Site icon चेतना मंच

खत्म होने वाली है Google की बादशाहत, लॉन्च होने वाला है नया सर्च इंजन

OpenAI Search Engine

OpenAI Search Engine

OpenAI Search Engine: अगर आपको कुछ सर्च करके जानकारी लेनी हो तो आप गूगल से सर्च करके हासिल कर लेते हो, और गूगल आपको आपका जवाब दे भी देता है। लेकिन अब गूगल की बादशाहत खतरे में लग रही है। क्योंकि जल्द ही गूगल को टक्कर देने के लिए  मार्केट में नया इंजन आनेे वाला है।  दरअसल ChatGPT और Sora जैसे AI टूल्स के बाद OpenAI जल्द ही एक नया सर्च इंजन  लॉन्च करने की तैयारी में है। इसका सीधा मुकाबला Google Search से होने वाला है।

OpenAI Search Engine

आपको बता दें कि दो दशकों से गूगल का इस कैटेगरी में दबदबा बना हुआ है। कई प्लेयर्स ने गूगल से मार्केट शेयर छीनने की कोशिश की, लेकिन अब तक कोई इसमें सफल नहीं हो पाया है। वहीं OpenAI ने गूगल को टक्कर देने की ठान ली है।

OpenAI का नया सर्च इंजन

बता दें कि OpenAI जल्द ही नया प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है। ChatGPT, Dall-E और Sora जैसे AI जनरेटिव टेक्स्ट, फोटो और वीडियो टूल्स दिखाने के बाद अब कंपनी वेब सर्च की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी ने इसके बारे में आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं दी है। खबरों के मुताबिक Google I/O से एक दिन पहले यानी सोमवार को OpenAI अपना नया टूल लॉन्च करेगा। ये टूल कुछ और नहीं बल्कि Google Search की तरह की एक सर्च इंजन हो सकता है, जो AI बेस्ड होगा। इस टूल के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

क्या होगा इस सर्च इंजन में नया?

खबरों के मुताबिक,  आप इस टूल से जब कोई सवाल करें, तो उनके जवाब के साथ सोर्स की भी जानकारी ब्राउजर पर मिलेगी। नए प्लेटफॉर्म में फोटोज भी शामिल होंगी। ये गूगल सर्च के मुकाबले बहुत तेज काम करने वाला है। इसके अलावा किसी यूजर को जो सवाल होगा, उसे उसका एक दम सही जवाब मिलेगा।

OpenAI Search Engine

साथ ही अगर आप इस प्लेटफॉर्म पर टायर चेंज करने का तरीका सर्च करते हैं, तो तस्वीरों में आपको पूरा प्रॉसेस भी करके दिखाएगी। अभी गूगल या किसी दूसरे सर्च इंजन पर जब आप कुछ सर्च करते हैं, तो आपको कई सारी लिंक्स मिलती हैं। वहीं AI सर्च इंजन पर आपको सीधा रिजल्ट मिलेगा। अगर OpenAI ऐसा कोई प्रोडक्ट लॉन्च करता है, तो निश्चित रूप से यूजर्स को एक नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

गूगल से होगा मुकाबला

आपको बताते चले कि सर्च इंजन मार्केट में Google की बादशाहत पिछले दो दशक से बनी हुई है। हालांकि, AI के आने के बाद Google को OpenAI से कड़ी टक्कर मिलने वाली है। एक के बाद एक OpenAI ने कई ऐसे टूल लॉन्च किए हैं, जो गूगल के टूल्स से ज्यादा पॉपुलर हो रहे हैं। OpenAI Search Engine

नोएडा की हाईराइज सोसाइटी में हुई कुत्ते के साथ बर्बरता

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version