Mithali Raj: मिताली राज ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

Mithali raj
Mithali Raj
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jun 2022 09:28 PM
bookmark

Mithali Raj : भारत की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज (Mithali Raj) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। वे तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुकी हैं। मिताली राज ने बुधवार की दोपहर को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। इसी के साथ मिताली ने 23 साल के अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया है।

Mithali Raj

मिताली राज ने 39 साल की उम्र में संन्यास लेने का ऐलान किया। मिताली राज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं एक छोटी बच्ची थी जब मैंने ब्लू जर्सी पहनकर अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था। ये सफर काफी लंबा रहा, जिसमें हर तरह के पल देखने को मिले। पिछले 23 साल मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन पलों में से एक थे। हर सफर की तरह ये सफर भी खत्म हो रहा है और आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान करती हूं।'

मिताली राज भारत की सबसे सफल महिला बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत के लिए 12 टेस्ट मैचों में 43.68 की औसत से 699 रन बनाए। मिताली राज ने टीम इंडिया के लिए 232 वनडे मैच खेले, जिसमें उनके बल्ले से 7805 रन निकले। मिताली राज के नाम वनडे में 64 अर्धशतक और 7 शतक दर्ज हैं, इस दौरान उनका औसत 50.68 का रहा। मिताली राज ने 89 टी20 मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 37.52 की औसत से 2364 रन बनाए।

मिताली राज के नाम हैं ये रिकॉर्ड मिताली राज के नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। मिताली राज भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तानी करने वाली कप्तान भी हैं। मिताली राज ने 155 वनडे मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाली थी, जिसमें से टीम को 89 मैचों में जीत मिली और 63 में हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने 8 टेस्ट मैच और 32 टी20 मैचों में भी कप्तानी की थी।

अगली खबर पढ़ें

Weather Update- जानें कब मिलेगी इस भीषण गर्मी से राहत, कब आएगा मानसून

Picsart 22 06 08 11 27 49 558
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Jun 2022 05:03 PM
bookmark
Weather update- राजधानी दिल्ली समेत इस समय देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी पड़ रही है। भयंकर लू और कड़ी धूप में लोगों का घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते तक गर्मी से कोई भी राहत मिलने के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भीषण गर्मी की आशंका जाहिर करते हुए हीटवेव के प्रति अलर्ट जारी किया है। अगले सप्ताह गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है, क्योंकि पश्चिमी विक्षोभ के अलर्ट होने से बारिश की संभावना बन रही है।

कब आएगा मानसून -

मौसम विभाग के मुताबिक इस बार देश की राजधानी दिल्ली में मानसून लगभग 25 जून तक पहुंचेगा। अगले हफ्ते तक प्री मानसून के आने की संभावना बन रही है। जानकारी के लिए आपको बता दें इस समय पूरा उत्तर भारत भीषण गर्मी में तप रहा है। गर्मी से राहत मानसून के आने के बाद ही मिलेगा। देश की राजधानी दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री तक दर्ज किया गया है। 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली गर्म हवाएं लोगों का जीना मुश्किल करेंगी।
World Brain Tumor Day- जाने इस दिन का इतिहास व महत्व

दक्षिण भारत में सक्रिय हो चुका है मानसून -

मौसम विभाग द्वारा असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश राज्य में आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। जानकारी के लिए आपको बता दें दक्षिण भारत में मानसून सक्रिय हो चुका है। उत्तर भारत में मानसून 25 जून तक पहुंचेगा।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Metro : भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के मेट्रो ने आखिरी ट्रेन का समय बढ़ाया

Delhi Metro
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 12:38 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरर्पोरेशन(DMRC )  ने क्रिकेट प्रेमियों को खास तोहफा देते हुए 9 जून को भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले टी-20 मैच के लिए सभी लाइनों पर आखिरी मेट्रो ट्रेन का समय बढा दिया है। डीएमआरसी के प्रिंसिपल एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन) अनुज दयाल ने बताया कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम (फिरोजशाह कोटाला स्टेडियम) में 9 जून को भारत और दक्षित अफ्रीका के बीच टी-20 मैच खेला जाना है। इस मैच को देखने के लिए आने वाले दर्शक बड़ी संख्या में मेट्रो की सुविधा लेते हैं। इसलिए मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को छोड़कर सभी लाइनों पर आखिरी ट्रेन का समय बढ़ायेगी। वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह कॉरिडोर) पर  दिल्ली गेट व आईटीओ मेट्रो स्टेशनो से स्टेडियम सटा हुआ है। मैच खत्म होने के बाद नजदीकी स्टेडियम में अचानक भीड़ बढ़ जाने की आशंका को देखते हुए आखिरी ट्रेन के समय को लगभग 30-45 मिनट बढ़ाकर अतिरिक्त ट्रेन यात्राएं (लगभग 48 ) करेगी। ब्लू लाइन पर 9 जून को नोएडा इलैक्ट्रोनिक सिटी से आखिरी ट्रेन 11.25 पर, वैशाली से 11.30 तक, द्वारका सेक्टर-21 से नोएडा की ओर आखिरी मैट्रो ट्रेन, रात 11.10 तथा द्वारका सेक्टर-21 से वैशाली के लिए रात 11.20 पर आखिरी मेट्रो चलेगी। मेट्रो की येलो, ग्रीन, पिंक, मजेंटा व ग्रे लाइन पर चलने वाली आखिरी मेट्रो के समय में 30 से 45 मिनट का समय बढ़ाया गया है।