Site icon चेतना मंच

दिल्ली मेट्रो की इस सर्विस के बारे में नहीं जानते होंगे आप, बड़े कमाल की है

Delhi Metro Parcel Service

Delhi Metro Parcel Service

Delhi Metro Parcel Service : अगर आप मेट्रो में सफर करते है, तो यह खबर आपके बड़े काम आने वाली है। दरअसल मेट्रो में सफर करने के अलावा आप उसकी पार्सल या डॉक्यूमेंट वाली सर्विस का भी फायदा उठा सकते है। इस सर्विस से आप आसानी से कहीं भी किसी रूट पर आसानी से पार्सल या डॉक्यूमेंट भेज सकते है। इसके लिए बस आपको कुछ आसान टिप्स फॉलो कर सकते है। इस सुविधा का फायदा लेने के लिए आपको सबसे पहले DMRC Momentum ऐप को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना पड़ेगा।

आपको बता दें कि इस सर्विस से दिल्ली मेट्रो आपका पार्सल आसानी से डिलीवर कर देता है, अगर आपको इस सर्विस के बारे में नहीं पता है तो जल्दी से इस जानकारी को पूरा पढ़ें। इसके बाद अगर आप भी दिल्ली मेट्रो के जरिए अपना पार्सल डिलीवर करवाना चाहते हैं तो ये आप आसानी से कर सकते हैं।

DMRC Momentum 2.0 ऐप करें इंस्टॉल

सबसे पहले इस सर्विस का फायदा लेने के लिए अपने फोन में DMRC Momentum 2.0 ऐप इंस्टॉल करें। इसके बाद अपना अकाउंट बनाएं और मोबाइल नंबर से अपनी प्रोफाइल को वेरीफाई करें। अब यहां पर आपको कूरियर ऑप्शन नजर आएगा,इसके बाद कूरियर ऑप्शन सलेक्ट कर लें। इस बीच आपके डिवाइस में लोकेशन ओपन होनी चाहिए। इसके बाद जो आपका पार्सल रीसीव करेगा उसकी डिटेल्स भरनी होगी। जब यह सारा काम हो जाए तो इसके बाद आपको नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें अब जिस मेट्रो स्टेशन पर कूरियर छोड़ना है वो मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करें।

कैसे भेजें Delhi Metro से पार्सल?

मेट्रो स्टेशन सलेक्ट करने के बाद पैकेज की डिटेल्स भरें, इसमें पैकेज क्या है, साइज क्या है, वजन कितना है और ये नाजुक है या नहीं, पैकेज के बारे में सब डिटेल्स भरनी पड़ेगी। फिर आपको पेमेंट के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा, पेमेंट के लिए आप कोई भी मोड सलेक्ट करें और पेमेंट कर दें। पेमेंट करते ही आपका पिक-अप शेड्यूल शुरू हो जाएगा। बस इसके बाद सलेक्टेड मेट्रो स्टेशन पर जाएं, कंसोल यूज करके, पार्सल को डिजीटल लॉकर में से किसी एक में डाल दें, जल्द ही इसे उठाकर डिलीवर कर दिया जाएगा।

लॉकर का साइज

अगर आप कूरियर भेज ही रहे हैं तो आपको ये भी पता होना चाहिए कि आप कितना बड़ा पार्सल डिलीवर कर सकते हैं, इसमें सबसे बड़ा लॉकर साइज 29cm x 50cm x 20cm है। अगर आपका पार्सल इन लॉकर में आसानी से फिट हो सकता है तो आप अपना पार्सल डिलीवर करा सकते हैं।

QR टिकट और लॉकर बुकिंग

इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए आप 50 मेट्रो स्टेशंस पर उपलब्ध डिजिटल लॉकर भी बुक कर सकते हैं। इसके अलावा इस ऐप से आप QR कोड टिकट जनरेट कर सकते हैं। Delhi Metro Parcel Service

शर्मनाक! यूपी में गाय की बछिया को भी नहीं बख्शा, बनाया हवस का शिकार

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version