रामलला की 3 मूर्तियां तैयार, जानें कौन सी मूर्ति की होगी प्राण प्रतिष्ठा

Ayodhya Ram Mandir News : राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनकर तैयार हो रहा है। राममंदिर के गर्भगृह में रामलला बाल स्वरूप में विराजमान होंगे। मंदिर निर्माण के साथ-साथ भगवान राम लला की मूर्ति भी बनाकर लगभग तैयार हो गई है। दरअसल, कर्नाटक के दो और राजस्थान के एक पत्थर से कुल तीन मूर्तियों बनाई गई हैं। ऐसे में इस उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते राम मंदिर ट्रस्ट और उससे जुड़ी धार्मिक समिति की मूर्तियों को देखेंगी । जिसके बाद 15 दिसंबर तक इनमें से सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir News
22 जनवरी को होगी रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें कि 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। ज्योतिषियों और वैदिक पुजारियों से सलाह के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला किया है। जहां देश के तमाम संतगण और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट ने राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4000 संतों को आमंत्रित किया है। पूरे प्राण प्रतिष्ठा के पूजन का आचार्यत्व काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे।
जनवरी में ही क्यों होगी प्राण प्रतिष्ठा ?
यह जानना काफी दिलचस्प है कि आखिर पीएम मोदी के शामिल होने और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यही वक्त क्यों चुना गया है? इसके बारे में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके बेटे पंडित सुनील दीक्षित ने बताया कि राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र का दिन चुना गया है। आपको बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े काम में शामिल हैं।
पीएम मोदी करेंगे मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी के दिन को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त के रूप में मृगशिरा नक्षत्र को लिया गया है। इस दिन संभवत: मध्याह्न में लगभग साढ़े 12 बजे मेष लग्न या वृष लग्न मिल सकता है। इन्हीं एक लग्न में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। देश के पहले प्रतिनिधि होने की वजह से राम मंदिर के लोकार्पण और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी गांवों और नगरों में होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से सभी जगहों पर राम नाम संकीर्तन शुरू किया जाएगा। 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा और इसमें सिख, जैन समेत सभी धर्मों के धर्मावलंबियों को जोड़े जाने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों को तो प्रसाद दिया ही जाएगा साथ ही घर-घर प्रसाद भी बांटने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तमाम तैयारियां को पूर्ण रुप दिया जा रहा है।
बड़ी खबर : दिल्ली-हावड़ा रेलवे लाइन से जुड़ेगा जेवर एयरपोर्ट, बनाई जाएगी लिंक लाइन
देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।Ayodhya Ram Mandir News : राम जन्म भूमि अयोध्या में भव्य राममंदिर बनकर तैयार हो रहा है। राममंदिर के गर्भगृह में रामलला बाल स्वरूप में विराजमान होंगे। मंदिर निर्माण के साथ-साथ भगवान राम लला की मूर्ति भी बनाकर लगभग तैयार हो गई है। दरअसल, कर्नाटक के दो और राजस्थान के एक पत्थर से कुल तीन मूर्तियों बनाई गई हैं। ऐसे में इस उम्मीद जताई जा रही है कि इसी हफ्ते राम मंदिर ट्रस्ट और उससे जुड़ी धार्मिक समिति की मूर्तियों को देखेंगी । जिसके बाद 15 दिसंबर तक इनमें से सबसे आकर्षक मूर्ति का चयन किया जाएगा।
Ayodhya Ram Mandir News
22 जनवरी को होगी रामलला मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा
आपको बता दें कि 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। ज्योतिषियों और वैदिक पुजारियों से सलाह के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को दोपहर 12 बजे से 12.45 बजे के बीच राम मंदिर के गर्भगृह में राम लला को विराजमान करने का फैसला किया है। जहां देश के तमाम संतगण और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। ट्रस्ट ने राम लला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए सभी संप्रदायों के 4000 संतों को आमंत्रित किया है। पूरे प्राण प्रतिष्ठा के पूजन का आचार्यत्व काशी के विद्वान पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित करेंगे।
जनवरी में ही क्यों होगी प्राण प्रतिष्ठा ?
यह जानना काफी दिलचस्प है कि आखिर पीएम मोदी के शामिल होने और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यही वक्त क्यों चुना गया है? इसके बारे में पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित और उनके बेटे पंडित सुनील दीक्षित ने बताया कि राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मृगशिरा नक्षत्र का दिन चुना गया है। आपको बता दें कि पंडित लक्ष्मीकांत दीक्षित अयोध्या में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े काम में शामिल हैं।
पीएम मोदी करेंगे मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा
22 जनवरी के दिन को राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए शुभ मुहूर्त के रूप में मृगशिरा नक्षत्र को लिया गया है। इस दिन संभवत: मध्याह्न में लगभग साढ़े 12 बजे मेष लग्न या वृष लग्न मिल सकता है। इन्हीं एक लग्न में राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न होगी। देश के पहले प्रतिनिधि होने की वजह से राम मंदिर के लोकार्पण और राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों होगा।
मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का होगा लाइव प्रसारण
श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम का लाइव प्रसारण सभी गांवों और नगरों में होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के 10 दिन पहले से सभी जगहों पर राम नाम संकीर्तन शुरू किया जाएगा। 5 लाख से अधिक मंदिरों में राम नाम संकीर्तन शुरू कराया जाएगा और इसमें सिख, जैन समेत सभी धर्मों के धर्मावलंबियों को जोड़े जाने की योजना बनाई गई है। कार्यक्रम के बाद मौजूद लोगों को तो प्रसाद दिया ही जाएगा साथ ही घर-घर प्रसाद भी बांटने की योजना भी बनाई गई है। इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से तमाम तैयारियां को पूर्ण रुप दिया जा रहा है।







