Good News अब एक मिस कॉल से मिलेगा नया गैस कनेक्शन, जानें कैसे

Lpgcylinder
Good News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2022 08:12 PM
bookmark

Good News : अगर आप भी हर महीने गैस स‍िलेंडर की बुकिंग करते है तो यह खबर (Good News) आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। (Good News) यदि आपको नए गैस कनेक्शन की आवश्यकता है तो इसके लिए आपको गैस एजेंसी जाने की कोई जरुरत नहीं है, केवल एक मिस कॉल से आपको गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

Good News

जी हां गैस स‍िलेंडर बुक करने के ल‍िए अब कहीं जाने क‍ि जरूरत नहीं है आप आसानी से घर बैठे ही रसोई गैस ​सिलिंडर बुक करा सकते हैं। सरकारी ऑयल कंपनियां ग्राहकों को रसोई गैस रिफिल कराने के लिए एक खास सुविधा दे रही हैं। इण्डेन गैस के ग्राहकों के लिए एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करना अब एक मिस्ड कॉल दूर है।

आपको बता दें कि इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी है कि अब ग्राहक एक मिस कॉल देकर भी गैस कनेक्शन पा सकते हैं। इंडियन ऑयल कार्पोरेशन लिमिटेड ने मिस कॉल के जरिए कनेक्शन की सुविधा की जानकारी देते हुए बताया था कि नए कनेक्शन के लिए कंपनी की ओर से जारी नंबर 8454955555 पर मिस कॉल करनी होगी। इसके बाद कंपनी उस व्यक्ति से संपर्क करेगी। कंपनी प्रतिनिधि आपसे संपर्क करके आधार और पते के जरिए नया गैस कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। इस सुविधा का लाभ कोई भी उठा सकता है।

इसके लिए आपको आधार कार्ड की जरूरत खास तौर पर होगी और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए आप मिस कॉल देकर बिलकुल नया गैस कनेक्शन ले सकते हैं। अगर आपके परिवार में किसी के पास कोई गैस कनेक्शन है और पता एक ही है तो भी आप गैस कनेक्शन ले सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक बार गैस एजेंसी जाना होगा और पुराने गैस कनेक्शन से जुड़े डॉक्यूमेंट्स दिखाकर वैरिफाई कराना होगा। उसके बाद ही आपको उस पते पर गैस कनेक्शन मिल जाएगा।

ऐसे बुक कराएं एलपीजी सिलेंडर 1. अपने रजिस्टर्ड नंबर से 8454955555 पर मिस कॉल दें। 2. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के जरिये भी एलपीजी सिलेंडर रिफिल करा सकते हैं। 3. इंडियन ऑयल के ऐप या https://cx.indianoil.in के जरिये भी बुकिंग होती है। 4. कस्टमर्स 7588888824 पर वॉट्सऐप मेसेज के जरिये सिलेंडर भरवा सकते हैं। 5. इसके अलावा 7718955555 पर एसएमएस या आईवीआरएस करके भी बुकिंग कर सकते हैं। 6. अमेज़न और पेटीएम के जरिये भी सिलेंडर भरवाया जा सकता है।

अगली खबर पढ़ें

Russia Ukraine War: पीएम मोदी का बड़ा फैसला, भारतीयों को लाने यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे 4 मंत्री

Russia Ukraine News PM Modi big decision 4 ministers will go to neighboring countries of Ukraine to bring Indians featured images chetnamanch
Russia-Ukraine-War-PM-Modi-big-decision-4-ministers-will-go-to-neighboring-countries-of-Ukraine-to-bring-Indians-featured-images-chetnamanch
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2022 06:39 PM
bookmark
Russia Ukraine War: रशिया और यूक्रेन के बीच तनाव (Russia Ukraine Crisis) कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रशिया और यूक्रेन के युद्धमें कई भारतीय भी वहां फंस गए हैं। इस युद्ध में फसे भारतीय छात्रों को बचाने के लिए अब भारत सरकार ने "ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga)"की शुरुआत की थी। इस ऑपरेशन गंगा के तहत यूक्रेन में फसे भारतीय छात्रों को सही सलामत बाहर लाया गया है। लेकिन अभी भी कई भारतीयों की यूक्रेन में फसे होने की खबर है। इसको देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हाई-लेवल मीटिंग (PM Modi High-Level Meeting) बुलाई थी। >> यह भी पढ़े:- Russia Ukraine War: संघर्ष में अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत,1684 घायल PM Modi took meeting today on Russia Ukraine News सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हाई-लेवल मीटिंग में यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने भारत सरकार के 4 मंत्रियों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों में भेजने का फैसला लिया है। उन 4 मंत्रियों में - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू, हरदीप सिंह पुरी और वी.के सिंह ये मंत्री भारतीय छात्रों की मदद के लिए यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे। बता दे की, इस से पहले खबर आई थी कि, भारतीय मंत्रियों को यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बचाने के लिए भेजा जा सकता है। अब इस खबर पर मुहर लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ये बड़ा फैसला लिया है। >> यह भी पढ़े:-  रूस क्यों चिढ़ता है NATO से? जानिए क्या है दुश्मनी की कहानी

Russia Ukraine War से 1156 के करीब भारतीयों को बचाया

विदेश सचिव (foreign Secretary) हर्ष वर्धन शृंगला ने कहा कि, यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) में फसे भारतीय छात्रों की वापसी के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं। और अब तक 1156 भारतीय नागरिकों को यूक्रेन से निकाला जा चुका है। मिली हुयी जानकारी के मुताबिक, अब तक यूक्रेन से एक हजार से भी अधिक भारतीयों को रेस्क्यू करने में सफलता मिली है। रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग (Russia Ukraine War) ने भारतीय छात्रों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं। हालांकि इन छात्रों की वतन वापसी के लिए 'ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga)' जारी किया है। >> यह भी पढ़े:- "Spetsnaz" के बल पर यूक्रेन में घुसी रुसी सेना,जानें कितनी ख़तरनाक़ है ये कमांडो यूनिट
अगली खबर पढ़ें

Russia Ukraine War: संघर्ष में अब तक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत,1684 घायल

Russia Ukraine Conflict Conflict deepens between Russia and Ukraine US imposed restrictions Featured Image ChetnaManch
Russia-Ukraine-War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Feb 2022 05:11 PM
bookmark
Russia Ukraine War: रशिया और यूक्रेन के बीच खूनी जंग (Ukraine Russia Crisis) जारी है। 5 दिन से लगातार रशिया अपने मिसाइलें यूक्रेन पर दाग़ रहा है। रशिया के मिसाइलें हमलों में यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv) समेत कई शहरों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है और साथ ही जान माल की भी काफी हानि हुई है। इस तनाव की स्थिति के बीच यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने अपने बयान में कहा गया है कि, रशिया के आक्रमण से अब तलक 352 यूक्रेनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिसमे 14 बच्चों का भी समावेश हैं। यूक्रेन के गृह मंत्रालय ने बयान में यह भी कहा कि रशिया के हमलों में 1,684 यूक्रेनी नागरिक घायल हुए हैं। इन घायलों में 116 बच्चेबच्चों का भी समावेश हैं। >> यह भी पढ़े:-  रूस क्यों चिढ़ता है NATO से? जानिए क्या है दुश्मनी की कहानी आशंका जताई जारही है कि, आने वाले समय में मृतकों और घायलों की संख्या बढ़ेगी। हालांकि रशिया के हमलों में यूक्रेन के कितने सैनिकों की मौत हो गई है इसकी जानकारी अबतक नहीं दी गई है। एक तरफ यूक्रेन 300 से ज्यादा नागरिकों की मौत का आंकड़ा जारी कर रहा है तो वही दूसरी तरफ रशिया का कहना है कि, वह सिर्फ यूक्रेनी सैन्य सुविधाओं को निशाना बना रहा है। रशिया ने दावा किया कि उनकी ओर से जो भी मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, उससे यूक्रेन के नागरिकों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाए जा रहा है। >> यह भी पढ़े:- "Spetsnaz" के बल पर यूक्रेन में घुसी रुसी सेना,जानें कितनी ख़तरनाक़ है ये कमांडो यूनिट रशिया की सेना ने कहा कि, यूक्रेन में उनके कुछ सैनिक हताहत हुए हैं। रशिया ने पहली बार यह स्वीकार किया है कि, यूक्रेन पर किए गए हमले में रूस के कई सैनिक मारे गए हैं। रशिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेन्कोव ने कहा की, “हमारे कुछ सैनिकों की जान गई है और कुछ घायल हुए हैं। " वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council - UNSC) में यूक्रेन ने कहा कि, 27 फरवरी तक रशिया के तकरीबन 4,300 सैनिक मारे गए हैं और 200 से भी अधिक जवानों को युद्ध बंदी बना लिया गया है। हालांकि, रशिया ने इस बात से साफ़ इनकार कर दिया है। (Russia Ukraine War) >> यह भी पढ़े:- प्रधानमंत्री मोदी ने की रुसी राष्ट्रपति पुतिन से की बात, चर्चा में इन मुद्दों को उठाया