Uttar Pradesh महिला ने कुछ ऐसे उतारा आशिकी का भूत

Uttar Pradesh
Uttar Pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:10 PM
bookmark

Uttar Pradesh: यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ करना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला ने युवक के सिर चढ़ा आशिकी के भूत को उतारने के लिए अपनी चप्प्ल का सहारा लिया। महिला ने युवक की जमकर धुनाई की।

Uttar Pradesh News

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कानपुर देहात के सट्टी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला को टाटा मैजिक में सवार होकर औरैया से राजपुर लौट रही थी। औरैया से पुखरायां के लिए एक युवक वाहन में भी सवार हुआ। रास्ते में युवक ने महिला से छेड़छाड़ शुरू कर दी।

छेड़छाड़ से परेशान महिला ने अपने देवर को फोन कर मामले की जानकारी दी। रात लगभग 12 बजे सट्टी थाने से मात्र 100 मीटर की दूरी पर गुस्साई महिला ने वाहन रुकवा कर युवक को टाटा मैजिक से घसीटकर बाहर निकाल लिया और इसके बाद चप्पलों से सड़क पर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

इस दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए लेकिन सभी तमाशबीन बने। इस बीच युवक मौका पाकर वहां से फरार हो गया। वहीं युवक ने थाने में तस्वीर देखकर महिला व उसके साथी पर मोबाइल और पैसे लूटने का आरोप लगाया है। युवक का कहना है कि महिला ने झूठे आरोप लगाकर उसे पीटा था।

सट्टी थाना प्रभारी आदेश चंद्र ने बताया कि सूचना पर पुलिस को मौके पर भेजा गया था लेकिन तब तक युवक जा चुका था. महिला भी चली गई थी. युवक की तहरीर पर जांच की जा रही है. दोषियों पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Uttar Pradesh News: सुहागरात पर पति करता रहा इंतजार, दुल्हन हो गई फरार

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Uttar Pradesh News: सुहागरात पर पति करता रहा इंतजार, दुल्हन हो गई फरार

10 2
uttar pradesh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:23 PM
bookmark

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के वृंदावन में वैवाहिक जीवन की शुरुआत करने के लिए एक शख्स ने शादी में लाखों रुपए खर्च कर दिए। युवक की उम्मीदों पर उस समय पानी फिर गया जब दुल्हन घर से फरार हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, शादी के अगले ही दिन दुल्हन घर के कीमती सामान लेकर फरार हो गई। मामला वृंदावन कोतवाली के गौशाला नगर क्षेत्र का है। घटना के संबंध में पीड़ित संतोष कुमार भगत ने नई नवेली दुल्हन समेत तीन नामजद लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है।

Uttar Pradesh News

पीड़ित संतोष कुमार भगत के अनुसार, दो नामजद पड़ोसियों ने उसका विवाह 15 नवंबर को अलीगढ़ निवासी एक युवती से कराया था। साथ ही उसे बहला-फुसलाकर शादी कराने के बदले में उससे एक लाख रुपए भी ले लिए थे।

शादी के बाद लड़की घर आई। नई नवेली दुल्हन अगले दिन रात करीब 11 बजे तक घर पर ही थी लेकिन 17 नवंबर को सुबह करीब 6:30 बजे जागने पर उसने देखा तो वह घर से गायब थी। जब उसने घर में जानकारी की तो पता चला कि वह घर में रखे करीब दो लाख रुपए कीमत के सोने चांदी के जेवर भी अपने साथ ले गई है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर एक को हिरासत में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

नए जीवन की शुरुआत होने से पहले ही संतोष भगत के सारे सपने चकनाचूर हो गए। पीड़ित का कहना है कि वह पड़ोसियों के कहने पर शादी में लाखों रुपये भी खर्च किए। लड़की को भी कीमती जेवरात दिए गए लेकिन वह मौका पाते ही अलगे ही दिन फरार हो गई।

Mumbai News: कर्नाक पुल को ढहाने के लिए 27 घंटे तक बाधित रहेगा रेलवे मार्ग

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Meerut News : गाजियाबाद के बाद मेरठ में स्थापित स्पेशल स्टील स्पैन

WhatsApp Image 2022 11 18 at 5.19.01 PM 1
Special steel span established in Meerut after Ghaziabad
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Nov 2022 04:57 PM
bookmark
Meerut News : मेरठ। आरआरटीएस कॉरिडोर पर गाजियाबाद के बाद अब मेरठ में भी स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित करने की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। मेरठ साउथ स्टेशन से मेरठ की दिशा में कुछ दूरी पर दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे (डीएमई) को पार करने के लिए एनसीआरटीसी 400 टन का स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित कर रहा है। इस स्पेशल स्टील स्पैन को चरणों में स्थापित किया जा रहा है, जिसमें से पहला चरण कल रात को पूर्ण कर लिया गया है। इसके अंतर्गत, स्पेशल स्टील स्पैन का आधा भाग दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेसवे के ऊपर स्थापित कर दिया गया है। इस स्पेशल स्टील स्पैन की लंबाई लगभग 50 मीटर और चौड़ाई लगभग 11 मीटर है। इसे दिल्ली-मेरठ रोड पर बनाए गए दो पोर्टल पिलर्स पर स्थापित किया जा रहा है। ये दोनों पोर्टल पिलर्स दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के दोनों ओर निर्मित किए गए हैं। इस प्रक्रिया में बड़ी क्रेनों की मदद से टेंडम लिफ्टिंग प्रक्रिया के तहत 400 टन के भारी भरकम स्पेशल स्टील स्पैन के चार समानान्तर हिस्सों को लगभग 21 मीटर की ऊंचाई पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर स्थापित किया जाएगा। मेरठ साउथ स्टेशन से मेरठ की दिशा में आगे बढ्ने पर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मेरठ रोड को पार कर रहा है। इसी जगह से आरआरटीएस कॉरिडोर दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर से गुजऱ रहा है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे के ऊपर स्पेशल स्टील स्पैन स्थापित करने के लिए यहाँ पिलर्स की ऊंचाई भी बढ़ाई गई है, ताकि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर वाहनो के आवागमन में किसी प्रकार की बाधा ना आए। कल रात में सम्पन्न की गयी प्रक्रिया के लिए दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से हरिद्वार की ओर जाने वाले ट्रैफिक को यातायात विभाग तथा भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण के सहयोग यातायात डायवर्ट किया गया। इस बीच इस क्षेत्र में वाहनों का प्रवाह सामान्य बना रहा।