Shraddha Murder Case : दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा, श्रद्धा हत्याकांड की सीबीआई से जांच की जरूरत नहीं

Delhi high court
Delhi High Court said, no need for CBI investigation in Shraddha murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:36 AM
bookmark
New Delhi : दिल्ली। श्रद्धा वॉलकर हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाने वाली याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने ठुकरा दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि इस मामले की जांच फिलहाल सीबीआई से कराने की जरूरत नहीं है।

Shraddha Murder Case :

मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट में श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच सीबीआई को सौंपनों को लेकर सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट ने याची से पूछा कि किस वजह से आप सीबीआई को मामले की जांच ट्रांसफर करवाने की मांग कर रहे हैं। जबकि मृतका के परिवार वाले मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफ़र करवाने की मांग नहीं कर रहे हैं। कोर्ट ने याची से कहा कि आप हमें जांच सीबीआई को ट्रांसफर करने की सही वजह बताइए।

Dog Murder -आवारा कुत्ते की पीट पीटकर की हत्या करने वाले 4 छात्र हुए गिरफ्तार

कोर्ट ने कहा कि छावला हत्याकांड में क्या हुआ, सबने देखा। सुप्रीम कोर्ट ने तीनों आरोपियों को रिहा कर दिया था। अब नार्को टेस्ट और पॉलीग्राफ टेस्ट की मांग पुलिस की ओर से कई गई है। कोर्ट ने कहा कि हम मॉनिटरिंग एजेंसी नहीं है। दिल्ली हाईकोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना किसी रिर्सच के दिल्ली पुलिस के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं, हम याचिका को जुर्माने के साथ खारिज करते हैं।

Gujrat Political News : दक्षिण गुजरात में आप, आदिवासियों के प्रदर्शन से भाजपा की राह कठिन

उधर, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि यह याचिका सिर्फ पब्लिसिटी के लिए दाखिल की गई है। दिल्ली पुलिस की एक टीम हिमाचल और दूसरी टीम बॉम्बे में जांच कर रही है।

Shraddha Murder Case :

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब को द‍िल्‍ली की न‍िचली अदालत ने तीसरी बार पुल‍िस र‍िमांड पर भेजा है। मामले की जांच के ल‍िए द‍िल्‍ली पुलिस की टीम मुंबई में है और कई लोगों से पूछताछ कर रही है। केस में एक मह‍िला भी सामने आई हैं। वसई पुल‍िस सूत्रों के मुताब‍िक, सामाजिक कार्यकर्ता पूनम बिड़लान ने दिल्ली पुलिस को सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि श्रद्धा वॉलकर ने उससे मदद मांगी थी।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : दक्षिण गुजरात में आप, आदिवासियों के प्रदर्शन से भाजपा की राह कठिन

Bjp 1 final
Greater Noida News: The displeasure of the Tyagi community cost the BJP
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:05 PM
bookmark
Ahmedabad : अहमदाबाद। दक्षिण गुजरात क्षेत्र में आम आदमी पार्टी (आप) की चुनौती और विभिन्न सरकारी परियोजनाओं के खिलाफ स्थानीय आदिवासियों के प्रदर्शन के कारण सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए आगामी विधानसभा चुनावों में परेशानी खड़ी हो सकती है। गुजरात में पहले चरण के तहत जिन 89 सीटों पर एक दिसंबर को चुनाव होना है, उनमें से 35 सीटें दक्षिणी जिलों भरूच, नर्मदा, तापी, डांग, सूरत, वलसाड और नवसारी में फैली हैं।

Gujrat Political News :

भाजपा ने 2017 में इन 35 सीटों में से 25 पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस और भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने क्रमश: आठ और दो सीटें जीती थी। लेकिन क्षेत्र में अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 14 सीटों में से भाजपा केवल पांच पर ही जीत दर्ज कर पायी। इसके बाद हुए उपचुनावों में उसने कांग्रेस से दो और सीटें डांग तथा कपराडा छीन ली थी। आदिवासी बहुल इलाकों को अब भी भाजपा की कमजोर कड़ी माना जाता है जबकि दक्षिण गुजरात में शहरी मतदाता 2017 में पार्टी के साथ खड़े रहे थे। 2015 में सूरत हार्दिक पटेल की अगुवाई में पाटीदार कोटा आंदोलन का केंद्र था और वहां व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई थी।

Greater Noida भाजपा एमएलसी नरेंद्र भाटी के भाई को नहीं मिली जमानत, अदालत ने लगाई 25 नवंबर की तारीख

सूरत में कपड़ा व्यापारी भी वस्तु एवं सेवा कर लगाने के खिलाफ थे, लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा ने सूरत जिले में 16 विधानसभा सीटों में से 15 पर कब्जा जमाया था जिनमें पाटीदार बहुल वराछा, कामरेज और कतारगाम सीटें शामिल हैं। वह केवल आदिवासी बहुल मांडवी (अनुसूचित जनजाति) पर जीत दर्ज नहीं कर पायी थी। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप के आक्रामक प्रचार अभियान तथा पिछले साल के सूरत नगर निकाय चुनाव में उसके शानदार प्रदर्शन के कारण इस बार मुकाबला फिर से दिलचस्प हो गया है। आप ने सूरत नगर निगम चुनाव में 27 सीटें जीती थी, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुल पाया था। कांग्रेस ने वराछा सीट से कभी हार्दिक पटेल के करीब रहे पाटीदार नेता अल्पेश कथीरिया को प्रत्याशी बनाया है। पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) के एक अन्य नेता धार्मिक मालवीय ओल्पाड से आप की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आप की गुजरात इकाई के अध्यक्ष गोपाल इटालिया कतारगाम से चुनाव लड़ रहे हैं। आप के प्रदेश उपाध्यक्ष भेमाभाई चौधरी को विश्वास है कि पाटीदार समुदाय के समर्थन से काफी फर्क पड़ेगा।

Gujrat Political News :

आदिवासियों के लिए आरक्षित 14 सीटों में से भाजपा के पास सात डांग, कपराडा, उमरगाम, धरमपुर, गांडवी, महुवा और मंगरोल सीटें हैं। कांग्रेस के युवा आदिवासी चेहरे विधायक अनंत पटेल राजमार्ग परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण के खिलाफ नवसारी और वलसाड जिलों में प्रदर्शनों की अगुवाई कर रहे हैं।

Business News : सरकार ‘कोकिंग कोल मिशन’ की तैयारी कर रही है : इस्पात मंत्री

कांग्रेस ने दावा किया कि आदिवासी मतदाता कभी भाजपा पर यकीन नहीं करेंगे। दक्षिण गुजरात से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तुषार चौधरी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि कांग्रेस आदिवासी इलाकों में सीटें जीतेगी, क्योंकि स्थानीय लोगों ने हमेशा हम पर विश्वास जताया है। भाजपा निश्चित तौर पर हार रही है और इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो हफ्तों के भीतर वलसाड जिले में दो रैलियां की। वहीं, भाजपा के मुकेश पटेल ने दावा किया कि आदिवासी लोगों के बीच उनकी पार्टी के खिलाफ कोई आक्रोश नहीं है। ओल्पाड से मौजूदा विधायक और मंत्री पटेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि भाजपा सूरत, तापी, डांग, नवसारी और वलसाड जिलों में सभी 28 सीटें जीतेगी। आदिवासियों के बीच कोई आक्रोश नहीं है, बल्कि स्थानीय लोग जानते हैं कि भाजपा सरकार ने ही उनकी मांग पर पेसा (अनुसूचित इलाकों तक पंचायतों के विस्तार) अधिनियम को लागू करने का फैसला किया।
अगली खबर पढ़ें

Shraddha Murder Case: कोर्ट में हुए आफताब के बयान, बोला गुस्से में की हत्या

Aftabpoonawala 1
Mehrauli murder case
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:08 AM
bookmark

Shraddha Murder Case: दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को पुलिस ने आज साकेट कोर्ट में ऑनलाइन पेश किया। कोर्ट में आफताब के बयान हुए। इस दौरान आफताब ने बताया कि गुस्से में आकर उसने श्रद्धा का मर्डर किया है और जांच में मैं पुलिस की पूरी सहायता कर रहा हूं। आफताब ने यह भी कहा कि मुझे पूरी घटना को याद करने में दिक्कत हो रही है।

Shraddha Murder Case

आपको बता दें कि आज सुबह आफताब को कोर्ट में ऑनलाइन पेश किया गया। सुनवाई के दौरान कोर्ट से पुलिस ने आफताब की कस्टडी मांगी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए आफताब को चार दिन के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। कोर्ट में आफताब ने कहा कि मैं ने पुलिस को घटना का पूरा सच बता दिया है, मैं इस पूरे मामले में पुलिस की जांच में पूरी मदद कर रहा हूं।

आपको बता दें कि आफताब का जल्द ही पुलिस नार्को टेस्ट कराएगी, इसके लिए तैयारियां चल रही है। कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की पहले ही अनुमति दे दी थी, कोर्ट ने पांच दिन के भीतर नार्को टेस्ट कराने को कहा था।

जज के सामने आफताब ने कहा कि जो कुछ हुआ वह गुस्से में हुआ, मुझसे जो भी हुआ वह बिना सोचे-समझे गुस्से में हो गया है। सुनवाई के दौरान पुलिस ने कहा कि आफताब पुलिस को गुमराह कर रहा है, वह गलत बयान दे रहा है। बता दें कि श्रद्धा के शव के अवशेषों को पुलिस ढूंढ़ रही है। अभी तक 13 हड्डियां मिली हैं लेकिन श्रद्धा का सिर अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। एक तरफ जहां इस मामले की दिल्ली पुलिस जांच कर रही है तो दूसरी तरफ दिल्ली हाई कोर्ट में एक याचिका दायर करके इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की गई है।

हत्या के बाद आफताब के खिलाफ दिल्ली पुलिस इस मालमे में सबूत इकट्ठे कर रही है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आफताब ने किसी कसाई की तरह श्रद्धा की हत्या के बाद 10 घंटे तक उसके शव को काटता रहा। उसने शव को काटने के लिए आरी, हथोड़ी, चापड़ का इस्तेमाल किया था। ऐसे में यह स्पष्ट है कि आफताब ने इस हत्या के बाद शव को काटने के लिए योजना बनाई और इसी योजना के तहत हथियार खरीदे।

पुलिस आफताब द्वारा शव को काटने के लिए इस्तेमाल किए गए हथियारों की तलाश कर रही है, जिससे यह साबित किया जा सके कि इन हथियारों का ही इस्तेमाल किया गया। आफताब ने यह जानकारी भी दी है कि उसने इन हथियारों को कहां फेंका है। हालांकि समय काफी ज्यादा हो गया है इसलिए आफताब कह रहा है कि उसे सटीक तौर पर यह याद नहीं है कि उसने इसे कहां फेका है। साकेत कोर्ट में आफताब ने वीडियो पेशी के दौरान कहा कि मैंने जो भी गलती की गुस्से में आकर की। ऐसे में आफताब ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह कबूल लिया है कि उसने यह हत्या की है। पहली बार आफताब ने जज के सामने हत्या की बात कबूली है।

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने 71,000 युवाओं को सौंपें नियुक्ति पत्र

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।