महाकुंभ में ठहरने की चिंता छोड़ें, कम किराया वाले 25 हजार बेड तैयार

Mahakumbh
Preparation for Mahakumbh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Dec 2024 08:33 PM
bookmark
Preparation for Mahakumbh : 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी जोरशोर से हो रही है। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में होने वाले इस महाकुंभ में अगर आप स्नान के लिए जाना चाह रहे हैं तो वहां ठहने की चिंता बिल्कुल 
न करें। उत्तर प्रदेश सरकार ने संगम पर ठहरने के लिए 25 हजार डोरमेट्री बेड तैयार कर दिए हैं। जिनका किराया जानकर आप हतप्रभ रह जाएंगे। जनवरी में होने जा रहे महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार लगातार
 इंतजामों में जुटी है। सीएम योगी ने प्रयागराज मेलाक्षेत्र में 100 सार्वजनिक आश्रय स्थलों का उद्घाटन किया है। 250 बेड का हरेक आश्रय स्थल में व्यवस्था है, जहां पर आप आराम से ठहर सकते हैं।
महाकुंभ में आने वालों के लिए 25 हजार बेड्स तैयार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन के दौरान करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों और आगंतुकों की भारी संख्या को देखते हुए सार्वजनिक आश्रय स्थलों का निर्माण किया गया है। परंपरागत रूप से तीर्थयात्री और साधु-संत खुले स्थानों में समय बिताते हैं, जिससे सर्द मौसम में उन्हें बहुत परेशानी होती हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, सरकार ने 25,000 बेड की क्षमता वाले सार्वजनिक आश्रय स्थलों की व्यवस्था की है। जिससे तीर्थयात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित ठहराव प्रदान करके यात्रा को सुलभ और सुविधाजनक बनाया जाए। Preparation for Mahakumbh आश्रय स्थल होंगे आधुनिक सुविधाओं से लैस सार्वजनिक आश्रय स्थलों में अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद होंगी। सभी आश्रय स्थल पर 250 बेड की क्षमता होगी। बेड के साथ गद्दे, तकिए और साफ चादरें उपलब्ध कराई जाएंगी। पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग शौचालय और स्नानघर की व्यवस्था की गई है। यहां नियमित सफाई, चादरों को बदलना, स्वच्छ पेयजल और चौबीस घंटे सुरक्षा के प्रबंध होंगे। इन सुविधाओं का उपयोग श्रद्धालु नाममात्र शुल्क पर कर सकेंगे, जिससे महाकुंभ का आनंद सभी वर्ग उठा सकेंगे। आश्रय स्थलों के बेड्स का किराया सार्वजनिक आश्रय स्थलों के उपयोग के लिए लोगों को कम से कम किराया देना पड़े इसका ध्यान रखा गया है। श्रद्धालुओं को सामान्य दिनोें में 100 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान करना होगा। मुख्य स्नान पर्व और उसके आसपास के दिनों में, यह शुल्क 200 रुपये प्रतिदिन हो जाएगा। श्रद्धालु नकद या डिजिटल माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह पहल विशेष रूप से उन तीर्थयात्रियों के लिए की गई है, जो होटल, गेस्ट हाउस या निजी शिविर का खर्च नहीं उठा सकते। इस तरह हर तबके का आदमी यहां सुविधापूर्वक रहने का आनंद उठा सकेगा। सीएम ने किया भव्य शिवालय पार्क का निरीक्षण शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रयागराज दौरे में प्रयागराज नगर निगम द्वारा नैनी के अरैल में बनवाए जा रहे शिवालय पार्क का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश भी दिया। करीब 11 एकड़ के क्षेत्र में फैला शिवालय पार्क महादेव को समर्पित एक भव्य स्थल है, यह पार्क विविधताओं से भरपूर है। जिसमें कला, प्रकृति और मनोरंजन का संगम देखने को मिलेगा। महाकुम्भ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए 14 करोड़ की लागत से इस पार्क का निर्माण जोरशोर से किया जा रहा है। Preparation for Mahakumbh

लोहे की कीलें, कंटीले तार और बैरिकेटिंग, किसानों का दिल्ली कूच रोकने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

महाकुंभ से देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार की तैयारी, क्या है प्लान

Prayagrj Mahakumbh
Prayagraj Mahakumbh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:17 PM
bookmark
Prayagraj Mahakumbh : देश-विदेश के लोगों की आस्था का केंद्र बने प्रयागराज में बारह साल बाद लगने वाले महाकुंभ मेें देशभर के लोगों को जोड़ने के लिए योगी सरकार ने बड़ा प्लान तैयार किया है। इस कार्य को अंजाम देने के लिए प्रदेश के मंत्रियों की ड्यूटी लगाई है, जो विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के लोगों को न्योता देंगे और उन्हें महाकुंभ में दी जा रही तमाम सुविधाओं के बारे में बताएंगे। मेला में आने वाले श्रद्धालु इस बार की तमाम व्यवस्थाओं को देखकर गदगद हो जाएंगे। Mahakumbh में आने का दिया जा रहा निमंत्रण प्रयागराज में 12 साल बाद होने जा रहे महाकुंभ की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस महाकुंभ से देश-दुनिया के लोगों को जोड़ने की विस्तृत योजना बनाकर उसपर अमल कर रही है। इस योजना के तहत योगी सरकार के तमाम मंत्रीगण विभिन्न राज्यों में जाकर वहां के सीएम और राज्यपाल के जरिए प्रदेशों की जनता को महाकुंभ में आने के लिए आमंत्रित करेंगे। मंत्रियों की ड्यूटी लगाकर उनके कार्यक्रम तय कर दिए गए हैं। ये सभी मंत्री 5 दिसंबर से राज्यों के दौरे पर रवाना हो जाएंगे और 30 नवंबर तक विभिन्न राज्यों की सरकारों को महाकुंभ में आने का निमंत्रण देंगे। यह निमंत्रण उसी तर्ज पर है जैसे अयोध्या में 500 वर्ष के इंतजार के बाद निर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन के समय बीजेपी और विश्व हिंदू परिषद ने देशभर में अक्षत यानी चावल बांटकर आम लोगों को इस आध्यात्मिक पर्व से जोड़ा था। 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुम्भ की शोभा बढ़ाएंगी इस बार प्रयागराज महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं को आदिकालीन भारतीय संस्कृति की दिव्यता और अलौकिकता का दर्शन करवाया जाएगा, इसकी तैयारी की जा रही है। आप चाहे किसी भी परिवहन के माध्यम से प्रयागराज पहुंचें, आपके स्वागत की भव्य तैयारी की जा रही है। पौराणिक महत्व की ये 26 नक्काशीदार मूर्तियां महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनने जा रही हैं। इसमें स्वयं अर्जुन, गरुड़, नंदी, ऐरावत और मां गंगा के साथ ही श्रवण कुमार भी विभिन्न स्थानों पर मौजूद रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रयागराज के 26 प्रमुख चौराहों पर इन्हें स्थापित किया जाएगा। इनमें से 6 चौराहों का काम पूरा हो गया है, अब बाकी 20 चौराहों का सौंदर्यीकरण करने का काम जोर-जोर से चल रहा है। आकर्षण का केंद्र बनेंगे चौराहे महाकुम्भ में आने वाले श्रद्धालुओं आनंदित और आह्लादित करने के लिए इस महाकुम्भ में पौराणिक एवं भारतीय संस्कृति के महत्व की नक्काशीदार मूर्तियां शहर के प्रमुख चौराहों पर सजाई जा रही हैं। इनमें अर्जुन, गरुड़, नंदी, गदा के अलावा मां गंगा सहित तमाम ऐसी मूर्तियों की व्यवस्था को दिव्य, नव्य और भव्य बनाने की तैयारी जोरशोर से चल रही है। चौराहों पर सजी ये मूर्तियां श्रद्धालुओं को आकर्षित करेंगी। इनमें डीपीएस चौराहे पर अर्जुन की मूर्ति, एयरपोर्ट चौराहे पर नंदी की प्रतिमा और हर्षवर्धन चौराहे पर आरती करती हुई मां गंगा नाव में सवार दिखेंगी। इसके अलावा समुद्र मंथन का घोड़ा भी महाकुम्भ का विशेष आकर्षण होगा। भारत के महान सम्राट समुद्रगुप्त की प्रतिमा भी श्रद्धालुओं को अपनी ओर आकर्षित करेगी। इसके अलावा नैनी चौकी चौराहे पर श्रवण कुमार के साथ ही मेजर ध्यान चंद, ऐरावत की प्रतिमा भी संवारी जा रही है। वहीं, अलोपी बाग में मुनि स्नान देखकर आने वाले श्रद्धालु हतप्रभ रह जाएंगे। एसडीएम मेला, अभिनव पाठक ने बताया कि प्रयागराज के सभी चौराहों का सौंदर्यीकरण करके उन्हें संवारा जाएगा। जिससे आने वाले श्रद्धालु इसकी भव्यता और खूबसूरती को निहारते ही रहें। शहर की सड़कों को भी सजाने संवारने की योजना बनाई गई है ताकि आने वाले श्रद्धालुओं को आने-जाने में कोई परेशानी ना हो सके। मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए जा रहे श्रद्धालुओं को योगी सरकार पीने के लिए स्वच्छ आरओ का जल उपलब्ध कराएगी। प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु इसका आनन्द ले सकेंगे। इसके लिए पूरे मेला क्षेत्र में जगह-जगह वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। अपर मेला अधिकारी विवेक चतुवेर्दी के मुताबिक मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए 200 वाटर एटीएम लगाए जा रहे हैं। जिससे महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध हो सके। पहले मेला क्षेत्र में पानी की टंकी के जरिए श्रद्धालुओं को जल उपलब्ध कराया जाता था, लेकिन इस बार योगी सरकार ने महाकुंभ में वाटर एटीएम के जरिए श्रद्धालुओं को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने का फैसला लिया है। ट्रैफिक मैनेजमेंट यात्रा को यादगार बनाएगी इस बार के प्रयागराज महाकुम्भ में करीब 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद की जा रही है। बाकायदा वैज्ञानिक ढंग से ट्रैफिक मैनेजमेंट का अध्ययन किया जा रहा है ताकि इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न होने पाए। और वे बड़े ही आराम और सुविधापूर्वक महाकुम्भ का आनन्द ले सकें। चौराहों से लेकर सड़कों आदि को सजाने संवारने का कार्य जोरशोर से चल रहा है। ट्रैफिक मैनेजमेंट आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को यादगार बनाएगी। चौराहों पर जो तैयारी हो रही है, उनमें हॉर्टिकल्चर एनवायरमेंट की सजकता के प्रति ग्रीन बेल्ट को डेवलप करने का काम भी किया जा रहा है। Prayagraj Mahakumbh

किसानों की महापंचायत शुरू, राकेश टिकैत हिरासत में

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।

अगली खबर पढ़ें

गुरु नानक देव की 555 वीं जयंती, मक्का यात्रा के दौरान दिया था ये संदेश

Pk 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:31 AM
bookmark

Guru Nanak Jayanti 2024 : गुरु नानक देव जी की 555वीं जयंती आज पूरे देश में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जा रही है, जिसे प्रकाश पर्व भी कहा जाता है। यह पर्व विशेष रूप से सिख समुदाय के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस दिन लोग भजन-कीर्तन करते हैं, वाहे गुरु का जाप करते हैं, और कई स्थानों पर ढोल-मंजीरे के साथ प्रभात फेरी निकाली जाती है। गुरु नानक देव का जीवन अनेक प्रेरणाओं से भरा हुआ था, और उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं आज भी लोगों के दिलों में जीवित हैं। गुरु नानक देव जी की एक खास घटना मक्का की यात्रा से जुड़ी हुई है, जो उनके जीवन का एक अहम पहलू रही। यह घटना उस समय की है जब गुरु नानक देव अपने शिष्य मरदाना के साथ हाजी के भेष में मक्का गए थे।

गुरु नानक देव की प्रेरणादायक घटना

गुरु नानक देव का जीवन अनेक प्रेरणाओं से भरा हुआ था, और उनकी मक्का यात्रा की घटना उनके महान दृष्टिकोण और मानवता के प्रति उनकी समझ को दर्शाती है। एक दिन उनके शिष्य मरदाना ने गुरु जी से मक्का जाने की इच्छा जताई, यह कहते हुए कि एक मुसलमान को मक्का की यात्रा किए बिना सच्चा मुसलमान नहीं माना जा सकता। गुरु नानक ने अपने शिष्य की बात मानी और उनके साथ मक्का जाने का निर्णय लिया। यात्रा के दौरान वे थक गए और मक्का पहुंचने पर गुरु नानक एक स्थान पर आराम करने के लिए लेट गए। जब उन्होंने मक्का की ओर पैर करके विश्राम किया, तो वहां हाजियों की सेवा करने वाला एक व्यक्ति, जियोन, आया। उसने देखा कि गुरु नानक मक्का की दिशा में पैर करके लेटे हैं और गुस्से में आकर बोला, "क्या तुम नहीं जानते कि तुम मक्का की तरफ पैर करके लेटे हो?" गुरु नानक ने शांति से उत्तर दिया कि वे बहुत थक गए हैं और विश्राम करना चाहते हैं। फिर उन्होंने जियोन से कहा, "मेरे पैरों को उस दिशा में मोड़ दो, जहां खुदा नहीं हो।" यह सुनकर जियोन को यह समझ में आया कि खुदा किसी एक दिशा में नहीं है, बल्कि वह हर दिशा में विद्यमान है।

गुरु नानक की महत्वपूर्ण शिक्षा

इस घटना से गुरु नानक ने एक महत्वपूर्ण शिक्षा दी, "अच्छे कर्म करो और खुदा को याद करो, वह खुद अपने आप मिल जाएंगे।" यह घटना हमें यह सिखाती है कि धार्मिकता केवल किसी एक स्थान या दिशा से नहीं जुड़ी होती, बल्कि यह हमारे आचार-व्यवहार और ईश्वर के प्रति हमारी श्रद्धा से संबंधित होती है। गुरु नानक की मक्का यात्रा आज भी समग्रता और सच्चाई की ओर हमें प्रेरित करती है।

ट्रंप का मास डिपोर्टेशन प्लान: क्या भारतीयों के लिए है खतरे की घंटी?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देशदुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।