नोएडा (चेतना मंच)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्मदिन पर नोएडा में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान चलाए जाएंगे। यह जानकारी भाजपा के नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दी।
सेक्टर-35 सामुदायिक केन्द्र में सम्पन्न बैठक में इस मुददे पर गंभीर चिंतन-मंथन हुआ। जिसमें सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा के प्रभारी अशोक मोंगा तथा जनपद प्रभारी बसंत त्यागी समेत कई नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस बैठक में सेवा समर्पण अभियान को ले कर पूरी रूपरेखा बनायी गयी है, जिसके चलते भाजपा कई सेवा के कार्य करेगी और ये अभियान 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक चलेगा ।
इस अभियान के चलते स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब बस्ती में फल वितरण, अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में फल वितरण, किसान - जवान सम्मान दिवस (जिसमें 71 किसान और जवान को सम्मान) और करोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
2 अक्तूबर को स्वच्छता कार्यक्रम
इस दौरान स्वच्छता एवं पॉलीथीन मुक्त भारत की शपथ, नदियों की स्वच्छता या तालाबों की स्वच्छता, वोकल फ़ोर लोकल अभियान, शिल्पकार एवं कारीगरों की प्रोत्साहन और सम्मान, खादी के प्रयोग का संकल्प, जागरूकता अभियान, आत्मनिर्भर भारत पर जि़ले में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा वर्चूअल प्रदर्शनी, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा टीकाकरण अभियान और टिका केंद्र पर जाना, सोशल मीडिया पर गोष्ठी जिसमें सरकार के अच्छे कार्यों की चर्चा करना जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को आनेवाले सेवा कार्य और आगामी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यकर्ताओं द्वारा करने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक में जिला महामंत्री उमेश त्यागी, महामंत्री डिम्पल आनंद, राष्ट्रीय किसान मोर्चा सदस्य बृजपाल चौहान, प्रदेश सदस्य राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, पूनम सिंह, प्रदेश सह-सोशल मीडिया संयोजक हर्ष चतुर्वेदी एवं सभी ज़िले के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
15 Sep 2021 03:42 PM
नोएडा (चेतना मंच)। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के 71वें जन्मदिन पर नोएडा में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक सेवा समर्पण अभियान चलाए जाएंगे। यह जानकारी भाजपा के नोएडा महानगर के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने दी।
सेक्टर-35 सामुदायिक केन्द्र में सम्पन्न बैठक में इस मुददे पर गंभीर चिंतन-मंथन हुआ। जिसमें सांसद डा. महेश शर्मा, विधायक पंकज सिंह, नोएडा के प्रभारी अशोक मोंगा तथा जनपद प्रभारी बसंत त्यागी समेत कई नेता व पदाधिकारी मौजूद थे।
इस बैठक में सेवा समर्पण अभियान को ले कर पूरी रूपरेखा बनायी गयी है, जिसके चलते भाजपा कई सेवा के कार्य करेगी और ये अभियान 17 सितम्बर से 7 अक्तूबर तक चलेगा ।
इस अभियान के चलते स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, रक्तदान शिविर, गरीब बस्ती में फल वितरण, अनाथालय एवं वृद्धाश्रम में फल वितरण, किसान - जवान सम्मान दिवस (जिसमें 71 किसान और जवान को सम्मान) और करोना काल में सेवा कार्य करने वाली 71 महिलाओं का सम्मान किया जाएगा।
2 अक्तूबर को स्वच्छता कार्यक्रम
इस दौरान स्वच्छता एवं पॉलीथीन मुक्त भारत की शपथ, नदियों की स्वच्छता या तालाबों की स्वच्छता, वोकल फ़ोर लोकल अभियान, शिल्पकार एवं कारीगरों की प्रोत्साहन और सम्मान, खादी के प्रयोग का संकल्प, जागरूकता अभियान, आत्मनिर्भर भारत पर जि़ले में गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा।
इसके अलावा वर्चूअल प्रदर्शनी, जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारियों द्वारा टीकाकरण अभियान और टिका केंद्र पर जाना, सोशल मीडिया पर गोष्ठी जिसमें सरकार के अच्छे कार्यों की चर्चा करना जैसे कार्यक्रम किए जाएंगे।
जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता ने सभी कार्यकर्ताओं को आनेवाले सेवा कार्य और आगामी पार्टी के सभी कार्यक्रमों को पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यकर्ताओं द्वारा करने का आश्वासन दिया ।
इस बैठक में जिला महामंत्री उमेश त्यागी, महामंत्री डिम्पल आनंद, राष्ट्रीय किसान मोर्चा सदस्य बृजपाल चौहान, प्रदेश सदस्य राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मंत्री बिजेंद्र नागर, पूर्व अध्यक्ष योगेन्द्र चौधरी, पूनम सिंह, प्रदेश सह-सोशल मीडिया संयोजक हर्ष चतुर्वेदी एवं सभी ज़िले के पदाधिकारी, मोर्चों के अध्यक्ष और सभी मंडल अध्यक्ष उपस्थित रहे।
जनता ढूंढ रही, कहां है डिप्टी रजिस्ट्रार का दफ्तर!
भारत
चेतना मंच
15 Sep 2021 03:37 PM
दरअसल 2 जुलाई को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके प्रयासों के बाद अंतत: शासन ने नोएडा में डिप्टी रजिस्ट्रार (पंजीयन फम्र्स सोसाइटी) मेरठ का दफ्तर नोएडा तथा गाजियाबाद में खोलने पर मोहर लगा दी है। नोएडा में दो दिन तथा गाजियाबाद में एक दिन डिप्टी रजिस्ट्रार बैठेंगे। लेकिन आज दो माह 12 दिन बीत गये हैं लेकिन अभी तक नोएडा में यह दफ्तर नहीं खुल पाया है।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर ने बताया कि भाजपा सरकार की ऐसी ही कार्यप्रणाली है। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों तथा विधायकों की कथनी-करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी पवन शर्मा का कहना है कि प्रदेश तथा देश में इसी झूठे वादों पर सरकार चल रही है। इसलिए नोएडा का उदाहरण इससे इतर नहीं है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर बिलाल बर्नी का कहना है कि दूसरे के किये कार्यों तथा उपलब्धियों को अपना बताकर श्रेय लेना तथा झूठे वादों के जरिए आम जनता के साथ छलावा करना तो भाजपा के डीएनए में है। ऐसे में यदि भाजपा के विधायक के दावे झूठे साबित हुए तो इसमें जनता को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
अगली खबर पढ़ें
भारत
चेतना मंच
15 Sep 2021 03:37 PM
दरअसल 2 जुलाई को नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने ट्वीट करके जानकारी दी थी कि उनके प्रयासों के बाद अंतत: शासन ने नोएडा में डिप्टी रजिस्ट्रार (पंजीयन फम्र्स सोसाइटी) मेरठ का दफ्तर नोएडा तथा गाजियाबाद में खोलने पर मोहर लगा दी है। नोएडा में दो दिन तथा गाजियाबाद में एक दिन डिप्टी रजिस्ट्रार बैठेंगे। लेकिन आज दो माह 12 दिन बीत गये हैं लेकिन अभी तक नोएडा में यह दफ्तर नहीं खुल पाया है।
युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम नागर ने बताया कि भाजपा सरकार की ऐसी ही कार्यप्रणाली है। भाजपा के नेताओं, मंत्रियों तथा विधायकों की कथनी-करनी में काफी अंतर है। कांग्रेस के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी पवन शर्मा का कहना है कि प्रदेश तथा देश में इसी झूठे वादों पर सरकार चल रही है। इसलिए नोएडा का उदाहरण इससे इतर नहीं है।
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता कुंवर बिलाल बर्नी का कहना है कि दूसरे के किये कार्यों तथा उपलब्धियों को अपना बताकर श्रेय लेना तथा झूठे वादों के जरिए आम जनता के साथ छलावा करना तो भाजपा के डीएनए में है। ऐसे में यदि भाजपा के विधायक के दावे झूठे साबित हुए तो इसमें जनता को हैरानी नहीं होनी चाहिए।
नोएडा (चेतना मंच)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन में 3 वर्ष से ऊपर की समय अवधि पूरा कर चुके 35 दारोगाओं का तबादला किया गया है। इनमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक ने बताया कि इन सभी दारोगाओं को दूसरे सब डिवीजन में स्थानांतरित किया गया है। इसमें कोतवाली बीटा-2 के परी चौक चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित को कोतवाली नॉलेज पार्क, चौकी इंचार्ज अल्फा कमर्शियल बेल्ट अनु प्रताप सिंह को कोतवाली दादरी चौकी इंचार्ज ऐच्छर शैलेंद्र सिंह तोमर को कोतवाली दनकौर, चौकी इंचार्ज बीटा-2 अनुज कुमार को कोतवाली कासना, चौकी इंचार्ज एडब्ल्यूएचओ कृष्णवीर कुंतल को कोतवाली .जारचा स्थानांतरित किया गया है। इस तरह वीरेंद्र सिंह को कोतवाली बीटा-2 से कोतवाली नॉलेज पार्क, रितेश कुमार को दादरी, कपिल देव को जारचा, अशोक कुमार को दादरी, नसीम अहमद को कोतवाली नॉलेज पार्क से कोतवाली जेवर, नरेंद्र कुमार शर्मा को रबूपुरा, महिला दारोगा रेखा चौधरी को कासना, देशपाल सिंह को कोतवाली दादरी से कोतवाली दनकौर, यशपाल शर्मा को जेवर, महिला दारोगा प्रीति चहल को रबूपुरा, जौहर सिंह को दनकौर, सत्यवीर सिंह को कासना, सुधाकर सिंह को दनकौर, रविंद्र गौतम को कोतवाली जारचा से कोतवाली जेवर, रामकिशोर को रबूपुरा, मैनपाल को कासना, अनिल कुमार को दनकौर, सुरेंद्र पाल सिंह को जेवर, बृजेश पाल सिंह को कोतवाली कासना से कोतवाली दादरी,रविन्द्र सिंह को कोतवाली इकोटेक-1 से कोतवाली जारचा, विजय सिंह को कोतवाली जेवर से कोतवाली नॉलेज पार्क, सोनू बाबू को दादरी, राजवीर सिंह को जारचा, शरद यादव को नॉलेज पार्क,महिला दारोगा श्वेता को दादरी, देवेंद्र को जारचा, रवि कुमार को नॉलेज पार्क, अशोक कुमार नौहवार को कोतवाली रबूपुरा से कोतवाली दादरी और कोतवाली कासना,जगत फार्म चौकी इंचार्ज राकेश बाबू कोकोतवाली जेवर स्थानांतरित किया गया है। एसएसआई दनकौर फिरोज खान को कोतवाली नॉलेज पार्क में स्थानांतरित किया गया है। आदेश जारी करते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक ने सभी दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती को ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।
भारत
चेतना मंच
15 Sep 2021 03:32 PM
नोएडा (चेतना मंच)। पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा जोन में 3 वर्ष से ऊपर की समय अवधि पूरा कर चुके 35 दारोगाओं का तबादला किया गया है। इनमें कई चौकी इंचार्ज भी शामिल हैं।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक ने बताया कि इन सभी दारोगाओं को दूसरे सब डिवीजन में स्थानांतरित किया गया है। इसमें कोतवाली बीटा-2 के परी चौक चौकी इंचार्ज अखिलेश दीक्षित को कोतवाली नॉलेज पार्क, चौकी इंचार्ज अल्फा कमर्शियल बेल्ट अनु प्रताप सिंह को कोतवाली दादरी चौकी इंचार्ज ऐच्छर शैलेंद्र सिंह तोमर को कोतवाली दनकौर, चौकी इंचार्ज बीटा-2 अनुज कुमार को कोतवाली कासना, चौकी इंचार्ज एडब्ल्यूएचओ कृष्णवीर कुंतल को कोतवाली .जारचा स्थानांतरित किया गया है। इस तरह वीरेंद्र सिंह को कोतवाली बीटा-2 से कोतवाली नॉलेज पार्क, रितेश कुमार को दादरी, कपिल देव को जारचा, अशोक कुमार को दादरी, नसीम अहमद को कोतवाली नॉलेज पार्क से कोतवाली जेवर, नरेंद्र कुमार शर्मा को रबूपुरा, महिला दारोगा रेखा चौधरी को कासना, देशपाल सिंह को कोतवाली दादरी से कोतवाली दनकौर, यशपाल शर्मा को जेवर, महिला दारोगा प्रीति चहल को रबूपुरा, जौहर सिंह को दनकौर, सत्यवीर सिंह को कासना, सुधाकर सिंह को दनकौर, रविंद्र गौतम को कोतवाली जारचा से कोतवाली जेवर, रामकिशोर को रबूपुरा, मैनपाल को कासना, अनिल कुमार को दनकौर, सुरेंद्र पाल सिंह को जेवर, बृजेश पाल सिंह को कोतवाली कासना से कोतवाली दादरी,रविन्द्र सिंह को कोतवाली इकोटेक-1 से कोतवाली जारचा, विजय सिंह को कोतवाली जेवर से कोतवाली नॉलेज पार्क, सोनू बाबू को दादरी, राजवीर सिंह को जारचा, शरद यादव को नॉलेज पार्क,महिला दारोगा श्वेता को दादरी, देवेंद्र को जारचा, रवि कुमार को नॉलेज पार्क, अशोक कुमार नौहवार को कोतवाली रबूपुरा से कोतवाली दादरी और कोतवाली कासना,जगत फार्म चौकी इंचार्ज राकेश बाबू कोकोतवाली जेवर स्थानांतरित किया गया है। एसएसआई दनकौर फिरोज खान को कोतवाली नॉलेज पार्क में स्थानांतरित किया गया है। आदेश जारी करते हुए डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक ने सभी दारोगाओं को तत्काल प्रभाव से नई तैनाती को ज्वाइन करने के आदेश दिए हैं।