Stock Market: बाजार में 1128 अंक की उछाल पर जारी है कारोबार, सेंसेक्स में 773 अंक की बढ़त के बाद हुई शुरुआत

Share market update omcs rise ig
(Stock Market) Source; The Economic Times
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:49 PM
bookmark
नई दिल्ली: सेंसेक्स (Stock Market) और निफ्टी हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को बढ़त के साथ बाजार की शुरुआत हुई है। सेंसेक्स करीब 1128 अंक बढ़ने के बाद 53,920 पर और निफ्टी 363 अंक ऊपर 16,172 पर कारोबार जारी है। आज 3% तक की सबसे ज्यादा बढ़त ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में हुई है। सेंसेक्स 773.08 अंक या 1.46% बढ़ने के बाद 53565.31 पर और निफ्टी 240.40 अंक या 1.52% ऊपर 16049.80 पर खुल गया था। लगभग 1547 शेयरों में तेजी हुई है, 257 शेयरों में गिरावट आई और 64 शेयरों में कोई बदलाव (Stock Market) नहीं किया गया है। जेएसडब्ल्यू स्टील, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स और हीरो मोटोकॉर्प निफ्टी पर टॉप गेनर हो जाएंगे। भारतीय रुपया शुक्रवार को 77.72 के मुकाबले 23 पैसे बढ़कर 77.49 प्रति डॉलर पर खुल गया था।

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में पहुंचे

टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एचयूएल और एलएंडटी में 1.7-3% की बढ़त करने के बाद सेंसेक्स के सभी शेयर उच्च स्तर पर खुल गया था। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 प्रतिशत तक बढ़कर कारोबार कर रहा था।

सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में हुई बढ़त

निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 3% से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में 2% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं FMCG और IT इंडेक्स में 1% ज्यादा बढ़त पर कारोबार जारी है।

ईमुद्रा का आईपीओ आज करेगा शुरुआत

बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइड अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 20 मई को खुलने जा रहा है। ईमुद्रा के IPO का मूल्य बैंड 413 करोड़ रुपए IPO जुटाने के लिए प्रति शेयर 243 रुपए और 256 रुपए के बीच तय किया जा चुका है। प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज लिस्ट होने जा रही है। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज एक्सचेंजों पर लिस्ट किया गया है। पब्लिक ऑफर 10-12 मई के बीच 595-630 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुल गया था। इस इश्यू को 73.29 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलना शुरू हो गई थी, जबकि बोली लगाने के अंतिम दिन 12 मई को 60.18 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश कर दी गई थी, जो 1.22 गुना सब्सक्राइब कर दिया था।
अगली खबर पढ़ें

Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम हुए जारी, जाने अपने शहर का ताजा रेट

996206 petrol disesl1
Petrol-Diesel Price Source: DNA India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar20 May 2022 04:08 PM
bookmark
नई दिल्ली: सरकारी तेल (Petrol-Diesel Price) कंपनियों ने हमेशा की तरह आज शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी किया है। आज भी वाहन ईंधन की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं, सीएनजी की कीमत में भी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है।

हर दिन सुबह जारी होती है नई कीमत

बता दें, रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल (Petrol-Diesel Price) और डीजल की नए कीमतें जारी कर दी जाती है। पेट्रोल और डीजल के दाम में वैट, डीलर कमीशन, एक्साइज ड्यूटी के साथ और भी कई चीजें जोड़ लेने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना कर दिया जाता है।

ऐसे जान पाएंगे ताज़ा रेट

आप पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) के रेट जानना चाहते हैं तो SMS के जरिए भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखने के बाद 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखने के बाद 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल किया जा सकता है। इसके अलावा एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर ताजा कीमत पता किया जा सकता है।

यह है आज का रेट

शहर                 पेट्रोल               डीजल

चेन्नई 110.85 रुपये प्रति लीटर 100.94 रुपये प्रति लीटर मुंबई 120.51 रुपये प्रति लीटर 104.77 रुपये प्रति लीटर कोलकाता 115.12 रुपये प्रति लीटर 99.83 रुपये प्रति लीटर दिल्ली 105.41 रुपये प्रति लीटर 96.67 रुपये प्रति लीटर नोएडा 105.43 रुपये प्रति लीटर 96.99 रुपये प्रति लीटर गुरुग्राम 105.77 रुपये प्रति लीटर 97.02 रुपये प्रति लीटर फरीदाबाद 106.17 रुपये प्रति लीटर 97.40 रुपये प्रति लीटर शिमला 105.69 रुपये प्रति लीटर 89.62 रुपये प्रति लीटर लखनऊ 104.25 रुपये प्रति लीटर 96.83 रुपये प्रति लीटर चंडीगढ़ 104.74 रुपये प्रति लीटर 90.83 रुपये प्रति लीटर
अगली खबर पढ़ें

Financial Crisis: आर्थिक मंदी का संकेत?, Netflix, Vedantu के साथ इस कंपनी ने 600 लोगों को नौकरी से निकाला

47905104 101 1
Source: DW
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:57 AM
bookmark
नई दिल्ली: दुनियाभर में महंगाई (Financial Crisis) अपने रिकाॅर्ड स्तर पर पहुंच गई है। वहीं देश की इकोनॉमिक ग्रोथ को भी काफी झटका लगा है जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में कई विशेषज्ञों ने जानकारी दिया है कि आने वाले समय में आर्थिक मंदी के लक्षण साफ तौर पर नजर आ रहे हैं। इस बीच देखा जाए तो एक के बाद एक कई कंपनियां ने लोगों को नौकरियों से निकालना शुरु किया है।

Cars24 से कई लोगों ने गवाई नौकरी

Cars24 नाम की ई-कॉमर्स कंपनी (Financial Crisis) की बात करें तो 600 एम्प्लॉइज को नौकरी गंवाना पड़ गया है। हालांकि इस बारे में कंपनी ने जानकारी दिया है कि ये उसके कारोबार करने की सामान्य प्रक्रिया समझी जा रही है। वह हर साल प्रदर्शन के आधार को बनाकर एम्प्लॉइज की छंटनी किया जा रहा है। ये भी उसी का हिस्सा समझा जा रहा है। इसका कंपनी की लागत घटाने से कोई लेना देना नहीं है। Cars24 के एम्प्लॉइज की संख्या लगभग 9,000 पर पहुंच गई है और अब इसमें से 6.6% लोगों ने नौकरी से हाथ धो लिया है।

Vedantu ने एक महीने में दो बार नौकरी से की छटनी

वहीं एजुकेशन टेक कंपनी Vedantu भी दो बार में सैकड़ों लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। मई महीने में ही कंपनी ने पहले 200 लोगों और फिर बुधवार को 424 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कंपनी के कुल एम्प्लॉइज की संख्या  5,900 के करीब पहुंच गई है। पहली बार छंटनी को लेकर कंपनी ने जानकारी दिया है कि उसने 120 कॉन्ट्रैक्टर्स और 80 फुल टाइम एम्प्लॉइज के कामकाज का आकलन करने को लेकर ये निर्णय लिया है।

Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से निकाला

इससे पहले अप्रैल में देखा जाए तो एक और एजुटेक कंपनी Unacademy ने भी 600 लोगों को नौकरी से हटाया है। जबकि रॉनी स्क्रूवाला से निवेश प्राप्त कर रही स्टार्टअप कंपनी Lido Learning अपना ऑपरेशन बंद कर दिया है और कई एम्प्लॉइज का कहना है कि Lido ने पिछले कई महीनो से वेतन नहीं मिला है। इसके अलावा Meesho, Furlenco और Trell जैसी कंपनी भी लोगों को नौकरी से निकालने का फैसला कर चुकी है।

Netflix ने 150 लोगों की किया छुट्टी

नौकरी से निकालने जा रही केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया के बहुत हिस्सों में भी देखी जा रही है। पॉपुलर OTT प्लेटफॉर्म Netflix ने भी लगभग 150 कर्मचारियों और दर्जनों कॉन्ट्रैक्टर्स की छंटनी किया है। The Verge ने जानकारी दिया है कि नेटफ्लिक्स की फैन फोकस्ड वेबसाइट Tudum में कार्य कर रहे लगभग 26 कॉन्ट्रैक्टर्स को नौकरी से निकाला जा चुका है। नेटफ्लिक्स इससे पहले मार्केटिंग टीम से करीब 25 लोगों को बाहर का रास्ता दिखा चुकी है।