Site icon चेतना मंच

WhatsApp के इस फीचर से अपने चैट को करें लॉक, नहीं पड़ेगा कोई

whatsapp

whatsapp

WhatsApp Chat Lock:  आजकल WhatsApp के बिना किसी का काम नहीं चलता। हर कोई इसी पर अपना आधा समय बिता देता है। ऐसे में WhatsApp भी अपने युजर्स के लिए नए-नए अपडेट लेकर आता है। वहीं कुछ लोग WhatsApp पर अपनी पर्सनल चैट को लेकर बड़े परेशान रहते है कि कैसे छुपाया जाए। लेकिन अब आपको इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है। क्योंकि WhatsApp का ये फीचर उनके लिए है जो सोचते है उनकी चैट कोई दुसरा न पढ़ लें। जो WhatsApp ने कुछ समय पहले ही जारी कर दिया था। जिसके बारें में हो सकता है बहुत कम लोग जानते हो।

WhatsApp का ये फीचर है खास

दऱअसल हम बात कर रहे हैं WhatsApp Chat Lock फीचर की। जिसकी मदद से आप अपने पर्सनल चैट को लॉक कर सकते है। साथ ही आपने चैट को सीक्रेट रख सकते हैं? पर्सनल चैट को वाट्सऐप पर लॉक करना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।

WhatsApp Chat Lock

जानें WhatsApp Chat Lock का सही तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp Chat Lock लगने का पहला स्टेप यह है कि पहले उस कॉन्टेक्ट को ओपन कीजिए। जिससे आप अपनी पर्सनल चैट को लॉक करना चाहते है। इससे आप अपनी चैट को सुरक्षित रख सकते है। वहीं चैट को ओपन करने के बाद आपको राइट साइड में ऊपर की तरफ थ्री डॉट पर टैप करना है, इसके बाद व्यू कॉन्टैक्ट पर क्लिक करें। फिर व्यू कॉन्टैक्ट पर टैप करने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और आपको Chat Lock ऑप्शन दिखाई देने लगेगा, इस ऑप्शन पर क्लिक करें। जैसे ही आप चैट लॉक ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, आपको कंटीन्यू ऑप्शन नजर आएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप फेस लॉक या फिर फिंगरप्रिंट लॉक की मदद से चैट पर ताला लगा सकते हैं।

Whatsapp Chat Lock Feature का ऐसे करें यूज

अगर आप फिंगरप्रिंट सेंसर के जरिए चैट को लॉक करने का सोच रहे हैं, तो इसके लिए आपको सेंसर पर क्लिक करना होगा। ऐसा करने से आपकी चैट लॉक हो जाएगी, आपकी ये चैट आपको चैट लिस्ट में लॉक्ड चैट्स सेक्शन में मिलेगी। लॉक्ड चैट तभी ओपन होगी जब आप एक बार फिर से फिंगरप्रिंट सेंसर या फिर फेस अनलॉक फीचर का इस्तेमाल करेंगे।

कैसे छिपा सकते है लॉक्ड चैट?

चैट तो लॉक हो गई लेकिन अगर आप चैट लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रही लॉक्ड चैट सेक्शन को छिपना चाहते हैं, तो सबसे पहले लॉक्ड चैट को एक बार ओपन करना पड़ेगा। जैसे ही आप लॉक्ड चैट को ओपन करेंगे आपको ऊपर की तरफ राइड साइड में थ्री डॉट पर क्लिक करना होगा। थ्री डॉट पर क्लिक करने के बाद आपको चैट लॉक सेटिंग्स ऑप्शन मिलेगा, इस ऑप्शन पर आप जैसे ही टैप करेंगे आपको दो विकल्प मिलेंगे। पहला विकल्प हाइड लॉक्ड चैट्स और दूसरा विकल्प सीक्रेट कोड। लॉक्ड चैट को छिपाने के लिए आपको दोनों ही ऑप्शन का सहारा लेना पड़ेगा. हाइड लॉक्ड चैट्स ऑप्शन को ऑन करकें और फिर सीक्रेट कोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। WhatsApp Chat Lock

इस शख्स ने खरीदी भारत की पहली एस्टन मार्टिन DB12, कीमत होश उड़ा देगी!

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version