New Delhi : केजरीवाल ने जैन को नहीं हटाया तो या तो अदालत या फिर लोग हटा देंगे: खट्टर

WhatsApp Image 2022 11 28 at 4.28.35 PM
Senior BJP Leader Manohar lal Khatar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
 

New Delhi :  नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से नहीं हटाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो या तो अदालत या लोग ‘‘पीटकर उन्हें हटा देंगे।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में जैन 31 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। खट्टर ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में शास्त्री नगर से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें ‘धोखा देने और झूठ बोलने’ की आदत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने राज्य से दिल्ली को पानी की आपूर्ति और पराली जलाने के मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में मैं इसका शिकार हुआ हूं।’’ केजरीवाल पहले हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के मुद्दे को उठाते थे और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर इन राज्यों के किसानों को दोष देते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि पराली जलाने के कारण हरियाणा से कोई प्रदूषण नहीं है, लेकिन पंजाब में अभी भी पराली जलाई जा रही है जहां आप की सरकार है।’’ इस साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस को हराकर कृषि प्रधान राज्य में सरकार बनायी थी। खट्टर ने कहा कि केजरीवाल ने पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी ठहराया, लेकिन उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों जैसे सड़कों और निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल और वाहनों के उत्सर्जन जैसे मुद्दों को हल करने की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पानी का संकट था तो हरियाणा ने दिल्ली का पानी का हिस्सा 750 क्यूसेक से बढ़ाकर 1,019 क्यूसेक कर दिया। खट्टर ने कहा कि अगर पंजाब ने हरियाणा को पर्याप्त पानी छोड़ा होता तो राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी की कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप के भ्रष्टाचार की कहानियां आम हैं। पराली जलाने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार की पहल पर खट्टर ने दावा किया कि किसानों के नाम पर केजरीवाल सरकार ने बायोडीकंपोजर समाधान पर सिर्फ 40,000 रुपये और इसके वितरण पर 23 लाख रुपये खर्च किए हैं जबकि 14 करोड़ रुपये इसके बारे में प्रचार पर खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केवल 300 किसानों को लाभ हुआ। खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने (दिल्ली में आप सरकार ने) करोड़ों रुपये के ऐसे कई घोटाले किए हैं और अब वे जेल के अंदर मजे कर रहे हैं।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केजरीवाल कहते हैं, दोषी पाए जाने पर वह भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को हटा देंगे। खट्टर ने परोक्ष तौर पर जैन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अरे तुम क्या हटाओगे? यदि दोषी पाये गए तो अदालत ही उन्हें हटा देगी और यदि और देरी हुई तो लोग पीटकर उन्हें हटा देंगे।’’ भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप नेता को ‘‘वीआईपी सुविधा’’ दी जा रही है और मांग की है कि केजरीवाल उन्हें मंत्री पद से हटायें। जैन उन वीडियो को लेकर राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं जिसमें वह कथित तौर पर मालिश कराते, अन्य विशेष सुविधाओं का लाभ उठाते और तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में एक जेल अधीक्षक से मुलाकात करते दिख रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

New Delhi : केजरीवाल ने जैन को नहीं हटाया तो या तो अदालत या फिर लोग हटा देंगे: खट्टर

WhatsApp Image 2022 11 28 at 4.28.35 PM
Senior BJP Leader Manohar lal Khatar
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark
 

New Delhi :  नयी दिल्ली,  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोहर लाल खट्टर ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जेल में बंद आम आदमी पार्टी (आप) नेता सत्येंद्र जैन को मंत्रिमंडल से नहीं हटाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह ऐसा नहीं करते हैं तो या तो अदालत या लोग ‘‘पीटकर उन्हें हटा देंगे।’’ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज धनशोधन के मामले में जैन 31 मई से तिहाड़ जेल में बंद हैं। खट्टर ने चार दिसंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव में शास्त्री नगर से भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के दौरान केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि उन्हें ‘धोखा देने और झूठ बोलने’ की आदत है। हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर ने अपने राज्य से दिल्ली को पानी की आपूर्ति और पराली जलाने के मुद्दों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘‘हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में मैं इसका शिकार हुआ हूं।’’ केजरीवाल पहले हरियाणा और पंजाब में पराली जलाने के मुद्दे को उठाते थे और दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने पर इन राज्यों के किसानों को दोष देते थे। भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘उपग्रह से ली गई तस्वीरों से पता चलता है कि पराली जलाने के कारण हरियाणा से कोई प्रदूषण नहीं है, लेकिन पंजाब में अभी भी पराली जलाई जा रही है जहां आप की सरकार है।’’ इस साल पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने कांग्रेस को हराकर कृषि प्रधान राज्य में सरकार बनायी थी। खट्टर ने कहा कि केजरीवाल ने पराली जलाने के लिए किसानों को दोषी ठहराया, लेकिन उन्होंने दिल्ली में वायु प्रदूषण के स्थानीय स्रोतों जैसे सड़कों और निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल और वाहनों के उत्सर्जन जैसे मुद्दों को हल करने की परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली में पानी का संकट था तो हरियाणा ने दिल्ली का पानी का हिस्सा 750 क्यूसेक से बढ़ाकर 1,019 क्यूसेक कर दिया। खट्टर ने कहा कि अगर पंजाब ने हरियाणा को पर्याप्त पानी छोड़ा होता तो राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी की कमी नहीं होती। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आप के भ्रष्टाचार की कहानियां आम हैं। पराली जलाने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार की पहल पर खट्टर ने दावा किया कि किसानों के नाम पर केजरीवाल सरकार ने बायोडीकंपोजर समाधान पर सिर्फ 40,000 रुपये और इसके वितरण पर 23 लाख रुपये खर्च किए हैं जबकि 14 करोड़ रुपये इसके बारे में प्रचार पर खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इससे पता चलता है कि केवल 300 किसानों को लाभ हुआ। खट्टर ने कहा, ‘‘उन्होंने (दिल्ली में आप सरकार ने) करोड़ों रुपये के ऐसे कई घोटाले किए हैं और अब वे जेल के अंदर मजे कर रहे हैं।’’ हरियाणा के मुख्यमंत्री ने दावा किया कि केजरीवाल कहते हैं, दोषी पाए जाने पर वह भ्रष्टाचार में शामिल लोगों को हटा देंगे। खट्टर ने परोक्ष तौर पर जैन की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘‘अरे तुम क्या हटाओगे? यदि दोषी पाये गए तो अदालत ही उन्हें हटा देगी और यदि और देरी हुई तो लोग पीटकर उन्हें हटा देंगे।’’ भाजपा ने आरोप लगाया है कि आप नेता को ‘‘वीआईपी सुविधा’’ दी जा रही है और मांग की है कि केजरीवाल उन्हें मंत्री पद से हटायें। जैन उन वीडियो को लेकर राजनीतिक दलों के निशाने पर हैं जिसमें वह कथित तौर पर मालिश कराते, अन्य विशेष सुविधाओं का लाभ उठाते और तिहाड़ जेल में अपनी कोठरी में एक जेल अधीक्षक से मुलाकात करते दिख रहे हैं।

अगली खबर पढ़ें

Greater Noida News : भाजपा ही सोचती है राष्ट्र हित : नरेन्द्र डाढा

WhatsApp Image 2022 11 28 at 4.10.10 PM 1
Congratulations poured in for Narendra Dadha
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2022 09:52 PM
bookmark
Greater Noida News :  ग्रेटर नोएडा । भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद नरेंद्र डाढा को बधाइयों का तांता लगा हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं व क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने कई स्थानों पर उनका स्वागत कर बधाई दी। इसके अलावा उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी बधाइयां मिल रही हैं।

Greater Noida News :

ग्रेटर नोएडा के डाढा गांव स्थित फार्म हाउस पर क्षेत्र के गणमान्य लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र डाढा का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर श्री डाढा ने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व एवं क्षेत्रीय लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही राष्ट्र हित के बारे में सोचती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी किसान, मजदूर, छात्र, व्यापारी वर्ग सहित आम जनता के हितों के लिए कार्य कर रही है। पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय लिया है। इस मौके पर महेश भाटी, विजेंद्र, जयकरण, सतीश कनारसी, सतीश नागर, दीपक भाटी, पंकज, देवेंद्र, मोहित, जितेंद्र, विनोद, बलेश्वर नागर, राजेश्वर नागर, राजू चपराना, अशोक भाटी, अमरदीप भाटी, परीक्षत नागर आदि मौजूद थे
बता दें कि जेवर विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके नरेंद्र डाढा ने रविवार को मेरठ में आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। उनकी पृष्ठभूमि पूरी तरह राजनीतिक है। श्री डाढा के बड़े भाई विरेंद्र डाढा पूर्व में गौतमबुद्घनगर जिला पंचायत के चेयरमैन रह चुके हैं और विधानसभा का चुनाव भी लड़ चुके हैं। हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में जेवर सीट पर नरेंद्र डाढा तीसरे स्थान पर रहे थे और उन्हें 45256 वोट मिले थे। जिले की तीनों विधानसभाओं में तीनों बसपा प्रत्याशियों में उन्हें सबसे अधिक वोट मिले थे। विधानसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र डाढा के विधानसभा क्षेत्र जेवर में बसपा के किसी भी कद्दावर नेता ने कोई जनसभा नहीं की थी, इसके बावजूद वह इतने मत हासिल करने में सफल रहे।
--