माँ-बेटी की हत्या से इलाके में मची सनसनी

Lady murdered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar24 Sep 2021 06:01 PM
bookmark

प्रयागराज: जनपद में डबल मर्डर (MURDER) का मामला सामने आने से आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। यहां जगदीशपुर गांव के गोडवा बस्ती में गुरुवार रात मां-बेटी की अज्ञात बदमाशों ने धारदार हत्यार से हत्या कर दी। दोनों के गले पर काफी गहरे जख्म मिले हैं। वहीं पास में एक बच्चा सो रहा था जो सुरक्षित है। उसने सुबह उठकर बाबा को इसकी जानकारी (INFORMATION) दी। इसके बाद आसपास के लोगों को हत्या की जानकारी मिली।

हत्या की सूचना मिलने के बाद आलाअफसरों समेत पुलिस (POLICE) टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच (INVESTIGATION) की जा रही है। अभी तक की जांच में हत्या का कारण मालूम नहीं चल पाया है। मामले की पुलिस पूरी तरह से छानबीन कर रही है। जांच में पुलिस अफसर फिंगर प्रिंट-फारेंसिक एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड (DOG SQUAD) की मदद ले रहे हैं।

गोडवा बस्ती का रहने वाला दिलीप महाराष्ट्र में जाॅब करता है। मृतक 37 वर्षीय अंजली सरोज व उसकी 8 वर्षीय पुत्री संजीवनी सरोज गांव में रहते थे। गुरुवार की रात अंजली अपने दो बच्चों सरोजिनी और ऋषभ के साथ घर के बरामदे में सो रही थी तब ही हत्यारे ने अंजली और सरोजिनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी।

अगली खबर पढ़ें

Breaking News- दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में फायरिंग, वकील की ड्रेस में आए बदमाश

PicsArt 09 24 03.46.31
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar01 Dec 2025 11:56 PM
bookmark

नई दिल्ली 24 September- (New Delhi) देश की राजधानी दिल्ली से अभी बहुत ही चौकाने वाली खबर सामने वाली है। दिल्ली के रोहिणी कोर्ट (Rohini Court) में दिनदहाड़े फायरिंग शुरू हो गई। इस फायरिंग में गैंगस्टर गोगी की हत्या हो गई। जबकि पुलिस की जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों को भी मार गिराया गया।

इस फायरिंग की घटना के बाद पूरे कोर्ट में हलचल मच गई। पूरी राजधानी दहल गई है और सभी सहमे हुए हैं। खबर आ रही है कि गोली चलाने वाले दोनों बदमाश कोर्ट परिसर में एक वकील ड्रेस में शामिल हुए थे। कोर्ट परिसर में फायरिंग करने वाले बदमाशों में से एक की पहचान बदमाश राहुल के रूप में की गई है जिसके ऊपर 50 हजार की इनाम राशि है। बदमाश राहुल के साथ एक अन्य बदमाश को भी पुलिस की फायरिंग में ढेर कर दिया गया है।

पुलिस द्वारा कोर्ट परिसर में लगे सभी सीसीटीवी कैमरा को खंगाला जा रहा है। जांच की जा रही है कि आखिर यह बदमाश कोर्ट परिसर में दाखिल कैसे हुए। सारे घटने की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है। अब तक की जानकारी के मुताबिक फायरिंग का यह मामला रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 207 में हुआ था जहां पर बदमाश जितेंद्र गोगी(Jitendra Gogi) पेश होना था। बताया जा रहा है कि कोर्ट रूम में बदमाश पहले से ही वकील की पोशाक में मौजूद थे। जैसे ही जितेंद्र गोगी कोर्ट रूम में घुसा वैसे ही फायरिंग शुरू हो गई।

जानकारी के लिए आपको बता दें बदमाशों की फायरिंग में मारा गया गैंगस्टर जितेंद्र गोगी काफी कुख्यात बदमाश था, जिसके खिलाफ कोर्ट में कई केस चल रहे थे। दिल्ली पुलिस ने जितेंद्र गोगी को गुड़गांव से गिरफ्तार किया था। यही नहीं जितेंद्र गोगी की गिरफ्तारी पर आठ लाख के इनामी राशि भी थी

अगली खबर पढ़ें

Saharanpur News : ब्लॉक प्रमुख पति समेत छह के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज

1632396892655
locationभारत
userचेतना मंच
calendar23 Sep 2021 05:31 PM
bookmark

Saharanpur News : ब्लॉक प्रमुख पति एवं घलौली गांव के प्रधान के बीच चल रहे विवाद के मामले में पुलिस ने प्रधान पक्ष की तहरीर पर ब्लॉक प्रमुख पति समेत छह के खिलाफ एससी/एसटी SC/ST Act समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। उधर, प्रमुख पति के पक्ष के लोगों ने सीओ को ज्ञापन देकर मामले को झूठा बताते हुए मुकदमे को निरस्त कराने की मांग की।

आपको बता दें कि बीती 30 अगस्त को गांव घलौली के प्रधान मोनू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि पंचायत सचिव ने उसे बार-बार फोन कर ब्लॉक में बुलाया था। जब वह वहां पहुंचा तो ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी, अमित, योगेश उर्फ सोनू, अवनीश कुमार शर्मा समेत दो अज्ञात लोगों ने उस पर जान से मारने की नीयत से पिस्टल तान दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज व मारपीट की।

पुलिस ने देर रात इस मामले में ब्लाक प्रमुख पति विजय समेत चारों नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ एससी/एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। वहीं, गुरुवार को ब्लॉक प्रमुख पति के पक्ष के काफी संख्या में लोगों ने सीओ रजनीश उपाध्याय से मुलाकात कर उक्त प्रकरण की उच्चस्तरीय जांच कराए जाने एवं झूठे आरोप लगाकर दर्ज कराए गए मुकदमे को निरस्त कराए जाने की मांग रखी। उन्होंने सीओ को बताया कि उक्त प्रधान मात्र दो मतों से जीत कर आया है और उसकी पीटिशन भी एसडीएम न्यायालय में सुनवाई को दायर है। इसी रंजिश के चलते नाजायज दबाब बनाकर फर्जी मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस दौरान कपिल त्यागी, जगमोहन, आशीष त्यागी, संदीप त्यागी, निसार अली, विनोद त्यागी, खारुन त्यागी, कुलदीप त्यागी, रविकांत त्यागी मौजूद रहे।