Site icon चेतना मंच

क्या इंडिया में बैन हो जाएगा टेलीग्राम? CEO की गिरफ्तारी के बाद हो सकती है बड़ी जांच

Telegram

Telegram

Telegram : अगर आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल खबर है कि जल्द हो सकता है टेलीग्राम को भारत में बैन कर दिया जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे। आखिर ऐसा क्या है जो टेलीग्राम को लेकर भारत सख्त इतनी सख्ती बरतने वाली है। दरअसल हाल ही में फ्रांस ने पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को गिरफ्तार किया है।

इसके बाद दुनियाभर में तहलका मचा हुआ है। रूस में जन्मे डुरोव पर फ्रांसीसी सरकार ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जो अगर साबित हो गए तो 20 साल की जेल भी हो सकती है। ऐसे में भारत सरकार भी टेलीग्राम के खिलाफ एक्शन मोड में आ गई है। केंद्र सरकार डुरोव के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के खिलाफ कदम उठाने की तैयारी कर रही है।

क्या है पूरा मामला Telegram

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी (आईटी) मिनिस्ट्री टेलीग्राम के जरिए होने वाली अलग-अलग गैरकानूनी गतिविधियों जैसे मादक पदार्थों की तस्करी, मनी लॉन्ड्रिंग, और पीडोफिलिक कंटेंट आदि पर एक रिपोर्ट तैयार कर मिनिस्ट्री को भेजेगी। क्योंकि विभिन्न अवैध एक्टिविटी को लेकर टेलीग्राम पर मिनिस्ट्री की नजर बनी हुई है।

टेलीग्राम को लेकर भारत सरकार सख्त

गैरकानूनी गतिविधियों के मद्देनजर यह निर्णय सरकार ने लिया है। इसके खिलाफ बड़ी तादाद में शिकायतें भी मिली हैं, जबकि देश में दर्ज तमाम मामलों में इसके इस्तेमाल का आंकड़ा पहले से मौजूद है। जिसमें ऑनलाइन गैंबलिंग और साइबर क्राइम भी शामिल है। वहीं होम मिनिस्ट्री ने कई गैरकानूनी गतिविधियों को लेकर मिनिस्ट्री से इस ऐप को लेकर राय मांगी है, जिन पर होने वाली बैठक के बाद उन्हें भेज दिया जाएगा।

फ्रांस में सीईओ की गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार टेलीग्राम को बैन करने का विचार 5 साल पहले भी किया गया था। लेकिन अब उचित नतीजों के आधार पर यह कदम भी उठाया जा सकता है। टेलीग्राम के 39 वर्षीय फाउंडर और चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) पावेल डुरोव को ऐप की मॉडरेशन पॉलिसी को लेकर 24 अगस्त को पेरिस में गिरफ्तार किए गए है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ऐप पर क्रिमिनल एक्टिविटी को रोकने में नाकाम रहने की वजह से उन्हें हिरासत में लिया है।

कड़ा कदम उठाएगी भारत सरकार

दरअसल टेलीग्राम समेत कुछ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म बीते कुछ सालों में क्रिमिनल एक्टिविटी को बढ़ावा देने का काम कर रहे है। इनके जरिए हुए साइबर क्राइम और गैरकानूनी ऑनलाइन गैंबलिंग के चलते भारतीयों को करोड़ों रुपये नुकसान भी हुआ है।

टेलीग्राम पर बिके NEET पेपर

बता दें कि टेलीग्राम हाल ही में UGC-NEET विवाद को लेकर खबरों में था। मेडिकल एंटरेंस एग्जाम का क्वेश्चन पेपर इस ऐप के जरिए लीक हुआ था और कथित तौर पर टेलीग्राम पर बड़े पैमाने पर शेयर किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म पर पेपर 5,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच बेचा जा रहा था। आई4सी और आईटी मिनिस्ट्री जिन उल्लंघनों की जांच कर रहे हैं, वे इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) नियमों से संबंधित नहीं हैं। इसी कारण भारत सरकार की नजर टेलीग्राम पर बनी हुई है, हो सकता है आने वाले समय में इस एप को बंद कर दिया जाए। Telegram

दिल्ली मेट्रो की इस सर्विस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़े कमाल की है

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version