Stock Market: बाजार में 1128 अंक की उछाल पर जारी है कारोबार, सेंसेक्स में 773 अंक की बढ़त के बाद हुई शुरुआत

सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में पहुंचे
टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एचयूएल और एलएंडटी में 1.7-3% की बढ़त करने के बाद सेंसेक्स के सभी शेयर उच्च स्तर पर खुल गया था। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 प्रतिशत तक बढ़कर कारोबार कर रहा था।सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में हुई बढ़त
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 3% से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में 2% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं FMCG और IT इंडेक्स में 1% ज्यादा बढ़त पर कारोबार जारी है।ईमुद्रा का आईपीओ आज करेगा शुरुआत
बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइड अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 20 मई को खुलने जा रहा है। ईमुद्रा के IPO का मूल्य बैंड 413 करोड़ रुपए IPO जुटाने के लिए प्रति शेयर 243 रुपए और 256 रुपए के बीच तय किया जा चुका है। प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज लिस्ट होने जा रही है। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज एक्सचेंजों पर लिस्ट किया गया है। पब्लिक ऑफर 10-12 मई के बीच 595-630 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुल गया था। इस इश्यू को 73.29 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलना शुरू हो गई थी, जबकि बोली लगाने के अंतिम दिन 12 मई को 60.18 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश कर दी गई थी, जो 1.22 गुना सब्सक्राइब कर दिया था।अगली खबर पढ़ें
सेंसेक्स के सभी शेयर हरे निशान में पहुंचे
टाटा स्टील, एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, एचयूएल और एलएंडटी में 1.7-3% की बढ़त करने के बाद सेंसेक्स के सभी शेयर उच्च स्तर पर खुल गया था। व्यापक बाजारों में, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.7 प्रतिशत तक बढ़कर कारोबार कर रहा था।सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में हुई बढ़त
निफ्टी के सभी 11 सेक्टोरल इंडेक्स में बढ़त है। ऑटो, मेटल और रियल्टी सेक्टर में 3% से ज्यादा की बढ़त हो चुकी है। वहीं बैंक, फाइनेंशियल सर्विस, मीडिया, फार्मा, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक में 2% से ज्यादा की बढ़त है। वहीं FMCG और IT इंडेक्स में 1% ज्यादा बढ़त पर कारोबार जारी है।ईमुद्रा का आईपीओ आज करेगा शुरुआत
बड़ी लाइसेंस सर्टिफाइड अथॉरिटी ईमुद्रा (eMudhra) का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) आज, 20 मई को खुलने जा रहा है। ईमुद्रा के IPO का मूल्य बैंड 413 करोड़ रुपए IPO जुटाने के लिए प्रति शेयर 243 रुपए और 256 रुपए के बीच तय किया जा चुका है। प्रूडेंट कॉर्पोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज लिस्ट होने जा रही है। प्रूडेंट कॉरपोरेट एडवाइजरी सर्विसेज आज एक्सचेंजों पर लिस्ट किया गया है। पब्लिक ऑफर 10-12 मई के बीच 595-630 रुपए प्रति शेयर के प्राइस बैंड के साथ खुल गया था। इस इश्यू को 73.29 लाख इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलना शुरू हो गई थी, जबकि बोली लगाने के अंतिम दिन 12 मई को 60.18 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश कर दी गई थी, जो 1.22 गुना सब्सक्राइब कर दिया था।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







