Cricket match: बांग्लादेश के खिलाफ श्रृंखला में बने रहने के लिए बड़े खिलाड़ियों से उम्मीद

Download 13 1
क्रिकेट के अनूठे नियम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 09:32 PM
bookmark
Cricket match: मीरपुर। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय में बुधवार को यहां मैदान में उतरेगी तो इस करो या मरो के मैच में उसे बड़े खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी। बांग्लादेश ने लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रृंखला के पहले मैच में आखिरी विकेट के लिए 50 से अधिक रनों की अटूट साझेदारी कर शानदार जीत दर्ज की। भारतीय गेंदबाज पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने में विफल रहे लेकिन टीम को उनसे ज्यादा निराश शीर्ष क्रम के दिग्गज बल्लेबाजों ने किया। भारतीय टीम ने पिछली बार 2015 में बांग्लादेश में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी जब महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम तीन मैचों की श्रृंखला 1-2 से हार गई थी और एकमात्र जीत तीसरे मैच में मिली थी। स्पिनर शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों पर 11 से 40 ओवर के बीच शिकंजा कसे रखते हैं तो शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में इतिहास खुद को दोहरा सकता है।

CNG Rate : सीएनजी के जीएसटी में आने तक उत्पाद शुल्क घटाए सरकारः पारिख समिति

अगली खबर पढ़ें

Sports : बीडब्ल्यूएफ की साल की सर्वश्रेष्ठ पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुनी गई मनीषा

2022 12image 14 39 474280699manisharamdas ll
Sports
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 08:18 PM
bookmark
Sports : नयी दिल्ली। युवा भारतीय खिलाड़ी मनीषा रामदास को मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन के लिये विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की साल की सर्वश्रेष्ठ महिला पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी चुना गया। बीडब्ल्यूएफ ने सोमवार को 17 वर्षीय मनीषा को विजेता घोषित किया। मनीषा ने विश्व चैंपियनशिप के एसयू5 वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 2022 में कुल मिलाकर 11 स्वर्ण और पांच कांस्य पदक जीते। इस वर्ग में अन्य दावेदारों में भारत की नित्या श्री सुमति और मानसी जोशी, सेरिना सातोमी, गिउलियाना पोवेदा फ्लोरेंस और पिलार जौरगुई शामिल थीं। पैरालंपिक चैंपियन प्रमोद भगत और थॉमस कप विजेता एचएस प्रणय हालांकि बीडब्ल्यूएफ पुरस्कारों की दौड़ में पिछड़ गए। इस साल विश्व चैंपियनशिप में चौथी बार एकल स्वर्ण पदक जीतने वाले भगत को बीडब्ल्यूएफ के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी के वर्ग में नामित किया गया था लेकिन यह पुरस्कार डब्ल्यूएच2 वर्ग में विश्व चैंपियन और मौजूदा पैरालंपिक चैंपियन डिकी काजिवारा को मिला जिन्होंने कुल 10 स्वर्ण और चार कांस्य पदक जीते।

Sports:

काजिवारा और भगत के अलावा इस पुरस्कार के लिए चीह लीक होउ, लुकास माजुर, च्यु मान काई और चोई जुंगमैन नामित थे। सक्षम बैडमिंटन खिलाड़ियों के पुरस्कार में ओलंपिक चैंपियन विक्टर एक्सेलसन को पुरुष एकल में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया जबकि झेंग सी वेई और हुआंग या किओंग को सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार मिला। बीडब्ल्यूएफ ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक रिपोर्ट में कहा कि एक्सेलसन ने एक नवंबर 2021 से 31 अक्टूबर 2022 की पात्रता अवधि के दौरान नौ खिताब जीते। उन्होंने इस दौरान दूसरी बार विश्व चैंपियनशिप खिताब भी जीता। साल की सर्वश्रेष्ठ महिला एकल खिलाड़ी जापान की अकाने यामागुची को चुना गया जिन्होंने नौ महीने के भीतर लगातार दो विश्व खिताब जीतने की उपलब्धि हासिल की। उन्होंने ऑल इंग्लैंड और जापान ओपन का भी खिताब जीता। इस वर्ग में अन्य दावेदार आन से यंग और ताई जू यिंग थे। साल में सबसे अधिक सुधार करने वाले खिलाड़ी का पुरस्कार फजर अलफियान और मोहम्मद रियान अर्दियांतो की जोड़ी को मिला जिन्होंने 2022 में आठ फाइनल में जगह बनाई और चार खिताब जीते। इंडोनेशिया की इस जोड़ी ने एचएस प्रणय तथा जियोंग ना यून और किम हे जियोंग की जोड़ी को पछाड़कर यह पुरस्कार अपने नाम किया। जापान के 21 वर्षीय कोडाई नेरोका को एडी चूंग साल के ‘मोस्ट प्रॉमिसिंग’ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला। नेरोका ने 2022 में चार फाइनल में जगह बनाई और वियतनाम ओपन का खिताब जीता।

UP assembly : सपा विधायक ने किया सदन की कार्यवाही का फेसबुक पर सीधा प्रसारण, हुई कार्रवाई

अगली खबर पढ़ें

Sports: हैंड्सकोंब को भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह बनाने की उम्मीद

Download 5 3
Sports:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Dec 2022 07:06 PM
bookmark
Sports: मेलबर्न। फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज पीटर हैंड्सकोंब को पता है कि ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टेस्ट टीम में जगह बनाना मुश्किल है लेकिन फिर भी उन्हें उम्मीद है कि उन्हें भारत दौरे के लिए टीम में जगह मिलेगी। लगभग चार साल पहले पिछला टेस्ट खेलने वाले 31 साल के हैंड्सकोंब ने इन गर्मियों में शेफील्ड शील्ड में 93.66 के औसत से 562 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ प्रधानमंत्री एकादश की ओर से खेलते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े। हैंड्सकोंब शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश की अगुआई करते हुए राष्ट्रीय टीम में चयन का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेंगे।

Sports:

‘द वेस्ट ऑस्ट्रेलियन’ ने हैंड्सकोंब के हवाले से कहा, बातचीत (टेस्ट चयनकर्ताओं के साथ) आशाजनक रही है। लेकिन आपको टेस्ट टीम को भी देखना होगा और ऐसे खिलाड़ी हैं जो मेरे से आगे हैं और ऐसे बल्लेबाज हैं जो काफी प्रभावी प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं जितने मर्जी चाहे उतने रन बना सकता हूं लेकिन टीम में जगह भी तो होनी चाहिए और इस समय वे काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। हैंड्सकोंब को स्पिन के खिलाफ खेलने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है लेकिन भारत दौरे की टीम में जगह बनाने के लिए उनकी प्रतिस्पर्धा ट्रेविस हेड से होगी। हेड इस साल श्रीलंका और पाकिस्तान दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रहे हैं। हैंड्सकोंब ने कहा, एक बल्लेबाज के रूप में आप सिर्फ इतना कर सकते हैं कि अधिक से अधिक रन बनाकर अपना दावा मजबूत करें। ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में भारत का दौरा करेगा।

Agriculture News : कम पानी की जरूरत वाली फसलों को अपनाने की जरूरत : पराजुली