Tuesday, 8 October 2024

Elon Musk का X हुआ डाउन, आखिर क्यों बार-बार हो रहा है ऐसा?

Elon Musk  X Down:  Elon Musk का X प्लेटफॉर्म के डाउन होने की खबर सामने आई है, जिसकी वजह से…

Elon Musk का X  हुआ डाउन, आखिर क्यों बार-बार हो रहा है ऐसा?

Elon Musk  X Down:  Elon Musk का X प्लेटफॉर्म के डाउन होने की खबर सामने आई है, जिसकी वजह से दुनियाभर में मौजूद X यूजर्स को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। कहा जा रहा है एलन मस्क के चीन दौरे से वापसी के बीच उनकी माइक्रोब्लॉगिंग साइट X में दिक्कत आई है।

Elon Musk  X  Down

आपको बता दें कि भारत में भी इसका असर देखा गया है, यहां भी लोगों को एक्स का इस्तेमाल करने में काफी पारेशानी हुई। वेब और ऐप दोनों मोड में एक्स की सर्विस ठप हो गई है। इस बात की जानकारी डाउन डिटेक्टर ने भी दी है, जो अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और अन्य वेबसाइट के डाउन होने के बारें में बताते रहते है।

क्यों डाउन हो रहा है X?

दरअसल वेबसाइट्स और ऐप्स की एक्टिविटी पर नजर रखने वाले पोर्टल डाउन डिटेक्टर पर कई यूजर्स ने एक्स के ठप होने की शिकायत की। डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, भारतीय समयानुसार दोपहर करीब 1:12 बजे X ने सही से काम करना बंद कर दिया था। X के बारें में डाउन डिटेक्टर से पता चला कि सबसे ज्यादा परेशानी एक्स ऐप यूजर्स को हुई।

वेब और ऐप दोनों जगह एक्स डाउन

बता दें कि एक्स पर कई चीजें काम नहीं कर रही हैं। करीब 50 फीसदी यूजर्स का इसके बारें में कहना है कि वेब पर एक्स का इस्तेमाल करने में समस्या हो रही है। वहीं, 47 फीसदी यूजर्स ने कहा कि एक्स ऐप पर पोस्ट देखने में परेशानी हो रही है। भारत में दोपहर लगभग 1:12 बजे एक्स में समस्या देखी गई। वहीं, दुनिया भर में करीब 1:15 बजे लोगों को एक्स की खराबी के बारें में पता चला।

X Down Down Detector

Elon Musk  X  Down

कई यूजर्स को स्क्रीन पर नजर आया ये मैसेज

मिली जानकारी के अनुसार X प्लेटफॉर्म पर जब यूजर्स ने लॉगइन या फिर ऐप को ओपेन किया, तो उन्हें स्क्रीन पर Something Went Wrong नजर आ रहा था। इसके अलावा कुछ यूजर्स को Try Reloading का भी मैसेज दिखा। हालांकि कंपनी ने खबर लिखे जाने तक कोई ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की और ना ही अभी तक इस आउटेज की वजह का पता चला।

एक महीने में दूसरी बार डाउन हुआ X प्लेटफॉर्म

यह पहली बार नहीं है जब X प्लेटफॉर्म डाउन हुआ है, इस महीने X प्ले दूसरी बार डाउन हुआ है। कई भारतीय यूजर्स ने शिकायत की थी कि वे इस प्लेटफॉर्म की सर्विस को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं। कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी। Elon Musk  X  Down

सोशल मीडिया पर उम्र छुपा कर युवक को फंसाया, पोल खुलने पर हुआ ये हाल

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post1