Samsung AI Washing Machine: सैमसंग ने भारत में वॉशिंग मशीन की अपनी नई एआई इकोबबल सीरीज को लॉन्च किया है। यह वॉशिंग मशीन की नई सीरीज 11 कीलो सेगमेंट की सबसे पहली मशीन है, जो AI Wash, Auto Dispense और Q-Drive जैसे एडवांस फीचर के साथ आ रही है। अब इस वॉशिंग मशीन की मदद से लोग कपड़ो को और आसान तरीके से धो पाएंगे। क्योंकि यह वॉशिंग मशीन लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस हैं। आइए जानते है इस वॉशिंग मशीन की खसियात और फीचर के बारें में…
वॉशिंग मशीन की कीमत
पहले बात करते है इन वॉशिंग मशीन की कीमत के बारें में। सैमसंग की नई ईकोबबल वॉशिंग मशीनों की शुरूआती कीमत 67,990 रुपये रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते है तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट, सैमसंग शॉप ऐप और सैमसंग के रिटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं। सबसे बड़ी बात कपंनी इन नए मॉडलों पर 20 साल की वारंटी भी दे रही है।
वॉशिंग मशीन से जुड़े खास फीचर्स
आपको बता दें कि इन वॉशिंग मशीन में Q-Bubble और QuickDrive टेक्नोलॉजी मिलती है, जो कपड़ो को आसानी से धोने में मदद करती है। इसके साथ ही कपड़े धोने में कम समय लगेगा। दरअसल क्यू बबल टेक्नोलॉजी ज्यादा पानी के साथ ड्रम को घुमाकर ज्यादा और ताकतवर बुलबुले पैदा करती है, जिससे डिटर्जेंट कपड़ों को जल्दी क्लीन कर देता। वहीं, क्विकड्राइव टेक्नोलॉजी वॉशिंग टाइम को 50 परसेंट कम कर देता है। इसके अलावा AI Wash फीचर कपड़ो के वजन पहले समझता है और फिर उसी के हिसाब से पानी और डिटर्जेंट की मात्रा लेता है। इतना ही नहीं यह कपड़ो की नरमी का भी पता लगाता है और धोने औस सुखाने के टाइम को भी एडजस्ट कर देता है। जिसकी वजह से कपड़े खराब नहीं होते है।
Samsung AI Washing Machine
वॉशिंग मशीन में मिलेगी यह खास टेक्नोलॉजी
दरअसल सैमसंग सैमसंग वॉशिंग मशीन की यह नई सीरीज SpaceMax टेक्नोलॉजी के साथ आती है जो बाहर से छोटी दिखने वाली मशीन के अंदर ज्यागदा कपड़े Wash हो जाते है। बता दें कि Ecobubble फुली ऑटोमैटिक फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन रेंज का डिजाइन काफी अधुनिक है। वॉशिंग मशीन में पीछे की तरफ कंट्रोल पैनल हैं और ये ब्लैक कलर में मिलेगी।
70% तक बचेगी बिजली
सबसे बड़ी बात इस नई वॉशिंग मशीन में AI Ecobubble नाम की एक खास टेक्नॉलोजी है जो कपड़े धोने को बहुत आसान और ईको-फ्रेंडली बना देती है। यह टेक्नॉलोजी धुलाई के पानी में छोटे-छोटे बुलबुले बना देती है, जिससे कम गर्म पानी में भी गंदगी जल्दी ही निल जाती है। इससे न सिर्फ 24% ज्यादा कपड़े क्लीन होते है बल्कि 70% तक बिजली की बचत भी होती है। एआई ईकोबबल टेक्नोलॉजी कपड़ों के प्रकार को पहचान कर उनके हिसाब से वॉश साइकिल सेट कर देती है, जिससे कपड़े जल्दी खराब नहीं होते है। Samsung AI Washing Machine
WhatsApp के इस नए फीचर से कोई नहीं चुरा सकेगा आपकी DP
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।