sleep job : दिनभर सो कर आप कमा सकते हैं 2 लाख रुपये, अभी अप्लाई करें

Sleep 604 1562240681
sleep job
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Feb 2022 07:19 PM
bookmark

sleep job: यदि आपको देर तक बिस्तर पर लेटे रहने और देर तक सोने (sleep job) की आदत है तो आपकी यह आदत आपको जॉब भी दिला सकती है। जी हां, यह सच है एक कंपनी आपको केवल सोने की नौकरी (sleep job) प्रदान कर रही है। यानि आपको सोना (sleep job) है और आप दो लाख रुपये महीना कमा सकते हैं। यह नौकरी आपको कैसे मिलेगी, इसके लिए पूरी खबर पढ़िए...

स्लीप जंकी (Sleep Junkie) नामक कंपनी यह जॉब दे रही है, जिसमें कंपनी अपने तकिए, आई मास्क और बिस्तर की टेस्टिंग करने के लिए ऐसे लोगों की तलाश कर रही हैं, जो इसका अच्छे से रिव्यू दे सकें। दो महीने के दौरान चुने हुए लोगों को आठ अलग-अलग प्रोडक्ट का रिव्यू करना है। हर एक प्रोडक्ट का हफ्ते में एक बार अनुभव बताना होगा। फिर वे इस बात की समीक्षा करेंगे कि उन्होंने अपनी नींद की क्वालिटी और क्वांटिटी में अंतर देखा है या नहीं।

ऐसे में जो भी इच्छुक उम्मीदवार है वो रिव्यू फॉर्म भर सकते हैं, जिसको पूरा होने में लगभग एक घंटे का समय लगेगा। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ऐसे कैंडिडेट को सेलेक्ट करने के बाद इस स्लीपर जॉब के लिए कुल 2000 डॉलर यानी डेढ़ लाख रुपए का पेमेंट करेगी। दो महीने के इस ट्रायल में 8 हफ्ते के दौरान यह घटकर 250 डॉलर प्रति घंटा हो जाता है। यानि आपको हर घंटे के 18 हजार रुपए कंपनी के प्रोडक्ट का रिव्यू देने के लिए दिए जाएंगे।

आवेदन की अंतिम तारीख कंपनी की इस सोने की जॉब पाने वाले लोग 14 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने वाले की आयु कम से कम 21 साल होनी चाहिए। साथ ही आवेदक के पास एक स्मार्टफोन भी होना चाहिए जो स्लीप ट्रैकिंग ऐप्स से लैस हो। कंपनी का कहना है कि वह 18 मार्च को 'विश्व नींद दिवस' से पहले एक अध्ययन में चयनित अनिद्रा की समीक्षाओं को प्रकाशित करने की उम्मीद करती है।

अगर आप भी इस जॉब के लिए अप्लाई करना चाहते है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करेंः

https://www.sleepjunkie.com/sleeping-aid-application/

अगली खबर पढ़ें

Dry Cough सूखी खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत फायदा

Dry Cough सूखी खांसी से हैं परेशान तो अपनाएं ये घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत फायदा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:40 AM
bookmark

Dry Cough : सर्दी का मौसम चल रहा है। (Dry Cough) आज से बसंत का मौसम भी शुरु हो गया है। कहते हैं कि बसंत ऋतु शुरु होने पर सर्दी के दिन कम होने लगते हैं। ऐसे में मौसम परिवर्तन होता है तो खांसी जुकाम (Dry Cough) की शिकायत होना आम बात हो जाती है। ज्यादातर लोग सुखी खांसी से परेशान रहते हैं। खांसते खांसते (Dry Cough) गला सूख जाता है और परेशानी का सामना करना पड़ता है। यदि आपको भी खांसी जुकाम की शिकायत है और आप खांसते खांसते परेशान हो रहे हैं तो हम आपके लिए लाए कुछ घरेलू उपाय, जिनको करने से आप खांसी की समस्या में आराम प्राप्त कर सकते हैं।

मुलेठी-सौंफ का चूर्ण यदि आपको रात में सोते समय सूखी खांसी आए तो आप इसके लिए मुलेठी और सौंफ का चूर्ण बनाकर खा सकते हैं। इसके लिए मुलेठी सौंफ और मिश्री को बराबर मात्रा में लेकर बारीक पीसकर चूर्ण बना लें। इस चूर्ण को रोज रात सोने से पहले शुद्ध शहद के साथ में अगर आपके पास शायद नहीं है तो आप गुनगुने पानी से ले सकते हैं।

पुदीने के पत्ते सूखी खांसी में पुदीने के पत्ते बहुत ही कारगर हैं। यदि आप बिना दर्द के खांसी का अनुभव करते हैं तो आप कुछ पुदीने के पत्ते लेकर उन्हें मुंह में रखें। इन पत्तों को निगलने है चबाने से बचें।

अनार का छिलका सूखी खांसी जब अनियंत्रित हो जाए तब आपको अनार के छिलके का प्रयोग करना चाहिए। इसके लिए सबसे पहले अनार के छिलकों को दो-तीन दिन तक धूप में सूखने के लिए रख दीजिए। जब छिलकों की सारी नमी चली जाए तो इसे शहद से भरे जार में डाल दें। जब आपको सूखी खांसी सताए तब अनार के छिलके को मुंह में रखकर चबायें। छिलके को निगले नहीं। ऐसा करने से आपको तुरंत राहत मिलेगी।

आयुर्वेदिक कैंडीज अगर आपको बार-बार सूखी खांसी सताए तो आप इसके लिए एक आयुर्वेदिक कैंडी भी बना सकते हैं। कैंडी को बनाने के लिए अदरक, सौंफ, पुदीने के ताजे पत्ते लें और उन्हें बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। इसके अलावा थोड़ा सा मिश्री का पाउडर बना लें। इस पेस्ट की छोटी-छोटी गोलियां बना लें और इसमें ऊपर से मिश्री का पाउडर कोर्ट करें इन गोलियों को थोड़ी देर सूखने दें और किसी छोटे जार में रख लें। जब भी आपको खांसी सताए तो आप इसमें से एक गोली ले कर खाएं।

संत कमल किशोर, आयुर्वेदाचार्य

अगली खबर पढ़ें

Patanjali Credit Card-बाबा रामदेव के 'पतंजलि क्रेडिट कार्ड' में मिल सकता है 10 लाख तक का क्रेडिट,

Patanjali Credit Card-बाबा रामदेव के 'पतंजलि क्रेडिट कार्ड' में मिल सकता है 10 लाख तक का क्रेडिट,
locationभारत
userचेतना मंच
calendar05 Feb 2022 06:05 PM
bookmark
दरअसल बाबा रामदेव की कंपनी 'पतंजलि' (Ramdev Company Patanjali) उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार (Haridwar, Uttarakhand) जिले में स्थित है। इस कंपनी ने अब अपने कस्टमर्स के लिए क्रेडिट कार्ड (Patanjali Credit Card) लांच कर दिया है। इस कंपनी ने पंजाब नेशनल बैंक (Company Tie up with Panjab National Bank) के साथ मिलकर क्रेडिट कार्ड को लांच किया है। नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया तथा पंजाब नेशनल बैंक दोनों के साथ मिलकर पतंजलि ने नया क्रेडिट कार्ड (Patanjali Credit Card) सभी के सामने पेश कर दिया है। पतंजलि का जो क्रेडिट कार्ड होगा, वो को ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड होगा। इस क्रेडिट कार्ड को बीते हफ्ते लांच किया गया है। साथ ही इसके कुछ बहुत ही शानदार फ़ीचर्स से भी लोगों का परिचय करवाया गया है। आइये फिर एक नज़र डाल लेते हैं इससे मिलने वाले लाभ पर भी-

पतंजलि क्रेडिट कार्डहोल्डर (Patnjali Credit Card Holder) को मिलेगा पतंजलि स्टोर्स में बेहतरीन लाभ-

जो लोग पतंजलि स्टोर्स के रेगुलर कस्टमर्स हैं, ये खबर उन लोगों के लिए शानदार होने वाली है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप पतंजलि स्टोर से खरीददारी करते हैं, तो आपको पतंजलि का क्रेडिट कार्डहोल्डर होने की वजह से वहां पर विशेष लाभ मिलेगा। जो लोग कार्ड की लॉन्चिंग से लेकर आने वाले 3 महीने तक पतंजलि स्टोर से खरीददारी करते हैं, उन लोगों को 2 फीसदी तक का कैशबैक मिल सकता है। इसके लिए कुछ नियम व शर्तें भी हैं, जिसका पालन होना आवश्यक है। अगर आपको कैशबैक चाहिए तो इसके लिए आवश्यक है कि आप कम से कम 2500 हज़ार रुपये का ट्रांजेक्शन करें। साथ ही आपको जो कैशबैक मिलेगा वो हर ट्रांजेक्शन पर 50 रुपये ही मिलेगा। वहीं जब आपका कार्ड एक्टिवेट होगा तो उसके एक्टिवेट होते ही आपको 300 पॉइंट्स रिवॉर्ड के तौर पर भी मिलेंगे।

पतंजलि क्रेडिट कार्डधारकों को मिलेगा 10 लाख रुपये तक का बीमा-

क्रेडिट कार्डधारकों को बीमा का भी फायदा दिया जाएगा। अगर किसी भी कार्डधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो इस स्तिथि में पतंजलि उसे 2 लाख रुपये तक का कवर इंश्योरेंस प्रदान कर रहा है। वहीं पर्सनल टोटल डिसेबिलिटी की स्तिथि में 10 लाख रुपये तक का कवर इंश्योरेंस दिया जाएगा। इसके अलावा कार्डधारकों को ऐड-ऑन कार्ड फैसिलटी, कैश एडवांस, EMI, ऑटो डेबिट तथा इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयरपोर्ट्स पर लाउंज एक्सेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

प्लैटिनम कार्ड और सेलेक्ट कार्ड के बारे में महत्वपूर्ण बातें-

अगर बात करें कार्ड की लिमिटेशन की तो सेलेक्ट कार्ड की जो लिमिट है वो 50 हज़ार रुपये से लेकर 10 लाख रुपये तक तय की गई है, वहीं दूसरी ओर प्लैटिनम कार्ड (Limit of Platinum card) की लिमिट को 25 हज़ार से लेकर 5 लाख रुपये तक रखा गया है।

See Also-

Kacha Badam- वायरल कच्चा बादाम गाने के पीछे की कहानी जानते हैं आप?
आपको प्लैटिनम कार्ड पर भी कोई भी जॉइनिंग फीस (Joining fee at platinum card) नहीं देनी होगी। वहीं अगर आप सेलेक्ट कार्ड लेते हैं तो आपको इसके लिए 500 रुपये जॉइनिंग फीस के तौर पर देनी होगी। प्लैटिनम कार्ड का जो एनुअल चार्ज है वो 500 रुपये है, वहीं दूसरी तरफ सेलेक्ट कार्ड का वार्षिक शुल्क 750 रुपये है। वहीं अगर आप साल की सभी तिमाही में कार्ड को मिनिमम एक बार ही इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपकी एनुअल फीस को आपसे नहीं लिया जाएगा। इसका यह अर्थ हुआ कि आपकी सलाना फीस को माफ कर दिया जाएगा।