Site icon चेतना मंच

Apple के इस प्रोडक्ट ने कर दिया कमाल, वक्त रहते बचा ली इंसान और बेजुबान की जान

Apple Products

Apple Products

Apple Products : दुनियाभर में Apple के प्रोडेक्ट को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, एप्पल के कुछ प्रोडेक्ट ऐसे है जो काफी मजेदार है। भारत में एप्पल का IPhone और स्मार्ट वॉच ज्यादा पसंद की जाती है। लेकिन एप्पल के प्रोडक्ट में कई लाइफ सेविंग फीचर होते हैं, जो किसी की जान बचाने में मददगार है।कुछ इसी तरह  Apple के एक स्पीकर ने  कमाल कर दिया है, उसने समय पर अलर्ट करके एक परिवार और बेजुबान जानवर की जान बचा ली। आइए जानते है कौन सा है वो स्पीकर और क्या है इसकी खसियात?

Apple Products

एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में Apple HomePod ने घर में रहने वाले परिवार और पालतु कुत्ते को आग में जलने से बचाया है। दरअसल, Apple HomePod ने घर में आग लगने का अलर्ट जारी किया, उसके बाद घर में मौजूद लोगों और पालतू कुत्ते का रेस्क्यू जल्द ही कर लिया गया।

फायर डिपार्टमेंट को मिलेगा अलर्ट

इस मामले में कोलोराडो स्प्रिंग फायर डिपार्टमेंट (CSFD) को 26 जून को एक इमरजेंसी कॉल आई थी। यह कॉल करीब सुबह 4:43 बजे रिसीव हुई। जब फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि घर में आग लगने शुरू हो गई थी, और इसकी शुरूआत किचन से हुई।

Homepod ने वक्त रहते किया अलर्ट

इसके बाद घर के मालिक ने बताया कि कैसे उनके Homepod ने फायर डिपार्टमेंट को अलर्ट भेजने में मदद की और घर में आग लगने से बचा लिया। इस मामले में फेसुबक पर CSFD के पोस्ट के हवाले से बताया कि पालतू कुत्ता स्टोव के पास रखे बॉक्स से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी स्टोव चालू हो गया और आग लगाना शुरू हो गई थी।

स्मोक अलार्म साउंड को डिटेक्ट करता है

इसके बाद HomePod ने घर के मालिक को इस आग के बारे में अलर्ट कर दिया। इसमें स्मोक अलार्म साउंड को डिटेक्ट करने का फीचर दिया गया है। जो कनेक्टेड डिवाइस को ये अलर्ट भेजा जाता है।

कब लॉन्च हुआ था Homepod?

आपको बता दें कि Apple ने फर्स्ट जनरेशन HomePod का ऐलान 5 जून 2017 में किया था। यह अनाउंसमेंट Apple Worldwide Developers Conference के दौरान किया था। इसके बाद फाइनल रिलीज 9 फरवरी 2018 यह लॉन्च हुआ। वहीं 18 जनवरी 2023 में HomePod का Second-Generation भी लॉन्च कर दिया गया।

Homepod फीचर्स

बात करें HomePod के फीचर्स की तो इसके सेकेंड जनरेशन HomePod में थोड़ा बदलाव किया गया है। सेकेंड जनरेशन HomePod में साउंड क्वालिटी बेहतर है और कॉम्पैक्ट डिजाइन किया गया है। यह Apple के S7 चिपसेट पर काम करता है। इसमें अल्ट्रा वाइडबैंड सपोर्ट के लिए Apple U1 chip दिया है। इसी के साथ कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 4 और Bluetooth 5 का सपोर्ट दिया है।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लिए रोड शो, उत्तर प्रदेश के बाजार पर दुनिया की नजर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version