Site icon चेतना मंच

जानें, कैसे वॉट्सऐप से ऑनलाइन खरीद सकते है FasTag…

FasTag

FasTag

FasTag Process: पेटीएम पेमेंट बैंक (Paytm Payment Bank)  पर आरबीआई की रोक FasTag लेना एक बड़ी दिक्कत हो गई है, लेकिन क्या आपको पता है कि आप फास्टैग (FasTag) को ऑनलाइन वॉट्सऐप (Online Whatsapp) की मदद से भी खरीद सकते है। यह प्रॉसेस बेहद आसान है। इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा। इसके फास्टैग (FasTag) आपके बताए गए पते पर पहुंच जाएगा, जिसे आप अपने वाहन पर लगाकर बिना की समस्या के आपने सफर को कर पाएंगे।

क्या होता है फास्टैग

आपको बता दे कि FASTag एक टूल है, जो आपको प्रीपेड अकाउंट से लिंक रहता है। इसमें रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन (RFID) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है। यह आपके व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है, जिससे टोल पर ऑनलाइन पैसे का लेनदेन हो जाता है। यह टोल चार्ज को ऑटोमेटक तरीके से काटता है। इससे टोल पर आपका समय बर्बाद नहीं होता है। FASTag 5 साल के लिए वैध होता है। फास्टैग खरीदने के बाद वक्त-वक्त पर इसे रिचार्ज कराना होता है।

FasTag Process

कैसे वॉट्सऐप से लें सकते है फास्टैग?

आप ICICI बैंक के इनोवेटिव WhatsApp बैंकिंग के जरिए फास्टैग के लिए ऑनलाइन Apply करना होगा।

सबसे पहले आपको ‘8640086400’ नंबर को कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करना होगा।

इसके बाद 8640086400 वॉट्सऐप नंबर पर ‘Hi’ लिखकर भेजना होगा।

इसके बाद आपको कई ऑप्शन मिलेंगे।

आईसीआईसीआई फास्टैग सेवाओं के लिए ‘3’ टाइप करें

नए टैग के लिए अनुरोध बढ़ाने के लिए फिर से ‘3’ टाइप करें

आपको ICICI बैंक के FASTag एप्लिकेशन पेज का एक लिंक मिलेगा।

इसके बाद जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी और डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होगा।

एक बार पेमेंट होने के बाद आपके पते पर FASTag आ जाएगा। FasTag Process

भाजपा का बड़ा दांव, क्रिकेटर मोहम्मद शमी को लोकसभा का टिकट

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version