पद पर प्रमोशन देकर चित्रकूट धाम ट्रांसफर कर दिया गया।

वाराणसी कमिश्नरेट में अपर पुलिस आयुक्त पद पर तैनात साल 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी, सुभाष चंद्र दुबे को लखनऊ में पुलिस उपमहानिरीक्षक यातायात निदेशालय पद पर तैनात किया गया। बीते दिनों बुलंदशहर एसएसपी से डीआईजी पद पर प्रमोशन हुए संतोष कुमार सिंह को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी के पद पर तैनात किया गया।

44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात सूर्यकांत त्रिपाठी को पदोन्नति देकर वाराणसी ग्रामीण का एसपी बनाया गया। जबकि इनके स्थान पर लंबे समय से प्रतीक्षारत आईपीएस सचिंद्र पटेल को सेनानायक 44वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनाती दी गई।

अयोध्या परिक्षेत्र में तैनात आईजी कविंद्र प्रताप सिंह को पीएसी मुख्यालय लखनऊ में भेजा गया। इनके स्थान पर अमरेंद्र प्रताप सिंह को डीआईजी परिक्षेत्र अयोध्या बनाया गया।

सीतापुर पुलिस उपमहानिरीक्षक पद पर तैनात 2007 के आईपीएस श्री राकेश प्रकाश सिंह को, मिर्जापुर परिक्षेत्र का पुलिस उपमहानिरीक्षक बनाया गया।

लंबे समय से निलंबित चल रहे एडीसी जकी अहमद को बहाली के बाद, अपर पुलिस महानिदेशक पीटीसी सीतापुर में तैनाती दी गई।

President Election: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू ने दाखिल किया नामांकन

लंबे समय से प्रतीक्षारत अपर्णा कुमार को आईजीसीएसई सेंट्रल जोन लखनऊ में तैनात किया गया।