UP Board 10th Result: जेल में रहते हुए 17 कैदियों ने पास की दसवीं की परीक्षा

UP Board 10th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए है। जिसमें से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा तो वहीं बारवीं का रिजल्ट 85.33 प्रतिशत रहा। लेकिन पढ़ाई की लगन को हरदोई जेल में बंद कैदियों ने भी साबित कर दिया है।
UP Board 10th Result
दरअसल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला कारागार व बाल सम्प्रेषण गृह में भी खुशियों का माहौल है क्योंकि विभिन्न आरपाधिक मामलों में हरदोई जेल में बंद 17 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।
कैदियों के पास होने के बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के आठ बाल अपचारी व जिला कारागार के नौ बंदी 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं। उन्होंने इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिन्होंने जेल में बंद रहने के बावजूद मेहनत और लगन से पढ़ाई की परीक्षा पास की है। कैदियों ने साबित कर दिया कि पढ़ने के लिए कोई जगह या कोई सुविधा जरूरी नहीं है।
कैदियों को लेकर संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज राकेश सक्सेना ने बताया कि सीडीओ के प्रयास के द्वारा चार शिक्षक यहां पर तैनात किए गए थे। जिन्होंने काफी मेहनत की।
शिक्षकों की कैदियों के साथ मेहनत रंग लाई। टीचर और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ ही उनकी देखरेख के चलते अच्छे नंबर लाए है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गलत राह में पड़े लोगों में भी शिक्षा की चिंगारी जल चुकी है और आज सभी पास हो गए। जेल अधीक्षक ने सभी कैदियों को बधाई दी है।
UP Board 10th Result: उत्तर प्रदेश माध्यमिक बोर्ड ने इंटर और हाईस्कूल की परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए है। जिसमें से दसवीं कक्षा का रिजल्ट 88.25 फीसदी रहा तो वहीं बारवीं का रिजल्ट 85.33 प्रतिशत रहा। लेकिन पढ़ाई की लगन को हरदोई जेल में बंद कैदियों ने भी साबित कर दिया है।
UP Board 10th Result
दरअसल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के परिणाम उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला कारागार व बाल सम्प्रेषण गृह में भी खुशियों का माहौल है क्योंकि विभिन्न आरपाधिक मामलों में हरदोई जेल में बंद 17 कैदियों ने हाईस्कूल की परीक्षा पास की है।
कैदियों के पास होने के बाद जेल अधीक्षक ने बताया कि संप्रेक्षण गृह के आठ बाल अपचारी व जिला कारागार के नौ बंदी 10वीं परीक्षा में पास हुए हैं। उन्होंने इन सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी। जिन्होंने जेल में बंद रहने के बावजूद मेहनत और लगन से पढ़ाई की परीक्षा पास की है। कैदियों ने साबित कर दिया कि पढ़ने के लिए कोई जगह या कोई सुविधा जरूरी नहीं है।
कैदियों को लेकर संप्रेक्षण गृह के इंचार्ज राकेश सक्सेना ने बताया कि सीडीओ के प्रयास के द्वारा चार शिक्षक यहां पर तैनात किए गए थे। जिन्होंने काफी मेहनत की।
शिक्षकों की कैदियों के साथ मेहनत रंग लाई। टीचर और बच्चों की अच्छी पढ़ाई के साथ ही उनकी देखरेख के चलते अच्छे नंबर लाए है। उनकी मेहनत का ही नतीजा है कि गलत राह में पड़े लोगों में भी शिक्षा की चिंगारी जल चुकी है और आज सभी पास हो गए। जेल अधीक्षक ने सभी कैदियों को बधाई दी है।








spicejet flight[/caption]
पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने एएनआई को बताया कि स्पाइसजेट की एक फ्लाइट दिल्ली जा रही थी। उड़ान भरते ही एयरपोर्ट प्राधिकरण ने ध्यान दिया कि उसके एक विंग में आग लगी है।
https://twitter.com/ANI/status/1538422107779936256?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1538422107779936256%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.oneindia.com%2Fnews%2Fpatna%2Fspicejet-flight-returned-to-patna-airport-after-engine-issues-says-airport-official-688449.html
प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग सफलतापूर्वक हो गई है। अभी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अन्य प्रोटोकॉल को पूरा किया जा रहा है।