लम्बे समय के बाद दर्शकों को सिनेमाघरों  में मिलेगा फॅमिली एंटरटेनमेंट, आज रिलीज़ हुई Jug Jugg Jiyo

Picsart 22 06 24 11 12 15 232
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:29 PM
bookmark
Jug Jugg Jiyo- बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म जुग जुग जियो आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। लंबे समय से सिर्फ साउथ फिल्मों ने ही सिनेमाघरों पर कब्जा कर रखा था। बॉलीवुड में काफी समय बाद कोई फैमिली एंटरटेनिंग मूवी रिलीज हुई है। ऐसे में दर्शकों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था। सिनेमाघरों में कल से ही फिल्म की एडवांस बुकिंग चल रही थी। रिलीज होते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई और करोड़ों कमाने वाली फिल्म बन गई।

मल्टीस्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल -

जुग जुग जियो (Jug Jugg Jiyo Movie) एक फैमिली एंटरटेनिंग मूवी है। इस फिल्म में वरुण धवन (Varun Dhawan), कियारा आडवाणी (Kiyara Advani) अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नीतू कपूर (Neetu Kapoor) मुख्य किरदार में नजर आए हैं। फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। एनालिटिक्स और दर्शकों द्वारा फिल्म को शानदार रिव्यू मिले हैं। राज मेहता के डायरेक्शन में बनी फिल्म जुग जुग जियो को एक 'गेम चेंजर' बताया जा रहा है।

एडवांस बुकिंग में फिल्म ने की करोड़ों की कमाई -

लंबे समय से सिनेमाघरों में कोई फैमिली इंटरटेनमेंट मूवी रिलीज नहीं हुई थी। ऐसे में इस फिल्म को लेकर दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था। रिलीज के 1 दिन पहले ही इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई थी। खबरों के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही लगभग 3 से 5 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है, और यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन यह फिल्म 8 से 10 करोड़ कमाई कर सकती है।
Amber Heard- एंबर हर्ड का चेहरा Science के अनुसार दुनिया का सबसे खूबसूरत चेहरा है, एक रिपोर्ट का दावा

क्या है इस फिल्म की कहानी -

 
View this post on Instagram
 

A post shared by anilskapoor (@anilskapoor)

फिल्म 'जुग जुग जियो' (Jug Jugg Jiyo Movie story) एक पारिवारिक फिल्म है। फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी एक शादीशुदा कपल के रूप में नजर आए हैं। जबकि अनिल कपूर व नीतू कपूर ने वरुण धवन के माता-पिता की भूमिका निभाई है। फिल्म में शादीशुदा जिंदगी में आने वाली परेशानियों को सूझबूझ के साथ हल करते हुए दिखाया गया है।
अगली खबर पढ़ें

Raj Babbar Birthday Special- 70 साल के हुए राज बब्बर, खास मौके पर जानिए इनके बॉलीवुड से राजनीतिक सफर तक की कुछ खास बातें

Picsart 22 06 22 22 05 25 736
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:49 AM
bookmark
Raj Babbar Birthday Special- आज बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता व राजनीति में सक्रिय राजनेता राज बब्बर का 70वां जन्मदिन है। इनका जन्म 23 जून 1952 को टूंडला उत्तर प्रदेश में हुआ था। अभिनेता के जन्मदिन के मौके पर जानते हैं इनके जीवन से जुड़ी कुछ खास बातें -

राज बब्बर का फिल्मी कैरियर -

अभिनेता राज बब्बर हिंदी सिनेमा के जाने-माने एक्टर रह चुके हैं। इन्होंने बॉलीवुड के कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय किया है। 23 जून 1952 को टूंडला उत्तर प्रदेश में एक पंजाबी परिवार में जन्मे अभिनेता राज बब्बर ने अपनी स्कूलिंग मुफीद ए आजम इंटर कॉलेज आगरा से पूरी की। साल 1975 में आगरा कॉलेज से ग्रेजुएशन करने के बाद, ये दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा कॉलेज में नाट्य शिक्षा के प्रशिक्षण के लिए चले गए। दिल्ली में थिएटर की ट्रेनिंग लेने के बाद यह मुंबई अपना कैरियर शुरू करने के लिए पहुंचे। मुंबई पहुंच कर इन्होंने सबसे पहले रीना रॉय के साथ काम करना शुरू किया, जो उस समय की एक पॉपुलर अभिनेत्री थी। इन्होंने फिल्म 'इंसाफ का तराजू' से एक विलेन के रूप में बॉलीवुड में अपने एक्टिंग का डेब्यू किया। इस फिल्म में जीनत अमान मुख्य अभिनेत्री के रूप में नजर आई थी। इसके बाद बी आर चोपड़ा बैनर तले बनी फिल्म निकाह में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यह फिल्म सुपर डुपर हिट हुई थी। फिल्म के गाने भी काफी पॉपुलर हुए थे। इसके बाद राज बब्बर ने एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में शानदार किरदार निभाए। फिल्मों के अलावा छोटे पर्दे पर भी इन्होंने अपने एक्टिंग के जलवे बिखेरे। इनकी शानदार एक्टिंग के लिए इन्हें एक्टिंग से जुड़े कई बड़े अवार्ड से सम्मानित किया गया।

राज बब्बर की निजी जिंदगी -

अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar Marriage) ने साल 1975 में नादिरा जहीर के साथ शादी रचाई थी। इनसे इनके दो बच्चे हैं - आर्य बब्बर और जूही बब्बर। नादिरा के साथ इनकी शादी साल 1975 से 1983 तक चली। इसके बाद जानी-मानी बॉलीवुड एक्ट्रेस स्मिता पाटिल के साथ शादी रचाई जिससे इनका एक बेटा है प्रतीक बब्बर।

राजबब्बर का राजनीतिक कैरियर -

बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर (Raj Babbar Political career) सिर्फ ही एक हीरो के रूप में नहीं जाना चाहते बल्कि इन्होंने एक राजनेता के रूप में भी अपनी पहचान बनाई है। इनकी राजनीतिक कैरियर की शुरुआत साल 1989 में हुई थी। इन्होंने जनता दल का हिस्सा बनकर राजनीति की दुनिया में कदम रखा। कुछ समय बाद यह समाजवादी पार्टी से जुड़ गए। समाजवादी पार्टी की तरफ से तीन बार ये पार्लियामेंट के मेंबर बनें। साल 1994 से लेकर 1999 तक राज्यसभा के सदस्य रहे। 2004 में दूसरी बार 14वें लोकसभा चुनाव में इन्होंने समाजवादी पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ा। साल 2006 में इन्हें समाजवादी पार्टी से सस्पेंड कर दिया गया। इसके बाद साल 2008 में इन्होंने नेशनल कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की और और 2009 में डिंपल यादव को हराकर ये पार्लियामेंट के मेंबर बने। कांग्रेस पार्टी की तरफ से इन्हें उत्तर प्रदेश राज्य के कांग्रेस कमेटी का प्रेसिडेंट भी बनाया गया।
MS Dhoni- साउथ फिल्मों में जलवा दिखाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, Thalapathy Vijay के साथ करेंगे काम
बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर राजनीति के क्षेत्र तक अपना जलवा बिखेरने वाले राज बब्बर आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। इनके जन्मदिन के मौके पर हम इनके अच्छे स्वास्थ्य एवं लंबी आयु की कामना करते हैं।
अगली खबर पढ़ें

Drishyam 2- अजय देवगन-तब्बू की फिल्म दृश्यम2 की रिलीज डेट आई सामने

Picsart 22 06 21 14 13 35 175
PC - Instagram
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:52 AM
bookmark
Drishyam 2- बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता अजय देवगन अपनी आने वाली फिल्म दृश्यम 2 को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अजय देवगन की बहुचर्चित फिल्म दृश्यम 2 के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि अजय देवगन और तब्बू की फिल्म दृश्यम साल 2015 के जुलाई महीने में रिलीज हुआ था। फिल्म की कहानी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद जब से इसके सीक्वल बनने की खबर सामने आई है, फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस का यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है। T-series की तरफ से फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है।

इस महीने में रिलीज होगी दृश्यम 2-

टी सीरीज ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की है। इंस्टाग्राम पर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2)की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया है कि -"ध्यान दीजिए-दृश्यम 2 सिनेमाघरों में 18 नवंबर 2022 को रिलीज हो रही है"।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by T-Series (@tseries.official)

World Music Day-विश्व संगीत दिवस के मौके पर इंदौर में सौ कलाकारों की प्रस्तुति से 24 घंटे सतत बहेगी संगीत की धारा

दृश्यम के सीक्वल की क्या होगी कहानी -

दृश्यम 2 मूवी (Drishyam 2 movie), साल 2015 में अजय देवगन तब्बू अभिनीत फिल्म दृश्यम का सीक्वल है। दृश्यम में अजय देवगन ने विजय का किरदार निभाया था। जिसके परिवार से एक्सीडेंटली एक मर्डर हो जाता है। मर्डर केस में जब परिवार का नाम आता है तो विजय चट्टान की भांति खड़े होकर अपने परिवार को प्रोटेक्ट करने का काम करता है। अब इसके सीक्वल दृश्यम 2 में एक बार फिर अभिनेता अजय देवगन अपने परिवार का प्रोटेक्शन करते हुए दिखाई देने वाले हैं। फिल्म में तब्बू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म साउथ मूवी का रिमेक है। देखने वाली बात यह होगी कि इस फिल्म के माध्यम से अजय देवगन फैंस की उम्मीदों पर कितने खरे उतरते हैं।