Pathan Boycott: भगवा से सुर्खियों में आई "पठान" पर क्यों मचा है कोहराम ?

21 17
Pathan Movie Collection
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 03:42 AM
bookmark

Pathan Boycott: शाहरुख खान 4 साल के अंतराल के बाद पठान मूवी से एक बार फिर दर्शकों के सामने हैं। शाहरुख खान की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो उनकी हर रिलीज का इंतजार बेसब्री से करती है। लेकिन पठान की बात करें तो पठान फिल्म अपने रिलीज से कई महीनों पहले से ही विवादों में घिर गई थी।

Pathan Boycott

फिल्म के बेशर्म रंग गाने ने हिंदू संगठनों का गुस्सा भड़का दिया था। दीपिका की भगवा बिकिनी विवाद की लपटों में आ गई थी ,जिसका असर देशभर में बॉयकॉट पठान कैंपेन के रूप में देखने को मिला।

जिस तरह से यह विवाद सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक फैल गया था और इसने राजनीतिक रंग भी ले लिया था उससे तो यही लग रहा था कि फिल्म का रिलीज होना भी मुश्किल हो जाएगा लेकिन फिल्म न सिर्फ तय समय पर रिलीज हुई बल्कि फिल्म को बंपर ओपनिंग मिली है। दूसरी तरफ बजरंग दल जैसे हिंदूवादी संगठन अब भी फिल्म को सिनेमाघरों से उतारने पर आमादा है। देश के कई शहरों में फिल्म के विरोध में प्रदर्शन चल रहे हैं और सिनेमा घरों की सुरक्षा भी बढ़ाई गई है।

बिहार के भागलपुर में दीप प्रभा सिनेमा हॉल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पठान का शो रुकवाने की कोशिश की। कुछ ऐसी कोशिश इंदौर में की गई, जहां सपना संगीता सिनेमा घर में जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने विरोध स्वरूप भगवा झंडे फहराए और हनुमान चालीसा का पाठ किया। आगरा में भी पठान फिल्म का विरोध कर रहे हैं हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के पोस्टरों पर स्याही फेंकी और पोस्टर फाड़ डाले।

"बेशर्म रंग" गाने को लेकर इतना विवाद हुआ था कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ से एक मुलाकात के दौरान कुछ फिल्मी कलाकारों ने योगी और मोदी जी से अनुरोध किया था कि वह बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को रुकवाने में मदद करें, इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं को फिल्मों से जुड़े विवादित बयान ना देने की सलाह दी थी। फिर भी फिल्म को लेकर उठे बवाल रुकने का नाम नहीं ले रहा था। इन सब विवादों के बाद ऐसा ही लग रहा था कि फिल्म का हश्र न जाने क्या होगा?

इन विवादों को देखते हुए ही शाहरुख खान ने फिल्म का प्रीमियर भी भारत में करने के बजाय दुबई में किया था और भारतीय मीडिया से भी दूरी बनाकर रखी थी ।

आज पठान फिल्म रिलीज हो गई है और उसे बंपर ओपनिंग भी मिली है। और फिल्म व्यवसाय से जुड़े लोगों का मानना है कि पहले ही दिन फिल्म 56 करोड़ तक का व्यवसाय कर सकती है ।

आज फिल्म की रिलीज के साथ इसके विरोध का सिलसिला भी जगह-जगह देश भर में देखा जा रहा है । फिल्मों के विरोध की पुरानी घटनाओं को देखें तो नकारात्मक प्रचार का पठान फिल्म को फायदा ही मिलेगा, जिस तरह की ओपनिंग हुई है और शाहरुख के चाहने वाले फिल्म को देखने जा रहे हैं उससे यह लगता है कि नकारात्मक प्रचार इन फिल्मों को फायदा ही पहुंचाता है। ऐसा ही कुछ संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत को लेकर भी हुआ था जहां करणी सेना और कुछ अन्य संगठनों ने विवाद खड़ा किया था और फिल्म को रोकने के लिए देशभर में प्रदर्शन किए थे लेकिन अगर इसके असर की बात करें तो इस विवाद के बाद संजय लीला भंसाली की एक औसत दर्जे की फिल्म भी बंपर कमाई कर गई थी । तो अब तक ये विवाद फिल्मो के लिए फायदे का सौदा ही साबित हुए हैं।

आज पहले दिन की बात करें तो ट्विटर पर एक तरफ किंग इज बैक ट्रेंड हो रहा है, तो दूसरी तरफ पठान का बहिष्कार भी ट्रेंड में नजर आया। यानी कि दोनों ही पक्ष पूरे जोर-शोर से एक दूसरे पर हावी होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन गौरतलब है कि शाहरुख खान की एक बड़ी फैन फॉलोइंग है जो पहले दिन तो उनकी फिल्म को देखने जाती ही है फिल्म चाहे कैसी भी हो।

Ramcharitmanas Controversy पिता के बचाव के लिए बेटी आई सामने

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें। News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच #pathanmovie #PathanBoycott #PathanControversy #shahrukhkhan #Deepika Padukone #पठानफिल्म #पठानबायकाट #पठानकंट्रोवर्सी #शाहरूखखान #दीपिकापादुकोण
अगली खबर पढ़ें

Pathan Boycott: पठान के रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

OIP 37
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Jan 2023 08:26 PM
bookmark
Pathan: बॉलीवुड किंग शाहरुख़ खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है , फिल्म रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर इसके खूब मीम्स बन रहे हैं। इस फिल्म के रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर पठान का बॉयकॉट कर रहे यूज़र्स का मीम्स का सैलाब आ गया है। आइये जानते हैं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फनी मीम्स के बारे में - अब पठान के घर पार्टी रखोगे तो पठान आएगा ही..... इसी जोश के साथ आज बॉलीवुड एक्टर शाहरुख़ खान की फिल्म पठान सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गयी है। फिल्म में रिलीज होते ही इंटरनेट पर फिल्म को बायकाट कर का मज़ाक उड़ने लगा। शाहरुख़ के फैंस फिल्म को बॉयकॉट कर रहे यूज़र्स पर भारी पड़ गए और इंटरनेट पर मीम्स की बाढ़ आ गयी और वह सोशल मीडिया पर बढ़ चढ़कर मीम्स शेयर करने लगे जिसमे वो साफ़ बायकाट करने वाले यूज़र्स का मज़ाक उड़ाते दिख रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Anant Ambani Engagement: अनंत अम्बानी ने अपनी सगाई पर पहना 'कार्टियर पैंथर ब्रोच'!

OIF 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:57 AM
bookmark
Ambani Engagement: अनंत अम्बानी के पास उनके कुर्ते के ऊपर पहले जाने वाले कोट पर आइकोनिक कार्टियर पैंथर ब्रोच लगा हुआ था। अनंत अम्बानी ने राधिका मर्चेंट से 19 जनवरी को मुंबई में अंबानी निवास पर अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सगाई की। पारम्परिक समारोह और उसके बाद होने वाली पार्टी के लिए राधिका मर्चेंट , डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला द्वारा डिज़ाइन किये गए मैचिंग ब्लाउज और दुपट्टे के साथ कस्टम गोल्ड सिल्क टिश्यू घाघरा में बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। दूसरी ओर, अनंत ने इस अवसर के लिए गहरे नीले रंग का पारम्परिक कुर्ता पहना था, उनके कुर्ते के ऊपर पहने जाने वाले प्रिंटेड कोट पर प्रतिष्ठित कार्टियर पैंथर ब्रोच चिपका हुआ था, जिससे लोग अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे थे।