International News : सेटेनिक वर्सेज लिखने वाले सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला, गंवा सकते हैं एक आंख
भारत
चेतना मंच
13 Aug 2022 04:04 PM
New York : न्यूयॉर्क। 'द सेटेनिक वर्सेज' (शैतान की आयतें) किताब लिखकर विवादों में घिरे सलमान रुश्दी पर एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। उसने 20 सेकेंड में उन पर ताबड़तोड़ 15 वार कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी सलमान रुश्दी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस हमले में उनकी एक आंख खोने की आशंका जताई जा रही है। उनका लिवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें टूट गई हैं और उनका लिवर क्षतिग्रस्त हो गया है। मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था। न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने मीडिया को बताया कि फेयरव्यू, न्यूजर्सी के हादी मटर (24) की पहचान उस संदिग्ध के रूप में हुई है, जिसने रुश्दी को चाकू मारा था। रुश्दी (75) जब चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर थे, तभी उनकी गर्दन पर चाकू घोंपा गया था। चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन दक्षिण-पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में चौटौक्वा झील पर एक गैर-लाभकारी समुदाय है, जहां नौ सप्ताह के सीजन के दौरान किसी भी दिन लगभग 7,500 लोग निवास करते हैं।
स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि आपातकालीन चिकित्साकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने तक रुश्दी का वहां कार्यक्रम में मौजूद ‘एक डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया’। लेखक को तब एक स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया और स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर हुए हमले के कई घंटे बाद शाम लगभग पांच बजे उन्हें ‘सर्जरी से गुजरना’ पड़ा। मटर की राष्ट्रीयता के बारे में एक सवाल के जवाब में स्टैनिजेव्स्की ने कहा, मुझे अब तक इसकी जानकारी नहीं है। स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि हम एक अपडेट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी विभिन्न वस्तुओं के लिए तलाशी वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ था। विद्युत उपकरण भी थे। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि संदिग्ध ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। हमले का मकसद निर्धारित करने के लिए हम एफबीआई, शेरिफ कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं। रुश्दी चौटाउक्वा में एक विशेष कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
13 Aug 2022 04:04 PM
New York : न्यूयॉर्क। 'द सेटेनिक वर्सेज' (शैतान की आयतें) किताब लिखकर विवादों में घिरे सलमान रुश्दी पर एक युवक ने चाकू से हमला बोल दिया। उसने 20 सेकेंड में उन पर ताबड़तोड़ 15 वार कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी सलमान रुश्दी को वेंटिलेटर पर रखा गया है। इस हमले में उनकी एक आंख खोने की आशंका जताई जा रही है। उनका लिवर भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
सलमान रुश्दी के एजेंट एंड्रयू वायली ने बताया कि खबर अच्छी नहीं है। सलमान की एक आंख खोने की आशंका है, उनकी बांह की नसें टूट गई हैं और उनका लिवर क्षतिग्रस्त हो गया है। मुंबई में जन्मे विवादास्पद लेखक रुश्दी को ‘द सैटेनिक वर्सेज’ लिखने के बाद वर्षों तक इस्लामी चरमपंथियों से मौत की धमकियों का सामना करना पड़ा था। उन्हें न्यूजर्सी के 24-वर्षीय निवासी ने पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में चाकू मार दिया था। न्यूयॉर्क राज्य पुलिस के मेजर यूजीन स्टैनिजेव्स्की ने मीडिया को बताया कि फेयरव्यू, न्यूजर्सी के हादी मटर (24) की पहचान उस संदिग्ध के रूप में हुई है, जिसने रुश्दी को चाकू मारा था। रुश्दी (75) जब चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन में मंच पर थे, तभी उनकी गर्दन पर चाकू घोंपा गया था। चौटाउक्वा इंस्टीट्यूशन दक्षिण-पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य में चौटौक्वा झील पर एक गैर-लाभकारी समुदाय है, जहां नौ सप्ताह के सीजन के दौरान किसी भी दिन लगभग 7,500 लोग निवास करते हैं।
स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि आपातकालीन चिकित्साकर्मियों के घटनास्थल पर पहुंचने तक रुश्दी का वहां कार्यक्रम में मौजूद ‘एक डॉक्टर ने तुरंत प्राथमिक उपचार शुरू किया’। लेखक को तब एक स्थानीय ट्रॉमा सेंटर में ले जाया गया और स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 47 मिनट पर हुए हमले के कई घंटे बाद शाम लगभग पांच बजे उन्हें ‘सर्जरी से गुजरना’ पड़ा। मटर की राष्ट्रीयता के बारे में एक सवाल के जवाब में स्टैनिजेव्स्की ने कहा, मुझे अब तक इसकी जानकारी नहीं है। स्टैनिजेव्स्की ने कहा कि हम एक अपडेट प्राप्त करने की कोशिश कर रहे हैं। अधिकारी विभिन्न वस्तुओं के लिए तलाशी वारंट प्राप्त करने की प्रक्रिया में हैं। घटनास्थल से एक बैग बरामद हुआ था। विद्युत उपकरण भी थे। फिलहाल, यह माना जा रहा है कि संदिग्ध ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया था। हमले का मकसद निर्धारित करने के लिए हम एफबीआई, शेरिफ कार्यालय के साथ काम कर रहे हैं। रुश्दी चौटाउक्वा में एक विशेष कार्यक्रम में व्याख्यान देने वाले थे।
Srikant Tyagi : भाजपा पालित श्रीकांत त्यागी जेल में ही मनाएगा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’
भारत
चेतना मंच
11 Aug 2022 07:20 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। महिला से मारपीट, दुर्व्यवहार और गाली गलौंज करने वाले तथाकथित गालीबाज भाजपा नेता को 'आजादी का अमृत महोत्सव' अब जेल में ही मनाना होगा। गुरुवार को अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की थी। सोशल मीडिया में उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप यहां तक लगे कि स्थानीय पुलिस उसे संरक्षण दे रही है। यही कारण है कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मामला शासन के पास भी पहुंच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीर घटना मानते हुए श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी को लगाया। उसके बाद लखनऊ से नोएडा तक हड़कंप मच गया।
एसीएस और डीजीपी की मॉनिटरिंग के बावजूद पांच दिनों तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की पहुंच से दूर रहा। इस दौरान वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर यूपी के कई जिलों में भागता और छुपता रहा। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना फोन बंद कर दिया और लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा। आखिर, पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि अपने वकील के माध्यम से उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
बहरहाल, गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर गुरुवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। उसकी जमानत पर अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी। इसके अलावा धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी के एक अन्य मामले की भी सुनवाई 16 अगस्त को होगी। इस मामले में श्रीकांत के अलावा छह अन्य आरोपी हैं।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
11 Aug 2022 07:20 PM
Greater Noida : ग्रेटर नोएडा। महिला से मारपीट, दुर्व्यवहार और गाली गलौंज करने वाले तथाकथित गालीबाज भाजपा नेता को 'आजादी का अमृत महोत्सव' अब जेल में ही मनाना होगा। गुरुवार को अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। अगली सुनवाई 16 अगस्त को होगी।
सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी में तथाकथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी ने एक महिला के साथ बदसलूकी और गाली-गलौज की थी। सोशल मीडिया में उस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। आरोप यहां तक लगे कि स्थानीय पुलिस उसे संरक्षण दे रही है। यही कारण है कि उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। यह मामला शासन के पास भी पहुंच गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे गंभीर घटना मानते हुए श्रीकांत त्यागी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रदेश के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी और डीजीपी को लगाया। उसके बाद लखनऊ से नोएडा तक हड़कंप मच गया।
एसीएस और डीजीपी की मॉनिटरिंग के बावजूद पांच दिनों तक श्रीकांत त्यागी पुलिस की पहुंच से दूर रहा। इस दौरान वह दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से लेकर यूपी के कई जिलों में भागता और छुपता रहा। पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपना फोन बंद कर दिया और लगातार अपना लोकेशन बदलता रहा। आखिर, पुलिस ने उसे मेरठ से गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यह भी कहा जा रहा था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया, बल्कि अपने वकील के माध्यम से उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है।
बहरहाल, गौतमबुद्ध नगर के लुक्सर जेल में बंद श्रीकांत त्यागी की जमानत अर्जी पर गुरुवार को जिला अदालत में सुनवाई हुई। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोर्ट ने उसकी अर्जी खारिज कर दी। उसकी जमानत पर अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को होगी। इसके अलावा धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी के एक अन्य मामले की भी सुनवाई 16 अगस्त को होगी। इस मामले में श्रीकांत के अलावा छह अन्य आरोपी हैं।
Noida Crime News : प्रेमिका की मौत से आहत युवक ने लगाई फांसी, युवक का कमरे में लटका मिला शव
Noida News: Married woman committed suicide by hanging
भारत
चेतना मंच
11 Aug 2022 05:42 PM
Noida : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुए हैं जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में किराए पर रहने वाले विजयपाल पुत्र अमृतलाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि विजयपाल की प्रेमिका ने करीब 3 माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि संभवत इसी कारण विजयपाल ने आत्महत्या की है।
वहीं थाना कासना क्षेत्र के कासना में रहने वाले (23 वर्षीय) हृदेश गोस्वामी पुत्र हरिओम गोस्वामी का शव फंदे पर लटका मिला है। हरिओम मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा की होंडा कंपनी में काम करता था। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है यह हृदेश गोस्वामी आस पड़ोस में किसी से अधिक मतलब नहीं रखता था। पड़ोसियों ने जब उसे दो दिन तक कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी। हृदेश के कमरे से बदबू भी आ रही थी। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। मकान का दरवाजा तोडऩे के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।
भारत
चेतना मंच
11 Aug 2022 05:42 PM
Noida : नोएडा । अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके से पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुए हैं जिस कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के बिशनपुरा गांव में किराए पर रहने वाले विजयपाल पुत्र अमृतलाल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को सूचना दी।
थाना प्रभारी विवेक त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि विजयपाल की प्रेमिका ने करीब 3 माह पूर्व फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से ही वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। पड़ोसियों ने आशंका जताई है कि संभवत इसी कारण विजयपाल ने आत्महत्या की है।
वहीं थाना कासना क्षेत्र के कासना में रहने वाले (23 वर्षीय) हृदेश गोस्वामी पुत्र हरिओम गोस्वामी का शव फंदे पर लटका मिला है। हरिओम मूल रूप से अलीगढ़ का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा की होंडा कंपनी में काम करता था। थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है यह हृदेश गोस्वामी आस पड़ोस में किसी से अधिक मतलब नहीं रखता था। पड़ोसियों ने जब उसे दो दिन तक कमरे से बाहर निकलते हुए नहीं देखा तो इसकी सूचना मकान मालिक को दी। हृदेश के कमरे से बदबू भी आ रही थी। इसके बाद मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मौजूदगी में कमरे का दरवाजा तोड़ा गया। मकान का दरवाजा तोडऩे के बाद शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।