Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में मुजरा पार्टी पर छापा, 5 महिलाओं समेत 36 लोग गिरफ्तार

Greater noida
greater noida news मुजरा पार्टी पर छापेमारी.
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2022 07:26 PM
bookmark
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा. ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के सेक्‍टर बीटा-2 क्षेत्र की पुलिस ने एक होटल में छापा मारकर मुजरा पार्टी (Mujra Party Greater Noida) का पर्दाफाश किया है. होटल में चल रही इस पार्टी में से पुलिस (Greater Noida Police) ने 5 महिलाओं समेत कुल 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस की ओर से बड़ी मात्रा में नकदी और शराब की बातलें भी बरामद की गई हैं. यह होटल सेक्‍टर सिग्‍मा 1 में स्थित बताया जा रहा है. पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida News) के सिग्‍मा 1 सेक्‍टर में स्थित एक होटल में मुजरा पार्टी की जा रही थी. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और होटल पर पुलिस टीम के साथ पहुंचकर छापेमारी की. पुलिस ने मौके से मुजरा पार्टी में शामिल 5 महिलाओं समेत 36 लोगों को गिरफ्तार किया है. एक विदेशी मूल की महिला भी गिरफ्तार की गई है. Noida Corona News : जानें, नोएडा के पहले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्‍या है हाल [caption id="attachment_13919" align="alignnone" width="300"]greater noida news greater noida news[/caption] पुलिस के अनुसार छापेमारी में 8 चार पहिया वाहन व अंग्रेजी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं. मुजरा पार्टी (Mujra party Greater Noida) के दौरान लोगों की ओर से उड़ाए गए 1 लाख 30 हजार रुपये भी पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस सभी बरामदगी करके आगे की जांच कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि होटल के लोगों ने इस पार्टी के लिए लड़कियों को बुलाने का जिम्मा लिया था. होटल संचालक पर बाहर से लड़कियों का इंतजाम करने के भी आरोप लग रहे हैं. पार्टी में डीजे भी चल रहा था.
अगली खबर पढ़ें

यूपी चुनावों से पहले कई वरिष्‍ठ IAS अधिकारियों के तबादले, जानें किसे कहां मिला प्रभार

Senior UP IAS officers transferred before UP Assembly Election 2022
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 12:03 AM
bookmark
नोएडा : उत्‍तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) से पहले प्रदेश में बड़े स्‍तर पर वरिष्‍ठ IAS अधिकारियों के तबादले (UP IAS Officers Transferred) किए गए हैं. प्रदेश की योगी आदित्‍यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) ने वरिष्ठ IAS अधिकारियों के तबादले करते हुए हुए सीनियर आईएएस नवदीप रिनवा को अयोध्‍या का मंडलायुक्त (Divisional Commissioner of Ayodhya) किया है. वहीं इस पर पहले रहे महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल को मंडलायुक्त देवीपाटन का कार्यभार सौंपा गया है. जानकारी के अनुसार, नवदीप रिनवा (IAS 1999) को MD UPSRTC से मंडलायुक्त अयोध्या बनाया गया है. उधर, महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल (IAS 1997) को मंडलायुक्त अयोध्या से मंडलायुक्त देवीपाटन नियुक्‍त किया गया है. इनके अलावा राकेश कुमार मिश्रा -II (IAS 2012) को विशेष सचिव खाद्य एवं आपूर्ति से अमेठी का डीएम (Amethi DM) बनाया गया है. अरुण कुमार (IAS 2012) को DM अमेठी से DM मऊ (Mau DM ) का कार्यभार दिया गया है. उमेश प्रताप सिंह को शाहजहांपुर का DM, इंद्र विक्रम सिंह को बलिया का जिलाधिकारी, जबकि अमृत त्रिपाठी को आजमगढ़ का डीएम नियुक्‍त किया गया है. (UP IAS Officers Transferred)
अगली खबर पढ़ें

Noida Corona News : जानें, नोएडा के पहले ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्‍या है हाल

Noida Corona News Know what is the condition of first Omicron infected patient of Noida and people who came in contact with him
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Jan 2022 04:55 PM
bookmark
नोएडा : (Noida Corona News) गौतमबुद्ध नगर जिले (Gautam Buddha Nagar District) जिले में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन सख्‍ती बरत रहा है. ओमीक्रॉन के इस पहले केस के सामने आने के बाद प्रशासन के लेकर आम लोग सभी यही जानना चाहते है अब ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज और उसके संपर्क में आए लोगों का क्‍या हाल है. दरअसल, नोएडा में ओमीक्रॉन के पहले पुष्‍ट मामले में संक्रमित मरीज अब स्वस्थ हो चुका है. इसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. अधिकारियों ने जानकारी दी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जिले में ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि की गई थी, लेकिन मरीज अब संक्रमण मुक्त हो चुका है और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच रिपोर्ट भी निगेटिव आई है. Gautam Buddha Nagar District Noida Corona News 510 new Covid 19 cases found in Noida most affected District in UP मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.सुनील कुमार शर्मा के अनुसार ओमीक्रोन से संक्रमित मिला मरीज हरियाणा की एक कंपनी में काम करता है और नोएडा सेक्टर 137 की सोसाइटी में रहता है. उन्होंने बताया कि 21 दिसंबर को मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 28 दिसंबर को उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई. उन्होंने बताया कि मरीज के नमूने को आनुवंशिकी अनुक्रमण के लिए भेजा गया, जिसमें उसके ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. (Noida Corona News)