आर्यन खान के घर वापसी पर, शाहरुख खान और गौरी रखने वाले हैं इन चीजों पर पहरा

PicsArt 10 29 11.53.40
Aryan Khan (PC-Zee News)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 01:17 PM
bookmark

मुंबई:- बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को ड्रग्स केस में हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। गुरुवार 28 अक्टूबर की पेशगी में दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद हाईकोर्ट में आर्यन खान के जमानत मंजूरी दे दी है।

लगभग 25 दिन हवालात में गुजारने के बाद अब आर्यन खान (Aryan Khan) मन्नत (Mannat) वापस लौटने वाले हैं। बेटे के घर वापसी की खबर सुन किंग खान और उनकी पत्नी बेहद उत्साहित है। आर्यन के वकील ने खुलासा किया है कि अदालत का फैसला आने के बाद किंग खान काफी इमोशनल हो गए थे। उनकी आंखों में आंसू भर आए थे। बेटे के स्वागत के लिए मन्नत में त्यौहार का माहौल है। लेकिन जानकारी के लिए आपको बता दें शाहरुख और गौरी (Gauri Khan) बेटे के आने से जितना खुश है उससे कहीं ज्यादा सतर्क भी हैं।

कड़ी निगरानी में रहेंगे आर्यन - खबर आ रही है कि आर्यन (Aryan Khan) घर वापस जरूर आ रहे हैं लेकिन वो आने वाले दिनों में अपने माता-पिता की निगरानी में रहने वाले हैं। खबर आ रही है कि आने वाले दो-तीन महीने तक शाहरुख और गौरी अपने बेटे के हर हरकतों पर कड़ी नजर रखने वाले हैं। यह भी बताया जा रहा है कि आर्यन को नाइट पार्टियों में जाने की अनुमति नहीं मिलेगी इसके साथ ही वो किन दोस्तों के संपर्क में रहते हैं इसका भी खास ख्याल रखा जाएगा। इसके साथ ही शाहरुख और गौरी अभी नहीं चाहते हैं कि उनका मीडिया की किसी खबर को देखें इसके पीछे की वजह यह है कि मीडिया में इन दिनों आर्यन केस से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही है। इस समय जब आर्यन खुद इतना डरे हुए हैं ऐसे में यदि वह मीडिया में फैली खबरों को देखते या सुनते हैं तो इससे उनके दिमाग पर बुरा असर पड़ सकता है।

हाईकोर्ट से शर्तों के साथ मिली है जमानत - यह भी बताया जा रहा है कि आर्यन को अभी पब्लिकली सामने आने की अनुमति नहीं मिलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें कि हाईकोर्ट ने भी आर्यन को जमानत भले दे दी है लेकिन इनके सामने कुछ शर्ते रखी गई हैं। हाईकोर्ट (Highcourt) ने आर्यन के सामने शर्त रखी है कि वह उन लोगों को के कांटेक्ट में नहीं रहेंगे जिन्हें इस केस में संदिग्ध पाया गया है। इसके साथ ही आर्यन के पासपोर्ट को नजदीकी थाने में जमा कराना होगा। बिना कोर्ट की अनुमति यह देश से बाहर नहीं जा सकते। इसके साथ ही यह मीडिया में इस केस के संबंध में कोई बयान नहीं दे सकते हैं।

Read This Also-

आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली जमानत, घंटों चली दलीलों के बाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

मुम्बई क्रूज़ पर NCB का छापा, शाहरुख का बेटा हिरासत में, हो रही पूछताछ

अगली खबर पढ़ें

आर्यन खान को ड्रग्स केस में मिली जमानत, घंटों चली दलीलों के बाद हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला

PicsArt 10 28 05.35.13
(PC- Zee News)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 03:59 AM
bookmark

Mumbai-ड्रग्स केस में फंसे बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। आज जब से के शुरू हुआ था सबके मन में बस यही सवाल था कि आखिर आज कोर्ट का क्या फैसला होने वाला है। आज आर्यन को जमानत मिल पाएगी या नहीं? कोर्ट में घंटों चली दलीलों के बाद आखिरकार हाई कोर्ट (High court) का फैसला आर्यन खान के पक्ष में आया है और उन्हें जमानत मिल गई है।

जानकारी के लिए आपको बता दें आर्यन खान का मुकदमा मुंबई हाईकोर्ट में चल रहा था। और उनके केस की पैरवी कर रहे थे एडवोकेट मुकुल रोहतगी। कोर्ट के सामने आर्यन का पक्ष रखते हुए मुकुल ने यह कहा कि आर्यन क्रूज पर अरबाज और अचित के अलावा किसी को जानते नहीं थे। हाईकोर्ट ने करीब 2 घंटे तक दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आखिरकार आर्यन खान के जमानत की मंजूरी दे दी है।

जैसा कि आप सभी जानते हैं 2 अक्टूबर शनिवार की रात क्रूज पर चल रही पार्टी के दौरान एनसीबी की छापेमारी हुई थी जिसमें ड्रग्स बरामद किए गए थे। इस पार्टी में अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी शामिल थे। लगभग 25 दिन जेल में व्यतीत करने के बाद अब इन्हें राहत मिली है।

Read This Also-

मुम्बई क्रूज़ पर NCB का छापा, शाहरुख का बेटा हिरासत में, हो रही पूछताछ

अगली खबर पढ़ें

ऑस्कर की रेस से बाहर हुई विक्की कौशल की 'सरदार उधम ' जूरी ने बताई ये वजह

PicsArt 10 27 03.05.44
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar02 Dec 2025 01:28 AM
bookmark

ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) 2022 के लिए भारत की 14 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया था। जिसमें विद्या बालन की फिल्म 'शेरनी ' (Sherani) के साथ फिल्म अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम (Sardar Udham) का भी नाम शामिल था।

अब खबर आ रही है कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म सरदार उधम ऑस्कर अवार्ड (Oscar Award) की नॉमिनेशन की रेस से बाहर हो चुकी है। जबकि जूरी ने तमिल फिल्म 'कूजंगल' (Koozhangal) को ऑस्कर की रेस में रखने का फैसला किया है। फिल्म सरदार उधम को ऑस्कर की रेस से बाहर किए जाने पर लोग सोशल मीडिया पर जूरी पर सवाल उठा रहे हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दे फिल्म 'सरदार उधम' क्रांतिकारी शूरवीर सरदार उधम सिंह के बायोपिक पर बनाई गई है जिसमें अभिनेता विकी कौशल (Vicky Kaushal) मुख्य किरदार में नजर आए हैं। इस फिल्म का नाम फिल्म जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड ऑस्कर अवॉर्ड (Oscar Award) के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन जूरी द्वारा इस फिल्म को अवार्ड में शामिल करने की मंजूरी नहीं दी गई। ऐसे में लोगों द्वारा यह सवाल उठाया गया कि आखिर जोड़ी ने फिल्म को ऑस्कर अवार्ड में एंट्री क्यों नहीं दी।

लोगो द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए जूरी मेंबर इंद्रदीप दासगुप्ता ने फिल्म को ऑस्कर में एंट्री ना देने के पीछे की वजह बताई कि -" 'विक्की की यह फिल्म थोड़ी लंबी है और जालियांवाला बाग कांड पर बेस्ड है। देश की आजादी के लिए लड़ने वाले एक हीरो पर लैविश फिल्म बनाने की ईमानदार कोशिश की गई है। लेकिन एक बार फिर से इस दौरान इसमें ब्रिटिश के खिलाफ हमारी नफरत दिखाई है। ग्लोबलाइजेशन के इस दौर में इस नफरत को बनाए रखना सही नहीं है।'

वहीं अन्य जूरी मेंबर सुमिता बासु का कहना है कि - "'फिल्म सरदार उधम की सिनैमेटिक क्वॉलिटी जैसे कैमरा वर्क, साउंड डिज़ाइन और दौर के चित्रण की वजह से यह लोगों को काफी पसंद आई है। मुझे लगता है कि फिल्म की लंबाई एक इशू है, जिसके क्लाइमैक्स को दिखाने में काफी देरी की गई है। जालियांवाला बाग कांड में मौत के घाट उतारे गए लोगों के लिए रियल दर्द को महसूस कराने में काफी वक्त लग गया।'

जूरी मेंबर का जवाब कुछ भी हो लेकिन फैंस इस फिल्म को ऑस्कर अवार्ड के लिए ना चुने जाने पर बेहद नाराज है।

Read This Also-

डाबर के लेस्बियन करवा चौथ थीम विज्ञापन के हटाने पर फूटा पूजा भट्ट का गुस्सा

Bollywood- अनुराधा पौडवाल के जन्मदिन के मौके पर जाने इनकी निजी जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते