Site icon चेतना मंच

Google Pay और Paytm को टक्कर देगी Flipkart की ये सर्विस

Filpcart

Filpcart

Flipkart UPI:  इंडिया में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का चलन पिछले कुछ सालों से लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी वजह से पेटीएम, फोनपे, गूगल पे और अमेज़न पे जैसे प्लेटफॉर्म्स का व्यापार भी तेजी से बढ़ रहा है। वहीं अब इस बिजनेस में ई-कॉमर्स कंपनी (E-commerce company) फ्लिपकार्ट ने भी कूद पड़ा है। फ्लिपकार्ट (Flipkart UPI) ने भी यूपीआई सर्विस लॉन्च कर दी है, जिसके जरिए यूज़र्स अपने सामान, सर्विस के लिए पेमेंट कर पाएंगे।

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च की पेमेंट सर्विस

फ्लिपकार्ट की UPI सर्विस ठीक वैसे ही काम करेगी, जैसे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न की यूपीआई सर्विस करती है। फ्लिपकार्ट भारत के सबसे लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक है, लिहाजा यूज़र्स इस प्लेटफॉर्म से खरीदारी करते हुए पेमेंट करने के लिए दूसरे UPI का उपयोग करते थे, लेकिन अब फ्लिपकार्ट के अपने यूपीआई के जरिए पेमेंट करना यूज़र्स के लिए काफी आसान हो जाएगा। इतना ही नहीं हो सकता है फ्लिपकार्ट अपने युजर्स को कुछ ना कुछ ऑफर्स भी दे।

Flipkart की एक्सिस बैंक से साझेदारी

फ्लिपकार्ट ने अपनी UPI सर्विस के लिए एक्सिस बैंक के साथ साझेदारी की है, और अपनी इस सर्विस को एंड्रॉयड और आईओएस दोनों डिवाइस पर लॉन्च कर दिया है। अगर आप फ्लिपकार्ट यूपीआई का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से इस ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करने के बाद ही नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है।

Flipkart UPI

Flipkart यूपीआई का कैसे करें इस्तेमाल?

Flipkart यूपीआई का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले अपने फ्लिपकार्ट ऐप का लेटेस्ट वर्ज़न इंस्टॉल करके ऐप खोलना होगा। उसके बाद आपको होमपेज पर ‘Scan & Pay’ का एक नया ऑप्शन मिलेगा। आपको उस पर क्लिक करना पड़ेगा। उसके बाद आपको MY UPI का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपने बैंक का नाम चुनना होगा, फिर आपको अपने बैंक की डिटेल डालनी होगी। उसके बाद आपके बैंक के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे डालते ही आपका अकाउंट वेरीफाई हो जाएगा। उसके बाद आप फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए पैसों की ट्रांजैक्शन कर सकेंगे।

आपको बता दे कि फ्लिपकार्ट यूपीआई के जरिए यूज़र्स किसी सामान को खरीदने के लिए पेमेंट, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, पोस्टपेड बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे तमाम काम कर पाएंगे। वहीं भारत की सबसे बड़ी पेमेंट कंपनी में से एक पेटीएम आजकल मुश्किलों का सामना कर रही है, क्योंकि रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने पेटीएम पेमेंट बैंक को नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बंद कर दिया है। ऐसे में फ्लिपकार्ट इस मौके को भुनाने की पूरी कोशिश कर रहा है और अपनी यूपीआई सर्विस लॉन्च करके यूज़र्स को पेमेंट का एक नया ऑप्शन दे दिया है। Flipkart UPI

Arvind Kejriwal ED Summons: आज भी पेश नहीं होंगे केजरीवाल, मांगी नई तारीख

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version