Ghaziabad News ; अनिस्तारित शिकायतों व अवैध निर्माण पर डीएम ने जताई नाराजगी
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 01:55 AM
आलोक यात्रीगाजियाबाद। जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरतने व महानगर में बढ़ते अवैध निर्माण के प्रति जीडीए अभियंताओं व अधिकारियों के आंख मूंद लेने पर जिलाधिकारी एवं प्राधिकरण उपाध्यक्ष आर. के. सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को जीडीए को मिली जन शिकायतों के निस्तारण कि वह स्वयं समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष श्री सिंह के कड़े तेवरों के चलते उन विभागों में हड़कंप मचा है जहां लंबे समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ है। जोन 3 और जोन 6 में चल रहे अवैध निर्माणों के प्रति प्रभारियों से नाराजगी जताते हुए श्री सिंह ने हिदायत दी है कि अवैध निर्माण के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने वालों को कठोर दंड भुगतना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि जीडीए के शिकायत प्रकोष्ठ में जन सामान्य अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतों का निस्तारण विभिन्न विभाग के मुखियाओं द्वारा किया जाता है। मंगलवार को जीडीए में जन सुनवाई के तहत जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष आर. के. सिंह के समक्ष कई ऐसे प्रकरण आए जो जीडीए में लंबे समय से अनिस्तारित चल रहे हैं। बुधवार को जारी जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष के समीक्षा आदेश के बाद से जीडीए के अधिकांश विभागों में हड़कंप मचा है। बीते 8 माह में जीडीए को विभिन्न स्तर पर कुल 10064 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिनमें से 8993 का ही निस्तारण हो सका है। एक हजार से अधिक शिकायतें अभी भी अनिस्तारित हैं।
सूत्रों का कहना है कि सर्वाधिक 328 शिकायतें प्रवर्तन खंड जोन 7 में लंबित हैं। उसके बाद प्रवर्तन खंड जोन 6 में भी अनिस्तारित शिकायतों की संख्या 168 है। अभियंत्रण विभाग के जोन 3 में 146 शिकायतें निस्तारित होनी शेष हैं। प्रवर्तन खंड जोन 4 में अनिस्तारित शिकायतों की संख्या 93, उद्यान विभाग में 92, प्रवर्तन खंड जोन 6 में 75, प्रवर्तन खंड जोन 8 में 56 व जोन 1 व 2 में 41 शिकायतों का निस्तारण होना शेष है।
जानकारी में आया है कि जोन 3 में अनधिकृत निर्माण पर श्री सिंह ने सख्त ऐतराज जताते हुए सभी अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद करने के आदेश दिए हैं। संबंधित अवर अभियंता व जोन प्रभारी से सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि गरीब के छज्जे या खिड़की के बजाए निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त करने पर ध्यान दें। ऐसे कई निर्माणों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे निर्माणों की नींव की ईंट चाहिए। इसमें भले ही 10 दिन लगें या महीना। जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष के इन तेवरों की गाज गुरुवार की समीक्षा बैठक में किस-किस पर गिरती है इस पर पूरे प्राधिकरण की नजर टिकी है।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
02 Dec 2025 01:55 AM
आलोक यात्रीगाजियाबाद। जन शिकायतों के निस्तारण में कोताही बरतने व महानगर में बढ़ते अवैध निर्माण के प्रति जीडीए अभियंताओं व अधिकारियों के आंख मूंद लेने पर जिलाधिकारी एवं प्राधिकरण उपाध्यक्ष आर. के. सिंह ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। गुरुवार को जीडीए को मिली जन शिकायतों के निस्तारण कि वह स्वयं समीक्षा करेंगे। जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष श्री सिंह के कड़े तेवरों के चलते उन विभागों में हड़कंप मचा है जहां लंबे समय से शिकायतों का निस्तारण नहीं हुआ है। जोन 3 और जोन 6 में चल रहे अवैध निर्माणों के प्रति प्रभारियों से नाराजगी जताते हुए श्री सिंह ने हिदायत दी है कि अवैध निर्माण के खिलाफ ठोस कार्रवाई न करने वालों को कठोर दंड भुगतना पड़ सकता है।
गौरतलब है कि जीडीए के शिकायत प्रकोष्ठ में जन सामान्य अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। शिकायतों का निस्तारण विभिन्न विभाग के मुखियाओं द्वारा किया जाता है। मंगलवार को जीडीए में जन सुनवाई के तहत जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष आर. के. सिंह के समक्ष कई ऐसे प्रकरण आए जो जीडीए में लंबे समय से अनिस्तारित चल रहे हैं। बुधवार को जारी जिलाधिकारी एवं उपाध्यक्ष के समीक्षा आदेश के बाद से जीडीए के अधिकांश विभागों में हड़कंप मचा है। बीते 8 माह में जीडीए को विभिन्न स्तर पर कुल 10064 शिकायतें प्राप्त हुई थीं। जिनमें से 8993 का ही निस्तारण हो सका है। एक हजार से अधिक शिकायतें अभी भी अनिस्तारित हैं।
सूत्रों का कहना है कि सर्वाधिक 328 शिकायतें प्रवर्तन खंड जोन 7 में लंबित हैं। उसके बाद प्रवर्तन खंड जोन 6 में भी अनिस्तारित शिकायतों की संख्या 168 है। अभियंत्रण विभाग के जोन 3 में 146 शिकायतें निस्तारित होनी शेष हैं। प्रवर्तन खंड जोन 4 में अनिस्तारित शिकायतों की संख्या 93, उद्यान विभाग में 92, प्रवर्तन खंड जोन 6 में 75, प्रवर्तन खंड जोन 8 में 56 व जोन 1 व 2 में 41 शिकायतों का निस्तारण होना शेष है।
जानकारी में आया है कि जोन 3 में अनधिकृत निर्माण पर श्री सिंह ने सख्त ऐतराज जताते हुए सभी अवैध निर्माणों को नेस्तनाबूद करने के आदेश दिए हैं। संबंधित अवर अभियंता व जोन प्रभारी से सख्त लहजे में उन्होंने कहा कि गरीब के छज्जे या खिड़की के बजाए निर्माणाधीन बहुमंजिला इमारतों को ध्वस्त करने पर ध्यान दें। ऐसे कई निर्माणों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसे निर्माणों की नींव की ईंट चाहिए। इसमें भले ही 10 दिन लगें या महीना। जिलाधिकारी व उपाध्यक्ष के इन तेवरों की गाज गुरुवार की समीक्षा बैठक में किस-किस पर गिरती है इस पर पूरे प्राधिकरण की नजर टिकी है।
Levana Hotel- लखनऊ का लेवाना होटल भीषण अग्निकांड के बाद किया गया सील
भारत
चेतना मंच
07 Sep 2022 09:03 PM
Lucknow- प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लक्जरी होटल लेवाना (Levana Hotel) में 5 सितंबर, सोमवार को भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई थी, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। लेवाना में हुए इस भीषण अग्निकांड के दो दिन बाद अब प्रशासन काफी एक्टिव हुआ है, और इस हादसे की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
लखनऊ प्राधिकरण (LDA) की टीम ने आज घटनास्थल का दौरा किया, होटल लेवाना (Levana Hotel) को सील कर दिया। 5 सितंबर को होटल लेवाना में हुए भीषण अग्निकांड के बाद मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। साथ ही, आदेश में लेवाना होटल (Levana Hotel) को सील करने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। आज होटल लेवाना को सील कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दे होटल लेवाना पर अवैध निर्माण का भी आरोप है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस पर बुलडोजर भी चल सकता है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1996 में भवन के मालिकों से कहा गया था कि इस बिल्डिंग का स्वरूप बदलकर आवासीय कर लें। नहीं तो सरकारी आदेश के अनुसार, उचित धनराशि जमा कर कुछ हिस्से का भू उपयोग कार्यालय में बदलवा लें। माना जाता है कि इसी के बाद मालिकों की तरफ से ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) का नक्शा प्रस्तुत करते हुए आवेदन किया गया था। जिसे बाद में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करा इसे होटल में बदल दिया गया। ये होटल बीते 5 वर्षों से चल रहा है।
Lucknow- प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में स्थित लक्जरी होटल लेवाना (Levana Hotel) में 5 सितंबर, सोमवार को भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 4 लोगों की जान चली गई थी, जबकि लगभग डेढ़ दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। लेवाना में हुए इस भीषण अग्निकांड के दो दिन बाद अब प्रशासन काफी एक्टिव हुआ है, और इस हादसे की जड़ तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है।
लखनऊ प्राधिकरण (LDA) की टीम ने आज घटनास्थल का दौरा किया, होटल लेवाना (Levana Hotel) को सील कर दिया। 5 सितंबर को होटल लेवाना में हुए भीषण अग्निकांड के बाद मंडलायुक्त ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को अवैध होटलों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश दिए थे। साथ ही, आदेश में लेवाना होटल (Levana Hotel) को सील करने और नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश भी दिए थे। आज होटल लेवाना को सील कर दिया गया है।
जानकारी के लिए बता दे होटल लेवाना पर अवैध निर्माण का भी आरोप है। ऐसे में ये उम्मीद जताई जा रही है कि बहुत जल्द इस पर बुलडोजर भी चल सकता है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 1996 में भवन के मालिकों से कहा गया था कि इस बिल्डिंग का स्वरूप बदलकर आवासीय कर लें। नहीं तो सरकारी आदेश के अनुसार, उचित धनराशि जमा कर कुछ हिस्से का भू उपयोग कार्यालय में बदलवा लें। माना जाता है कि इसी के बाद मालिकों की तरफ से ग्रुप हाउसिंग (Group Housing) का नक्शा प्रस्तुत करते हुए आवेदन किया गया था। जिसे बाद में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण करा इसे होटल में बदल दिया गया। ये होटल बीते 5 वर्षों से चल रहा है।
Ghaziabad News : सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटसूशंस में पूल कैंम्पस प्लेसमेंट का आयोजन
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 09:44 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटसूशंस द्वारा पूल कैंम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। पूल कैम्पस प्लेसमेंट में रेडिएंट एप्लायसेंज एण्ड इलेक्ट्रोनिक्सए बजाज मोटर्स व संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसी बडी कंपनियों ने भाग लिया। संस्थान के सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा व प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश व दिल्ली के 300 से अधिक डिप्लोमा व आईटीआई छात्रों-छात्राओं ने भाग लिया। तीन राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद 60 छात्र.छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्र.छात्राओं को संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवालए उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉण् राकेश शर्मा ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।
भारत
चेतना मंच
01 Dec 2025 09:44 PM
Ghaziabad : गाजियाबादः डासना स्थित सुंदरदीप ग्रुप ऑफ इंस्टीटसूशंस द्वारा पूल कैंम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। पूल कैम्पस प्लेसमेंट में रेडिएंट एप्लायसेंज एण्ड इलेक्ट्रोनिक्सए बजाज मोटर्स व संधार टेक्नोलॉजीज लिमिटेड जैसी बडी कंपनियों ने भाग लिया। संस्थान के सीनियर मैनेजर अखिलेश वर्मा व प्लेसमेंट हेड अमित भारद्वाज ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखण्ड, राजस्थान, मध्य प्रदेश व दिल्ली के 300 से अधिक डिप्लोमा व आईटीआई छात्रों-छात्राओं ने भाग लिया। तीन राउंड की चयन प्रक्रिया के बाद 60 छात्र.छात्राओं का चयन किया गया। चयनित छात्र.छात्राओं को संस्थान के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवालए उपाध्यक्ष अखिल अग्रवाल व शैक्षणिक अध्यक्ष डॉण् राकेश शर्मा ने बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।