Site icon चेतना मंच

WhatsApp के इस नए फीचर से कोई नहीं चुरा सकेगा आपकी DP

WhatsApp New Feature

WhatsApp New Feature:  व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल कर रहा है। ऐसे में व्हाट्सएप भी नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है। ताकि वो अपने यूजर्स को खुद से जोड़कर रख सके। इसके अलावा दुनियाभर में व्हाट्सऐप इसलिए भी फेमस है क्योंकि वो यूजर्स की प्राइवेसी का भी ध्यान रखता है। इस बार व्हाट्सएप ने एक ऐसी ही फीचर पेश किया है। जिसके जरिए आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर्स की स्क्रीनशॉट को ब्लॉक कर सकते है।

व्हाट्सऐप का नया फीचर

दरअसल इस फीचर की मदद से कोई भी यूज़र्स आपके व्हाट्सऐप डीपी का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता है। आपको बता दें कि व्हाट्सएप ने इस फीचर का बीटा वर्ज़न पिछले महीने ही रिलीज किया था, लेकिन अब कंपनी ने इस नए फीचर को आप यूजर्स के लिए जारी कर दिया है। वहीं WabetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक फरवरी के महीने से व्हाट्सएप इस फीचर की टेस्टिंग कर रहा था, लेकिन अब कंपनी ने इसे सभी यूज़र्स के फोन में अपडेट करना शुरू कर दिया है।

WhatsApp New Feature

स्क्रीनशॉट को किया गया ब्लॉक

आपको बता दें कि व्हाट्सएप का यह नया अपडेट यूजर्स की प्रोफाइल सेफ्टी उपलब्ध करता है। यानी कोई चाहकर भी आपकी DP को सेफ नहीं कर सकता। साथ ही स्क्रीनशॉट तक लेने की भी गलती नहीं कर सकता। वहीं अगर यूज़र्स किसी फ्रेंड के प्रोफाइल पिक्चर का स्क्रीनशॉट लेता है तो उनके फोन में एक ब्लैक स्क्रीन वाला स्क्रीनशॉट सेव हो जाएगा। दरअसल इस फीचर की टेस्टिंग के वक्त जब एक यूजर ने स्क्रीनशॉट लेने की कोशिश की तो उसे वॉर्निंग मैसेज दिखा, जिसमें लिखा था कि ऐप रिस्ट्रिक्शन्स की वजह से आप स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते हो।

कैसे एक्टिवेट होगा व्हाट्सएप का ये फीचर

अगर आपको यह फीचर एक्टिवेट रखना है तो दरअसल यह फीचर डीफॉल्ट रूप से एक्टिवेट होगा और इसे बंद करने का कोई तरीका नहीं है। हालांकि, इस फीचर के स्टेबल वर्ज़न में कोई वॉर्निंग नहीं दिखाई दी बल्कि स्क्रीनशॉट लेने पर एक ब्लैक फोटो सेव हो जाएगी। इससे पहले व्हाट्सऐप यूज़र्स के कॉन्टैक्ट उनकी प्रोफाइल को सेव कर सकते थे। जो कि प्राइवेसी का एक गंभीर उल्लघंन था। लेकिन अब कोई भी ऐसा नहीं कर सकता। WhatsApp New Feature

अश्लील कंटेंट परोसने पर OTT के खिलाफ सख्त एक्शन, ये ऐप्स हुए बैन

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version