नवरात्रि मे कियें जानें वाले लौंग के अचूक उपाय जो कर देंगे मालामाल, घर मे लाएंगे सुख शांति

Laung
Navratri Ke Upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:53 AM
bookmark
Navratri Ke Upay : शारदीय नवरात्रि की तैयारी लोगो ने घर घर मे शुरु कर दी है। मां की सजावट और पूजा  का सामान सब कुछ बाजारों मे मिलने लगा है । नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा को समर्पित रहतें हैं । भक्त इस समय देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लियें तरह-तरह के उपाय करतें है । ऐसे ही कुछ अचूक उपाय है जो लौंग से किये जातें हैं । आज हम कुछ ऐसे ही उपाय के बारें मे बताने जा रहें जिन्हे अपना कर आप देवी दुर्गा को प्रसन्न कर सकतें है और उनकी विशेष कृपा पा सकतें है । अगर ये उपाय आप नवरात्रि के नौ  दिनों मे करतें है तो विशेष फलदायी होते है । Laung ke upay  लौंग जहां एक ओर सेहत के लियें लाभकारी है तो वही दूसरी ओर नवरात्रि मे लौंग द्वारा किये गयें उपायों से घर सुख समृद्धि और धन की कमी दूर की जा सकतीं हैं । इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकतें हैं ।

घर मे कलेश दूर करने के लिए:

जिस घर मे हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है और कलेश रहता है । वहा एक पीला कपड़ा लेकर उसमे एक जोड़ी लौंग बांध कर घर के किसी कोने मे लटका दे। इससे अपके घर मे सुख शांति आयेगी। घर मे सुख शांति का माहौल बना रहेगा।

नौकरी में सफलता :

आज कल के समय में हर किसी को रोजगार या नौकरी की तलाश है । काफी समय प्रयास करने के बाद भी जब असफलता हाथ लगती है तो इंसान मायूस हो जाता है । नौकरी मे सफलता प्राप्त करने के लिए नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन 7 बार लौंग का एक जोड़ा अपने सिर से उतारकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय से नौकरी संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

घर की नाकारात्मक को दूर करें:Navratri Ke Upay

अपने घर मे प्रतिदिन एक जोड़ी लौंग कपूर के साथ जलाने से अपके घर मे पनप रही नकरात्मकता को दूर कर देगा। मान्यता है कि इसे प्रतिदिन करने से जरूर लाभ मिलता है और घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है।

घर से बीमारी दूर करने के उपाय:

यदि आप के घर मे लगातार कोई बीमार रहता है तो नवरात्रि में किसी भी दिन तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगता है।

अर्थिक तंगी दूर करने के उपाय:

यदि अपके घर मे अर्थिक तंगी लगातार बनी रहती है तो नवरात्रि में आप पूजा के समय गुलाब के फूल के साथ दो लौंग अर्पित करें। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से देवी दुर्गा की आप पर असीम कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है।

राहु केतू के लिये उपाय:

ज्योतिष शास्त्र में राहु केतू को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है । इनके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिये । नवरात्रि में रोजाना आपको लौंग का दान करना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और आपके घर में खुशहाली आती है।

साल के अंतिम शनिश्चरी अमावस्या के दिन राशि अनुसार उपाय देंगे शनि दोष से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

नवरात्रि मे कियें जानें वाले लौंग के अचूक उपाय जो कर देंगे मालामाल, घर मे लाएंगे सुख शांति

Laung
Navratri Ke Upay
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:53 AM
bookmark
Navratri Ke Upay : शारदीय नवरात्रि की तैयारी लोगो ने घर घर मे शुरु कर दी है। मां की सजावट और पूजा  का सामान सब कुछ बाजारों मे मिलने लगा है । नवरात्रि के नौ दिन देवी दुर्गा को समर्पित रहतें हैं । भक्त इस समय देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लियें तरह-तरह के उपाय करतें है । ऐसे ही कुछ अचूक उपाय है जो लौंग से किये जातें हैं । आज हम कुछ ऐसे ही उपाय के बारें मे बताने जा रहें जिन्हे अपना कर आप देवी दुर्गा को प्रसन्न कर सकतें है और उनकी विशेष कृपा पा सकतें है । अगर ये उपाय आप नवरात्रि के नौ  दिनों मे करतें है तो विशेष फलदायी होते है । Laung ke upay  लौंग जहां एक ओर सेहत के लियें लाभकारी है तो वही दूसरी ओर नवरात्रि मे लौंग द्वारा किये गयें उपायों से घर सुख समृद्धि और धन की कमी दूर की जा सकतीं हैं । इन छोटे-छोटे उपायों को अपनाकर आप अपनी जिंदगी को खुशनुमा बना सकतें हैं ।

घर मे कलेश दूर करने के लिए:

जिस घर मे हमेशा लड़ाई झगड़ा होता रहता है और कलेश रहता है । वहा एक पीला कपड़ा लेकर उसमे एक जोड़ी लौंग बांध कर घर के किसी कोने मे लटका दे। इससे अपके घर मे सुख शांति आयेगी। घर मे सुख शांति का माहौल बना रहेगा।

नौकरी में सफलता :

आज कल के समय में हर किसी को रोजगार या नौकरी की तलाश है । काफी समय प्रयास करने के बाद भी जब असफलता हाथ लगती है तो इंसान मायूस हो जाता है । नौकरी मे सफलता प्राप्त करने के लिए नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन 7 बार लौंग का एक जोड़ा अपने सिर से उतारकर मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। इस उपाय से नौकरी संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

घर की नाकारात्मक को दूर करें:Navratri Ke Upay

अपने घर मे प्रतिदिन एक जोड़ी लौंग कपूर के साथ जलाने से अपके घर मे पनप रही नकरात्मकता को दूर कर देगा। मान्यता है कि इसे प्रतिदिन करने से जरूर लाभ मिलता है और घर से नकारात्मकता दूर हो जाती है।

घर से बीमारी दूर करने के उपाय:

यदि आप के घर मे लगातार कोई बीमार रहता है तो नवरात्रि में किसी भी दिन तवे पर 6-7 लौंग जलाकर घर के किसी कोने में रख दें। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ऐसा करने से कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगता है।

अर्थिक तंगी दूर करने के उपाय:

यदि अपके घर मे अर्थिक तंगी लगातार बनी रहती है तो नवरात्रि में आप पूजा के समय गुलाब के फूल के साथ दो लौंग अर्पित करें। इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें। ऐसा करने से देवी दुर्गा की आप पर असीम कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है।

राहु केतू के लिये उपाय:

ज्योतिष शास्त्र में राहु केतू को सबसे क्रूर ग्रह माना जाता है । इनके अशुभ प्रभाव को कम करने के लिये । नवरात्रि में रोजाना आपको लौंग का दान करना चाहिए। इसके अलावा नवरात्रि में शिवलिंग पर रोजाना लौंग का जोड़ा चढ़ाएं। ऐसा करने से आपकी कुंडली से राहु और केतु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं और आपके घर में खुशहाली आती है।

साल के अंतिम शनिश्चरी अमावस्या के दिन राशि अनुसार उपाय देंगे शनि दोष से मुक्ति

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

इस करवाचौथ अपनी पत्नी को दें कुछ ऐसा गिफ्ट कि आपका दिन यादगार बन जाये

फोटो 8 6
Karva Chauth Special
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:25 PM
bookmark
Karva Chauth Special: करवाचौथ का व्रत सभी विवाहित महिलाओं के लिये बहुत ही खास दिन होता है। इस दिन की तैयारी महिलायें कुछ दिन पहले से ही करने लगती हैं, जैसे किस तरह से पूजा करनी है,कैसे कपड़े होने चाहिए या क्या पहनना है, श्रृंगार किस तरह का होगा, मेहंदी कैसी लगेगी आदि। महिलाएं इस दिन को खास बनाने के लिए काफी सजती संवरती हैं और काफी तैयारी करती हैं और पूरे श्रद्धा के साथ इस पर्व को मनाती हैं।

कुछ अलग और खास तोहफे की तलाश

वहीं दूसरी तरफ पतियों को भी अपनी पत्नी को खास होने का एहसास कराने के लिए थोड़ी मेहनत तो करनी होगी। अगर आप अपनी खूबसूरत सी पत्नी के लिये कुछ अलग और खास तोहफे की तलाश कर रहे हैं तो आप के लिये ये सही जगह है। आज हम आपको यहां कुछ ऐसे ऑप्शंस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके और आपकी पत्नी के बीच के प्यार को और बढ़ा देगा।

डिजाइनर साड़ी

करवाचौथ  पर आप अपनी प्यारी सी पत्नी को एक खूबसूरत सी डिजाईनर साड़ी गिफ्ट में दे सकते हैं। जिसे आपकी पत्नी करवाचौथ वाले दिन पहन सकती हैं ।आजकल महिलायें साड़ी पहनना काफी पसंद करती है। आप उन्हें सिल्क की साड़ी,  जोर्जेट, शिफॉन  या बनारसी ब्रोकेड की साड़ी भी गिफ्ट मे दे सकते हैं ।

रिस्ट वॉच 

करवाचौथ  पर आप अपनी पत्नी को घड़ी भी गिफ्ट मे दे सकते हैं। आजकल घडि़यां काफी ट्रेंड में हैं , खासकर स्मार्ट वॉच का चलन इस समय बहुत है। यह तोहफा आपकी पत्नी को काफी पसंद आयेगा। याद रखिये कि घड़ी के साथ आप अपना समय भी अपनी पत्नी को जरूर दीजियेगा, आपकी पत्नी इस तोहफे से बेहद खुश हो जायेंगी।

मेकअप किट 

इस करवा चौथ आप अपनी पत्नी को तोहफे मे मेकअप किट भी दे सकते हैं। ये गिफ्ट हर किसी पत्नी को पसंद आयेगा। क्योंकि यदि आपकी पत्नी को कहीं तैयार हो कर जाना है तो उन्हें मेकअप की जरूरत होती है। आज कल कई कंपनियों के मेकअप किट बाजार मे उप्लब्ध हैं आप अपने बजट के अनुसार इसे ले सकते हैं। आपकी पत्नी को ये तोहफा बेहद पसंद आयेगा।

ज्वेलरी सेट

आप अपनी पत्नी को कोई खूबसूरत सा ज्वेलरी सेट भी दे सकते हैं। उनकी ड्रेस से मैच करता हुआ डायमंड या फिर एंटीक ज्वेलरी सेट भी दे सकते हैं। गोल्ड में आप पैनडेंट, स्टाईलिश नेम नेकलेस या डबल नेम पैनडेंट भी दे सकतें हैं।

गुलाब के बुके के साथ पत्र और चॉकलेट

आप अपनी पत्नी को पुरानी मीठी यादें ताज़ा करते हुए एक प्यार भरा पत्र लिखें। इसमें अपने दिल की सारी बातें लिखें, अपना प्यार जताएं साथ में अपनी जिंदगी में उनकी अहमियत भी बताएं। उस पत्र के साथ एक लाल गुलाब का बुके और कुछ चॉकलेट भी जरूर दीजियेगा। ये तोहफा आपकी पत्नी को बहुत पसंद आयेगा।

स्टाइलिश बैग 

इस करवाचौथ आप अप्नी पत्नी को स्टाइलिश सा बैग भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस समय ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों मार्केट में प्रोडक्ट की खरीद पर भारी डिस्काउंट प्रदान किया जाता है । ऑनलाइन या फिर मार्केट से आप डिजाइनर और स्टाइलिश बैग  बहुत ही कम कीमत पर बाजार में मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद का हैंडबैग खरीद कर अपनी पत्नी को गिफ्ट के रूप में दे सकते हैं। आपको यह गिफ्ट आइडिया जरूर पसंद आये होंगे तो चलिये गिफ्ट सेलेक्ट करने की तैयारी में लग जाएं, जो अपके करवाचौथ के दिन को यादगार बना दे।

महिला की धारदार हथियार से वार कर हत्या, परिवार में मचा कोहराम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।