Mobile Cover is Danger : कुछ लोगों को अपने फोन कवर के पीछे नोट या कोई कागज और पैसे तक रखने की आदत होती है। लेकिन क्या आप जानते है, ये आदत आपकी जान का खतरा भी बन सकती है। दरअसल एक रिपोर्ट के मुताबिक फोन कवर के पीछे कुछ भी रखना फोन ब्लास्ट करा सकता है। आइए डिटेल में जानते है ये खतरनाक हादसा कैसे हो सकता है।
फोन में रखी ये चीजें हैं जानलेवा
आपको बता दें अगर आप भी अपने फोन कवर के पिछे कई मैट्रो कार्ड, पर्ची नोट या चाबी रखते है, तो ऐसे करना से बचें। क्योंकि आपकी ऐसी आदत आपको खतरे में डाल सकती है।
फोन के बैक कवर में नोट या कागज से फोन होता है गर्म
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वैसे तो फोन में ब्लास्ट होने के पीछे कई कारण हो सकते है, लेकिन कभी-कभी बैक कवर में नोट या कागज का रखना से भी ब्लास्ट हो सकता है। इसके अलावा अगर आपका फोन कवर मोटा भी होता है तो उससे भी दिक्कत हो सकती है। आपने नोटिस किया होगा कि जब भी आप फोन को चार्ज पर लगाते हैं, गेम खेलते हैं या कैमरा का यूज करते है, तो फोन गर्म हो जाता है।
Mobile Cover is Danger
इसके पीछे बैक कवर में कागज होना या बैक कवर मोटे होने के कारण हो सकता है। दरअसल फोन कवर के पिछे कागज या नोट रखे होने के वजह से फोन में हवा पास होने की जगह नहीं बचती है। जिसके कारण फोन गर्म हो जाता है। कई बार आप फोन के कवर में कागज या नोट रखते हैं तो वायरलेस चार्जिंग में भी दिक्कत आने लगती है। अगर आप चार्जिंग के दैरान फोन का ज्यादा यूज करते है, तो इससे फोन गर्म हो सकता है और ब्लास्ट जैसी समस्या का खतरा हो जाता है।
बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान
अगर आपको इस समस्या से बचना है, तो सबसे बैक कवर में कुछ बदलाव करें। आप चाहें तो पतला, ट्रांसपेरेंट कवर लगा सकते है। जिससे वायरलेस चार्जिंग में भी दिक्कत ना आए। बैक कवर में कोई भी कागज या चाबी जैसी चीजें रखने से बचे। अगर आपके फोन में बैक कवर मोटा रखा है तो, आप फोन में चार्ज करते टाइम गेम, फोटो-वीडियोग्राफी जैसी चीजे न करें। कवर को हटाकर ही इस्तेमाल करें। क्योंकि ऐसा करने से फोन हीट होने लगता है और फटने का खतरा बन जाता है। Mobile Cover is Danger
इस तरह लॉक कर सकते हैं गूगल क्रोम की हिस्ट्री, करें ये काम
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।