Delhi Metro:20 वर्षों से दिल्ली-एनसीआर की लाइफ लाइन बनी हुई है मेट्रो

Photo 5 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:22 PM
bookmark

नई दिल्ली/नोएडा । दिल्ली-एनसीआर के निवासियों के लिए पिछले 20 वर्षों से लाइफ लाइन बनी हुई मेट्रो ने तमाम चुनौतियों के बावजूद दैनिक यात्रियों को अनेक सुविधाएं दी है। कोविड से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने ग्रेलाइन पर एक नए सेक्शन को शुरू किया। त्रिलोकपुरी के अधूरे लिंक को पूरा किया तथा पिंक लाइन पर ड्राइवरलेस ट्रेन का संचालन शुरू किया। डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि वर्ष-2021 डीएमआरसी के लिए उपलब्धियों भरा रहा।

15 जनवरी को दिल्ली मेट्रो रेल अकादमी (DMRA) शास्त्री पार्क में एक नई चार मंजिला सिम्युलेटर बिल्डिंग का निर्माण किया जिसका उद्घाटन डॉ मंगू सिंह, प्रबंध निदेशक द्वारा निदेशकों और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया। साथ ही प्रबंध निदेशक ने शास्त्री पार्क मेट्रो डिपो के सामने एक नए फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का भी उद्घाटन किया।

21 जनवरी को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जनकपुरी वेस्ट, आरके आश्रम कॉरिडोर पर इस फेज की पहली टनल बोरिंग मशीन द्वारा विकासपुरी से कृष्णापार्क एक्सटेंशन तक 1.4 किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है। 29 जनवरी को पीतमपुरा में नेताजी सुभाष प्लेस मेट्रो स्टेशन और नेताजी सुभाष प्लेस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को जोडने वाला एक 76 मीटर लंबा पैदल यात्री पथ संचालित किया गया।

9 फरवरी को दिल्ली मेट्रो ने 9 मेट्रो स्टेशनों पर 10 अतिरिक्त एस्केलेटर लगाए हैं जिसमें से 2 कश्मीरी गेट स्टेशन पर भी लगे हैं इस प्रकार अकेले ही कश्मीरी गेट स्टेशन पर रिकॉर्ड कुल 47 एस्केलेटर यात्रियों की सुविधा के लिए हैं।

25 फरवरी को डॉ मंगू सिंह ने मैजेंटालाइन के जामिया मिलिया इस्लामिया मेट्रो स्टेशन से ‘ईटीओ’ नामक 25 ईरिक्शा के बेड़े का उद्घाटन किया। ये ईरिक्शा रोजाना सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चलते हैं डीएमआरसी ने 31 मार्च को एमेज़ॉन-पे के साथ मिलकर दिल्ली मेट्रो ने एमेज़ॉन-पे के माध्यम से स्मार्ट कार्ड को रिचार्ज करने की सुविधा शुरू की।

6 जुलाई को देश में पहली बार एक फास्ट टैग आधारित नकदी मुक्त पार्किंग सुविधा कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर शुरू की गई। मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन (एमएमआई) पहल के हिस्से के रूप में ऑटो, टैक्सी और ईरिक्शा के लिए समर्पित इंटरमीडिएट पब्लिक ट्रांसपोर्ट (आईपीटी) लेन का भी स्टेशन पर उद्घाटन किया गया।

6 अगस्त को केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने औपचारिक रूप से पिंक लाइन के मयूर विहार पॉकेट-1 और त्रिलोकपुरी, संजय लेक मेट्रो स्टेशन को जोडऩे वाले लिंक का उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया।

12 अगस्त को दिल्ली मेट्रो ने परीक्षण आधार पर फीडर इलेक्ट्रिक बसें शुरू की हैं जिसके तहत 25 लो फ्लोर ई.बसों (24 सीटों वाले) को शास्त्री पार्क मेट्रो स्टेशन से दो मार्गों पर चलाया जा रहा है। केवल दिल्ली मेट्रो स्मार्ट कार्ड या मेट्रो डीटीसी स्मार्ट कार्ड रखने वाले मेट्रो यात्रियों को इन ई.बसों में सेवाओं का लाभ उठाने की अनुमति है।

 29 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले उभयलिंगी (ट्रांसजेंडर) यात्रियों को स्टेशनों पर बने शौचालय का निर्बाध उपयोग सुनिश्चित करने हेतु अपने स्टेशनों परअब तक केवल दिव्यांगजनों के लिए बने अलग शौचालयों के उपयोग की अनुमति देने का प्रावधान किया है।

18 सितम्बर को दिल्ली मेट्रो की ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड . नजफगढ़ सेक्शन का आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए औपचारिक रूप से यात्री सेवाओं के लिए उद्घाटन किया गया।

 26 सितंबर को दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने वर्ष 2012 से 2018 तक छह वर्षों के दौरान 3.55 मिलियनकार्बन क्रेडिट्स की बिक्री से 19.5 करोड़ रूपये की अच्छी कमाई की है।

 17 अक्टूबर को दिल्ली मेट्रो ने अपनी येलो लाइन (अर्थातलाइन-2, हुडा सिटी सेंटर से समयपुरबादली तक) के सभी मेट्रो स्टेशनों पर नि:शुल्कहाई स्पीड वाईफ़ाई सेवा की सुविधा की शुरुआत की है।

29 अक्टूबर को डॉ मंगू सिंह ने ब्लू लाइन के नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन से ‘ईटीओ’ नामक 25 ईरिक्शा के बेड़े का उद्घाटन किया।

25 नवम्बर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 59 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन (मजलिस पार्क से शिव विहार तक) पर ड्राइवर लैस ट्रेन ऑपरेशन (डीटीओ) का शुभारंभ किया। 24 दिसंबर कोदिल्ली मेट्रो परिचालन के 20वें वर्ष में प्रवेश के शुभ अवसर पर रेड लाइन पर शुरू होने वाली देश की पहली स्वदेशी द्ब-्रञ्जस् प्रणाली के फील्ड ट्रायल का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक भव्य प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया।

अगली खबर पढ़ें

Piyush Jain- फिल्म प्रोड्यूसर ने किया इत्र कारोबारी पर फिल्म बनाने का ऐलान, अजय देवगन की फिल्म के रह चुके हैं प्रोड्यूसर

Picsart 21 12 29 17 20 53 613
इत्र कारोबारी पियूष जैन पर फिल्म बनाने का ऐलान (PC- Shiksha news)
locationभारत
userसुप्रिया श्रीवास्तव
calendar29 Nov 2025 12:24 PM
bookmark
Piyush Jain- उत्तर प्रदेश राज्य के कानपुर (Kanpur) व कन्नौज (Kannauj) जिले में पड़े इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के छापे पर अब निर्माता कुमार मंगत पाठक (Kumar Mangat Pathak) ने फिल्म बनाने का ऐलान किया है।

'काशी फिल्म महोत्सव' में पैनल चर्चा के दौरान किया फिल्म बनाने का ऐलान -

राज्य में आयोजित हुई 'काशी फिल्म महोत्सव' के दौरान निर्माता ने किया था ऐलान। बता दे फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक इससे पहले भी इस टॉपिक पर फिल्म बना चुके हैं, जिसमें अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यहां हम फिल्म 'रेड' (Raid) की बात कर रहे हैं। इस फिल्म की कहानी भी इनकम टैक्स मामले से जुड़ी हुई है। फिल्म में अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgan) एक इनकम टैक्स ऑफिसर की भूमिका में है। फिल्म में दिखाया जाता है कि एक नेता के घर में छापेमारी के दौरान दीवारों से पैसे निकाले जाते हैं। अब ऐसा ही मामला सच्चाई के रूप में सामने आया है। कानपुर और कन्नौज में छापेमारी के दौरान दीवारों से पैसे निकले। इस घटना को देखते हुए ही निर्माता के मन में 'रेड 2' बनाने का विचार आया है। 'काशी फिल्म महोत्सव' में पैनल चर्चा के दौरान अभिनेता व राजनेता अनुपम खेर, अभिनेता अशोक पंडित, भोजपुरी अभिनेता रवि किशन, लेखक मधुर भण्डारकर, फिल्म निर्माता विनोद बच्चन के साथ साथ अन्य बड़ी हस्तियां मौजूद थीं।

कानपुर में छापेमारी के दौरान इत्र कारोबारी पियूष जैन (Piyush Jain) के घर मिली करोड़ो की संपत्ति-

जानकारी के लिए आपको बता दें हाल ही में कानपुर के एक इत्र कारोबारी पियूष जैन (Piyush Jain) के घर पर आयकर (Income tax department) और केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा छापेमारी की गई थी। इस छापेमारी में 257 करोड़ रुपये नकद, 25 किलो सोना और 250 किलो चांदी की बरामदगी की गई। जिसके बाद से यह मामला पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की परेशानी शुरू

Delhi Metro:दिल्ली मेट्रो के यात्रियों की परेशानी शुरू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:26 AM
bookmark

नई दिल्ली (एजेंसी)।कोरोना के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए आज से ग्रेडेड एक्शन रेस्पांस प्लान (ग्रेप) लागू हो गया है। इसके बाद दिल्ली मेट्रो 50 प्रतिशत सिटिंग कैपिसिटी के साथ दौड़ रही है, जिससे यात्रियों को दिक्कत आनी शुरू हो गई है। दिल्ली मेट्रो के ज्यादातर स्टेशनों के बाहर यात्रियों की लंबी-लंबी कतार लग रही है।

दरअसल, अब फिर पहले की तरह यात्री बुधवार सुबह से ही एक सीट छोडक़र ही बैठ रहे हैं। यह नजारा बुधवार सुबह से ही देखने को मिल रहा है। दिल्ली मेट्रो के कोच में खड़े होकर यात्रा करने की भी अनुमति नहीं मिली है, ऐसे में लोग सिर्फ बैठकर ही यात्रा कर रहे हैं। वहीं, सभी मेट्रो स्टेशनों पर औसतन दो गेट ही खुले हैं। इससे यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।