West Bengal : ममता बनर्जी ने बेथ्यून स्कूल को दिया राज्य का शीर्ष ‘बंग रत्न’ सम्मान

Mamta
Mamta Banerjee gives state's top 'Bang Ratna' award to Bethune School
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:26 PM
bookmark
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को बेथ्यून कॉलेजिएट स्कूल की 175वीं वर्षगांठ पर उसे राज्य का सर्वोच्च सम्मान ‘बंग रत्न’ प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की कि यह विद्यालय एक दिन दुनियाभर के सभी स्कूलों में अव्वल स्थान हासिल कर लेगा।

West Bengal

NCRTC Corridor: वैशाली मेट्रो स्टेशन के पास 2 टनल तैयार

साल 1849 में 21 छात्रों के साथ शुरू हुआ था स्कूल

वर्ष 1849 में 21 छात्रों के साथ जॉन ईडी बेथ्यून द्वारा उत्तरी कोलकाता में स्थापित इस स्कूल को शहर में लड़कियों के सर्वश्रेष्ठ बोर्डिंग स्कूलों में से एक माना जाता है। मध्य कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में एक समारोह के दौरान राज्य द्वारा संचालित इस स्कूल के छात्र, अभिभावक और शिक्षक मौजूद थे। बनर्जी ने शैक्षणिक संस्थान के प्रभारी शिक्षक सबरी भट्टाचार्य को एक ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र सौंपा।

West Bengal

Kanpur Crime News : बेटे ने किया बाप का कत्ल, पड़ोसी को फंसाया, हुआ खुलासा

स्कूल ने हर क्षेत्र में छोड़ी अमिट छाप

बनर्जी ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि बेथ्यून स्कूल ने देश और दुनिया में इस तरह का मुकाम हासिल किया है। आप (स्कूल) एक दिन दुनिया के सभी स्कूलों में अव्वल स्थान पर काबिज होंगे। जब यह स्कूल अस्तित्व में आया था, उन दिनों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने उन दिनों नारी उद्धार का मार्ग प्रशस्त किया था। वर्षों से आपके विद्यार्थियों ने नारी शक्ति, मातृ शक्ति के सच्चे अवतार के रूप में अपनी छाप छोड़ी और हर क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Chhattisgarh : 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित, टॉपर छुयेंगे आसमान

Result
10th and 12th results declared, toppers will touch the sky
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:15 AM
bookmark
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बुधवार को 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी। दोनों ही कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा (10वीं) में 75.05 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हैं। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 79.16 तथा बालकों का प्रतिशत 70.26 है। इसी तरह हायर सेकेंडरी परीक्षा (12वीं) में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें बालिकाओं का प्रतिशत 83.64 तथा बालकों का प्रतिशत 75.36 है।

Chhattisgarh

10वीं में राहुल यादव और 12वीं में विधि भोंसले अव्व्ल

अधिकारियों ने बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में जशपुर जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कर्ष हिंदी मीडियम स्कूल में पढ़ने वाले राहुल यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। राहुल को 98.83 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 48 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 28 बालिकाएं हैं। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में रायगढ़ जिले की विधि भोंसले ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विधि को 98.20 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं। हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 30 छात्रों को प्राविण्य सूची में स्थान मिला है। इनमें से 18 बालिकाएं हैं।

Kanpur News : कटे फटे नोट बदलने वाले कारोबारियों पर आईटी रेड

बेटियों ने फिर लिखी कामयाबी की इबारत

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,37,569 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,30,681 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें 1,52,891 बालक तथा 177,790 बालिकाएं हैं। आज 3,30,055 परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,903 (33.30 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,19,901 (36.32 प्रतिशत) है। तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 17,914 (5.43 प्रतिशत) है। तीन परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा, 2023 में कुल 3,28,121 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें है। आज 3,23,266 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

Chhattisgarh

कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण

अधिकारियों ने बताया कि घोषित परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,58,500 है, यानि कुल 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये हैं। प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 87,140 (26.96 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,45,965 (45.15 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 25,377 (7.85 प्रतिशत) है। 18 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा 22,751 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है।

Noida News: नोएडा प्राधिकरण में 14 नए प्रबंधकों को मिली तैनाती

टॉपर को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा ली गई 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में सफल सभी परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उन्होंने कहा है कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में टॉप टेन में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को हेलीकॉप्टर की सवारी कराई जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा है कि जिन बच्चों को आशा अनुरूप परिणाम प्राप्त नहीं हुआ है, उन्हें सीख लेते हुए आगे और मेहनत करनी चाहिए। असफलता ही सफलता की सीढ़ी है। इसको ध्यान में रखते हुए वे निराश न हों और फिर से मेहनत से पढ़ाई करके सफलता प्राप्त करें। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi University : राहुल के अचानक दौरे पर डीयू को ऐतराज, भेजेगा नोटिस

Du
DU objects to Rahul's sudden visit, will send notice
locationभारत
userचेतना मंच
calendar09 May 2023 10:42 PM
bookmark
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) कांग्रेस नेता राहुल गांधी को एक नोटिस जारी कर भविष्य में परिसर के किसी भी अनधिकृत दौरे के प्रति आगाह करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। राहुल ने विश्वविद्यालय के एक छात्रावास में बीते शुक्रवार को छात्रों से मुलाकात की थी। उसके बाद डीयू प्रशासन का यह बयान आया है।

Delhi University

Noida News: प्राधिकरण ने गोल्फ सिटी में अवैध मार्केट को किया ध्वस्त

अनधिकृत दौरे से छात्रों की सुरक्षा को खतरा

विश्वविद्यालय के कुलसचिव विकास गुप्ता ने कहा कि नोटिस मंगलवार या बुधवार को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय कांग्रेस नेता से कहेगा कि इस तरह का दौरा छात्रों की सुरक्षा को खतरे में डाल देगा। ऐसी किसी मुलाकात के लिए उपयुक्त प्रोटोकॉल का पालन किये जाने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने शुक्रवार को विश्वविद्यालय के पोस्ट ग्रेजुएट मेन्स हॉस्टल का दौरा किया था। उस दौरान उन्होंने कुछ छात्रों से बातचीत की थी और उनके साथ भोजन किया था।

राहुल ने किया था छात्रों के साथ भोजन

कुलसचिव ने कहा कि यह एक अनधिकृत दौरा था। जब उन्होंने वहां प्रवेश किया, उस वक्त कई छात्र दोपहर का भोजन कर रहे थे। हम अपने परिसर में इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम राहुल गांधी को एक नोटिस भेजकर उनसे कहेंगे कि उन्हें दोबारा इस तरह की कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। छात्रों की सुरक्षा को खतरे में नहीं डालना चाहिए।

Delhi University

मुजफ्फरनगर दंगा: महिला से सामूहिक बलात्कार के दो आरोपियों को 20-20 साल कैद की सजा

एनएसयूआई का आरोप, दबाव में है डीयू प्रशासन

इस बीच, कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने आरोप लगाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन राहुल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए दबाव में है। हालांकि, कुलसचिव ने आरोपों से इनकार किया और कहा कि ऐसा कोई दबाव नहीं है। यह अनुशासन का मुद्दा है। राहुल के दौरे के एक दिन बाद विश्वविद्यालय ने एक कड़ा बयान जारी कर कहा था कि अचानक और अनधिकृत प्रवेश ने छात्रावास में रह रहे छात्रों और उनके (कांग्रेस नेता के) लिए भी सुरक्षा की गंभीर चिंता पैदा की है।बयान में कहा गया था कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस तरह के अनधिकृत प्रवेश की घटनाओं की पुनरावृत्ति टालने के लिए आवश्यक कदम उठाएगा। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।