Thursday, 2 May 2024

अगर भूल गए है UPI पिन? तो करें ये काम, मिनटों में मिलेगी वापस

How to Reset Your UPI Pin:  आजकल हर कोई पेमेंट करने के लिए यूपीआई का उपयोग कर रहा है। क्योंकि…

अगर भूल गए है UPI पिन? तो करें ये काम, मिनटों में मिलेगी वापस

How to Reset Your UPI Pin:  आजकल हर कोई पेमेंट करने के लिए यूपीआई का उपयोग कर रहा है। क्योंकि कभी-कभी आपके जेब में पैसा न भी हो, आप UPI करके अपने जरूरत का सामान खरीद ही लेते हो। UPI को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस कहा जाता है, और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है।

UPI Pin को कर सकते है रिसेट

कई बार ऐसा होता है आप यूपीआई पिन भूल जाते हो या फिर किसी को हमारे पिन का पता चल जाता है। तो ऐसे में यूपीआई पिन को बदल देना ही हमारे पास ऑप्शन होता है। इसलिए आज हम आपको यूपीआई को कैसे आसानी से रिसेट कर सकते है। उसके प्रोसेस क्या है उसके बारें में जानकारी देने जा रहे है। आइए जानते हैं…

How to Reset Your UPI Pin

UPI पिन रिसेट करने का क्या है पूरा प्रोसेस

अगर आप अपना UPI पिन रिसेट करना चाहते है तो उसके लिए सबसे पहले फोन में पेमेंट एप्लिकेशन (PhonePe, Paytm, Google Pay आदि को खोले। इसके बाद ऐप पर आपको बाई तरफ ऊपर की साइड अपकी प्रोफाइल दिखाई देगी। इसके बाद पेमेंट ऐप पर जाकर  आपको अपनी प्रोफाइल पर टैप करना है। फिर यहां आपको बैंक अकाउंट वाला ऑप्शन का चयन करना है,  जिसके लिए आप UPI पिन बदलना चाहते हैं।

अब आपको यूपीआई पिन के सेक्शन पर जाना होगा और यहां आपको रिसेट का ऑप्शन मिल जाएगा। रिसेट के ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको अपने डेबिट कार्ड का यूज करना पड़ेगा। यहां आपको अपने डेबिट कार्ड की लास्ट 6 डिजिट और वैलिड अप टू की डेट डालनी पड़ेगी। जब आप 6 डिजिट और तारीख डाल देंगे तो आपको वैरिफाई पर क्लिक करना है। फिर आपके मोबइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे एंटर कर प्रोसीड करना पड़ेगा। अब आपको नया यूपीआई पिन बनाकर उसे कंफर्म करने का ऑप्शन मिल जाएगा।

ऐसे भी कर सकते हैं चेंज

कई बार लोगों के पास डेबिड कार्ड नहीं होता, तब भी आप अपना यूपीआई पिन बदल सकते है। इसके लिए आपको अपने पेमेंट ऐप की प्रोफाइल पर जाकर UPI & Linked Bank Accounts मेन्यू को ओपन करना पड़ेगा। इसके बाद बैंक अकाउंट को सेलेक्ट करें और फिर चेंज पिन करके उसपर टैपर करेंगे। फिर I remember my old UPI PIN पर टैप करें। इसके बाद आप अपना पुराना पिन डालें और नया पिन आसानी से सेट कर सकते है। How to Reset Your UPI Pin

झारखंड की इस परीक्षा का पर्चा लीक, छात्रों ने किया हंगामा!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post