Guwahati News : गुवाहाटी में 14 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

12 12 2022 arrested 23254491
Greater Noida Crime News: Two arrested for theft in Paramount Society, jewelry worth lakhs recovered
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:00 PM
bookmark
Guwahati News : गुवाहाटी में बुधवार सुबह एक एम्बुलेंस से 14.1 करोड़ रुपये के मादक पदार्थ जब्त किए जाने के साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने यह जानकारी दी।

Guwahati News :

  संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस के एक दल ने हेंगराबारी क्षेत्र में एक अपार्टमेंट के पार्किंग क्षेत्र में खड़ी मणिपुर के नंबर वाली एंबुलेंस की तलाशी ली। उन्होंने कहा, ‘‘वाहन की गहन तलाशी के बाद हमें 50,000 याबा गोलियां और 200 ग्राम हेरोइन मिली। मादक पदार्थ की कीमत करीब 14.1 करोड़ रुपये होगी।’’ महंत ने कहा कि राज्य में यह पहली बार है कि मादक पदार्थ एक एम्बुलेंस के जरिए तस्करी कर लाए गए और यह एम्बुलेंस मणिपुर से राज्य में प्रवेश करने के बाद पुलिस की कई जांच चौकियों को चकमा देकर निकल गई। उन्होंने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी में कथित भूमिका के लिए मेघालय के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘एक अंतर-राज्यीय मादक पदार्थ गिरोह द्वारा भेजी गई यह खेप मेघालय के जरिए बांग्लादेश भेजी जानी थी । हमने इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी है।’’
अगली खबर पढ़ें

Bharat Jodo Yatra : ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए रघुराम राजन

14 12 2022 former rbi governor raghuram rajan 23257155
Bharat Jodo Yatra: Raghuram Rajan joins 'Bharat Jodo Yatra'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:25 AM
bookmark
  Bharat Jodo Yatra :  भारतीय रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन बुधवार को राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल हुए।इस समय राजस्थान से गुजर रही यह यात्रा बुधवार सुबह सवाई माधोपुर के भाड़ौती से शुरू हुई। राजन इस चरण में राहुल गांधी के साथ चले। दोनों चलते चलते चर्चा भी करते दिखे।

Bharat Jodo Yatra :

  कांग्रेस पार्टी ने दोनों की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कदम मिलाते रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन... नफरत के खिलाफ देश जोड़ने के लिए खड़े होने वालों की बढ़ती संख्या बताती है कि हम होंगे कामयाब।’’ उल्लेखनीय है कि डॉ. राजन सितंबर 2013 और सितंबर 2016 के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक के 23वें गवर्नर थे। इससे पहले 2003 से 2006 के बीच वे अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष में मुख्य अर्थशास्त्री रहे। ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह के चरण में बादशाहपुरा तक पहुंची। शाम को यह बागड़ी गांव चौक पहुंचेगी जबकि रात्रि विश्राम बिलोना कलां दौसा में होगा।  
अगली खबर पढ़ें

Mumbai News: महाराष्ट्र के नए महाधिवक्ता होंगे बीरेंद्र सराफ

Capture3 5
Mumbai News:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:17 AM
bookmark
Mumbai News:  मुंबई। महाराष्ट्र कैबिनेट ने राज्य के नए महाधिवक्ता के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता बीरेंद्र सराफ के नाम को मंजूरी दे दी है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Mumbai News:

उन्होंने कहा कि कैबिनेट की बैठक मंगलवार को हुई जिसमें महाधिवक्ता के रूप में आशुतोष कुंभकोणी के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया गया। कुंभकोणी 2017 से इस पद पर थे। देंवेंद्र फडणवीस ने बतौर मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान उन्हें नियुक्त किया था।

National News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री दिल्ली में करेंगे पार्टी कार्यालय का उद्घाटन