Site icon चेतना मंच

क्या स्मार्टफोन की भी होती है एक्सपायरी डेट, इन तरीकों से लगाए पता?

Mobile Expiry Date

Mobile Expiry Date

Mobile Expiry Date :  हम कोई भी खाने-पीने की चीजें, दवाइयां खरीदते है तो उससे पहले उसकी एक्सपायरी डेट चेक करके लेते है। ताकि इसके कारण हमारी हेल्थ पर कोई बूरा असर न पड़े। लेकिन क्या आपने सोचा है कि जिस फोन के बिना आप रह नहीं पाते और घंटो बैठकर वीडियो, फोटो- शेयर करते रहते है। क्या उसकी भी कोई Expiry Date हो सकती है?

दरअसल एक्सपायर होने के बाद गैजेट्स का इस्तेमाल भी दवाइयों, खाने-पीने की चीजों और सिलेंडर की तरह जोखिमभरा हो सकता है। इसलिए अपने मोबाइल की एक्सपायरी डेट जानना हर शख्स के लिए जरूरी होता है। आइए जानते हैं…

मोबाइल फोन भी होता है एक्सपायर?

आपको बता दें फोन की एक्सपायरी डेट उसकी Manufacturing से ही स्टार्ट शुरू हो जाती है, इसके आपके फोन खरीदने के समय से कोई लेना-देना नहीं होता। अलग-अलग कंपनी के स्मार्टफोन की उम्र अलग-अलग होती है। मोबाइल की एक्सपायरी डेट भी मैन्युफैक्चरिंग डेट पर निर्भर करती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक औसतन मोबाइल की उम्र करीब ढाई साल होती है। कुछ की उम्र इससे कम भी हो सकती है। बड़े या छोटे ब्रांड के अनुसार भी मोबाइल की उम्र कम ज्यादा हो सकती है।

जैसे एप्पल का फोन 4 से 8 साल तक के लिए इस्तेमाल कर सकते है। सैमसंग के फोन की उम्र 3 से 6 साल होती है। बता दें कि कंपनियां एक निश्चित समय तक ही फोन का अपडेट देती है, उसके बाद वह अपडेट देना बंद कर देती है। फिर इसके बाद फोन का इस्तेमाल करना आपकी जिम्मेदारी होगी। क्योंकि अगर आपको फोन अपडेट नहीं होगा तो इससे आपको कई खतरे हो सकते है। अगर आप रिस्क लेने के लिए तैयार हैं तो बिना अपडेट के फोन इस्तेमाल कर सकते हैं।

फोन की एक्सपायरी डेट का ऐसे पता लगाएं

अब आप यह सोच रहे होंगे आखिर इस स्मार्टफोन की एक्सपायरी डेट का पता कैसे चलेगा। दरअसल एक्सपायरी डेट के बारे में जानने के लिए उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट का पता होने बेहद जरूरी है। इसके लिए फोन का बॉक्स चैक करें। फोन के बॉक्स पर ही मैन्युफक्चरिंग डेट दी गई होती है। अगर किसी कारण से बॉक्स इधर उधर हो गया तो चिंता न करें। फोन की सेटिंग या अबाउट में इस डेट को बारे में जान सकते हैं। मोबाइल के सीरियल नंबर से भी मैन्युफैक्चरिंग डेट का पता चल जाता है। कई कंपनियां इस नंबर में मैन्युफैक्चरिंग डेट छिपा देती हैं। स्पेशल डायल कोड और बूट लॉगिन्ग मैन्यु का इस्तेमाल करके भी मैन्युफक्चरिंग डेट का पता लगा सकते हैं। फोन कंपनी की वेबसाइट पर भी मॉडल देखकर एक्सपायरी डेट जान सकते हैं। Mobile Expiry Date

नोएडा के ईएसआई अस्पताल में इलाज न मिलने पर परिजनों का हंगामा, पुलिस ने उठाया ये कदम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version