Stock Market: शानदार उछाल के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स में 182 अंक की हुई बढ़त

Images 12
(Stock Market) Source: Zee Biz
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Mar 2022 04:03 PM
bookmark
नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) में बुधवार के दिन काफी तेजी के साथ शुरुआत हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी में काफी बढ़त देखने को मिली है। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स की बात करें तो ये 209.34 अंकों की बढ़त करने के बाद 58,198.64 के स्तर पर खुल गया था। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई है। फिलहाल सेंसेक्स (Stock Market) 182 अंकों की बढ़त के बाद 58,160 के स्तर पर पहुंच गया है। जबकि,निफ्टी 92.25 (0.53%) अंकों की बढ़त करने के बाद 17,407.75 के स्तर पर पहुंच गया था। बजाज फाइनेंस, SBI, HDFC, ICICI बैंकों में 1-1% की बढ़त देखी जा रही है। वहीं मारुति, भारतीय एयरटेल और एशियन पेंट्स में गिरावट हो चुकी है।

शुरुआती गिरावट से उबरने के बाद सेसेक्स-निफ्टी में हुई मजबूती

घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) को देखा जाए तो मंगलवार को शुरुआती गिरावट से उबर गया है और एक प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हो गया था। सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज, इन्फोसिस और टीसीएस वाले शेयरों में लिवाली से बाजार में मजबूती देखने को मिल चुकी है। तीस शेयरों पर आधारित होने वाला बीएसई सेंसेक्स 696.81 अंक यानी 1.22 प्रतिशत की तेजी करने के बाद 57,989.30 पर बंद हो गया था । कारोबार के दौरान देखा जाए तो यह उछाल में 58,052.87 अंक तक पहुंच गया है और नीचे में 56,930.30 अंक तक जा चुका है। दिन में कारोबार करने के समय सेंसेक्स (Sensex) एक समय 760.38 अंक तक चढ़ गया था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल देखने को मिल रही है। उन्होंने सोमवार को 2,962.12 करोड़ रुपये मूल्य वाला शेयर बेच दिया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) 197.90 अंक यानी 1.16 प्रतिशत की बढ़त करने के बाद 17,315.50 अंक पर बंद हो गया था। सेंसेक्स के तीस शेयरों की बात करें तो टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, आईटीसी, टीसीएस, इंडसइंड बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इन्फोसिस और पावर ग्रिड सबसे ज्यादा फायदे में रहे हैं। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., नेस्ले इंडिया, एनटीपीसी और सन फार्मा नुकसान में पहुंच चुके हैं।
अगली खबर पढ़ें

Cylinder Price: रसोई गैस के दाम में 50 रुपये की हुई उछाल, यहाँ पर चेक करें अपने शहर का रेट

1009114 lpg1
(LPG Cylinder) Source: DNA india
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Mar 2022 04:29 PM
bookmark
नई दिल्ली: रसोई गैस (Cylinder Price) यूजर्स को मंगलवार को बड़ा झटका लगने जा रहा है। इसी कारण के चलते ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने मंगलवार को एक साथ 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी किया है। इसके बाद देखा जाए तो बिहार की राजधानी पटना की बात करें तो रसोई गैस की कीमत 1,047.50 रुपये पर पहुंच गई है। इसी तरह देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये के करीब हो गई है। पूरे देश में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के रेट में 6 अक्टूबर, 2021 के बाद बदला नहीं गया था। लेकिन रेट में 50 रुपये का इजाफा हुआ है। राजधानी दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर (Cylinder Price) का दाम 899.50 रुपये से उछाल के बाद 949.50 रुपये पर पहुंच गया है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई की बात करें तो एलपीजी सिलेंडर का मूल्य 949.50 रुपये हो चुका है। मायानगरी में भी मंगलवार से पहले रसोई गैस सिलेंडर का भाव 899.50 रुपये हो गया था।

कोलकाता, चेन्नई में इतना हो चुका है दाम

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई की बात करें तो14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का मूल्य बढ़ने के बाद 965.50 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, पश्चिम बंगाल को देखा जाए तो राजधानी कोलकाता में एलपीजी गैस लेने के लिए अब 976 रुपये का भुगतान करने की जरुरत है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर का दाम 2,003.5 रुपये पर पहुंच गया है। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत 2,137.50 रुपये हो गई है। मुंबई में गैस सिलेंडर की कीमत 1954.50 रुपये हो चुकी है।

इस वजह से बढ़ रहे हैं रेट

रूस और यूक्रेन में जंग चल रही है जिसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 40 फीसद बढ़ोतरी से साफ पता चला रहा है। इस कारण से घरेलू स्तर पर एलपीजी सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को लेकर जरूरी हो गई थी।
अगली खबर पढ़ें

Share Market: बाजार की रफ्तार से निवेशकों को मिली राहत, सेंसेक्स ने 5 अंक की मारी छलांग

Navbharat Times 1
(Share Market News) Source: NavBharat Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar22 Nov 2025 01:03 AM
bookmark
नई दिल्ली: शेयर बाजार (Share Market) में हफ्ते के दूसरे दिन काफी सही शुरुआत देखने को मिली है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी आज बढ़त करने के बाद खुल चुके हैं। बीएसई का 30 शेयरों की बात करें तो प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स महज 5 अंकों की बढ़त करने के बाद 57297 के स्तर पर खुल गया था। वहीं निफ्टी ने आज कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ कर दिया था। शुरुआती कारोबार सेंसेक्स 316 अंकों की बात करें तो नुकसान के बाद 56,975 के स्तर पर पहुंच गया है। सेंसेक्स में मारुति, इन्फोसिस, टाटा स्टील, TCS, पावर ग्रिड, एचसीएल टेक, एनटीपीसी जैसे स्टॉक मुनाफे में तो भारती एयरटेल, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं। जबकि, निफ्टी 24 अंक टूटकर 17093 के स्तर पर पहुंच गया था। सेंसेक्स (Share Market) के शेयर में से टाटा स्टील, विप्रो, TCS, मारुति सुजुकी, टेक महिंद्रा, HCL टेक्नोलॉजीज टॉप पर पहुंच चुके हैं, जबकि HUL, नेस्ले इंडिया, अल्ट्राटेक सीमेंट, एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स पीछे हो गए हैं। घरेलू शेयर बाजार (Domestic Share Market) सोमवार को देखा जाए तो शुरुआती बढ़त को बरकरार रखने में कामयाब नहीं हो सके और मानक सूचकांक-बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी करीब एक प्रतिशत की गिरावट करने के बाद बन्द हो गया था। रूस-यूक्रेन संकट के दौरान कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने बाजार को प्रभावित किया जा चुका है। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 3.53 प्रतिशत उछाल करने के बाद 111.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स को देखा जाए तो 571.44 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की गिरावट करने के बाद 57,292.49 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 634.85 अंक यानी 1.09 प्रतिशत कम होने के बाद 57,229.08 अंक तक पहुंच गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी 169.45 अंक 0.98 प्रतिशत टूटने के बाद 17,117.60 अंक पर बंद हो गया था। सेंसेक्स के शेयरों में पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और एचसीएल टेक्नोलॉजीज नुकसान में पहुंच गए हैं।