Kanpur News जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन का पहरा, धारा 144 लागू

Kanpur 2
Kanpur News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:38 AM
bookmark

Kanpur News : उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur News) में पिछले दिनों जुमे की नमाज के बाद हुए उपद्रव के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। वहीं आज जुमे की नमाज को लेकर ड्रोन का पहरा लगा दिया गया है। ड्रोन से से शहर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा रही है, वहीं कानपुर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी और जो कानून व्यवस्था के खिलाफ होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों को भी तैनात किया गया है।

Kanpur News

कानपुर के सीपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि तीन जून को हुई घटना को देखते हुए पुलिस ने गत दिवस यानि 9 जून को शांति समिति की बैठक की थी। बैठक सभी लोगों ने आश्वासन दिया है कि कोई घटना नहीं होगी और शांति समिति के सदस्य भी यह सुनिश्चित करेंगे कि शांति बनी रहे। हालांकि, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस, पीएसी और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक चौबंद कर ली गई हैं, जिससे पिछली बार की तरह कोई भी अप्रिय घटना न हो।

कानपुर के सीपी विजय सिंह मीणा ने बताया कि शहर में धारा-144 लागू कर दी है। यानी एक साथ पांच या इससे अधिक लोगों की भीड़ जुटने की अनुमति नहीं है। इसी तरह से अनुमति के बगैर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। एहतियात के तौर पर यह व्यवस्था लागू की गई है। इसके अलावा 17 कंपनी पीएसी के अलावा आरएएफ की तीन कंपनियां तैनात की गई हैं। आसपास जिलों से भी पुलिस बल आया है। हर तरफ पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

उन्होंने बताया कि संवेदनशील इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया हैं। वहीं कुछ गुप्त कैमरे लगाए गए हैं। जिनसे निगरानी की जाएगी। इसी के साथ ड्रोन से निगरानी लगातार जारी है। इतना ही नहीं, पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पीस कमेटी की बैठक में भी नमाज अदा कर शांति से वापस घर या अपने काम पर जाने की अपील की गई है।

अगली खबर पढ़ें

Lucknow News : विधान परिषद चुनाव सपा से सभी प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन

WhatsApp Image 2022 06 08 at 4.54.57 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:35 AM
bookmark
Lucknow: लखनऊ :  लखनऊ यूपी विधान परिषद चुनाव(Lucknow UP Legislative Council Election)  के लिए सपा के सभी उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उम्मीदवारों को बधाई दी है।उन्होंने पार्टी प्रत्याशी स्वामी प्रसाद मौर्य के बारे में कहा कि स्वामी प्रसाद एक वरिष्ठ नेता हैं। मुझे खुशी है कि वह सपा के सदस्य हैं। विधान परिषद में वह किसान और मजदूरों के सवाल उठाएंगे।सपा के चार उम्मीदवारों में से दो आजम खां के नजदीकी हैं। पार्टी की ओर से तय किए गए उम्मीदवारों में स्वामी प्रसाद मौर्य, करहल के पूर्व विधायक सोबरन सिंह यादव के पुत्र मुकुल सिंह शामिल हैं। इसके अलावा सहारनपुर से शाहनवाज खान शब्बू व सीतापुर के जासमीर अंसारी का नाम शामिल है।
अगली खबर पढ़ें

राज्यसभा सांसद बनने के बाद सुरेन्द्र नागर का रोड शो, गाजियाबाद से बुलंदशहर तक जगह-जगह हुआ स्वागत

New 5 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:30 AM
bookmark
GHaziabad/Dadri/Gulawati : गाजियाबाद/दादरी/गुलावठी । तीसरी बार राज्यसभा सदस्य बनने पर आज सुरेन्द्र सिंह नागर का दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर तथा गुलावठी में जगह-जगह लगभग 62 स्थानों पर भव्य स्वागत किया गया। सुरेन्द्र नागर के इस रोड़ शो के दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे। खबर लिखे जाने तक श्री नागर का स्वागत जारी था। आज सुबह करीब 9.30 बजे बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों व पदाधिकारियों ने दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर के पास सुरेन्द्र नागर का ढोल-नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। लोगों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। यहां से वे यूपी गेट, छिजारसी चौराहा, लाल कुआं, श्रीराम पेट्रोल पंप, छपरौला मोड़ होते हुए बादलपुर गेस्ट हाउस पहुंचे। यहां से धूम मानिकपुर, दादरी, मिहिर भोज कॉलेज होते हुए गुलावठी पहुंचेंगे। खबर लिखे जाने तक अक्षरधाम व यूपी गेट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। उनके साथ सैकड़ों वाहनों का लम्बा काफिला था। निर्विरोध राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर के रोड शो के दौरान छीजारसी चौक पर हजारे कार्यकर्ताओं के साथ श्री नागर का स्वागत किया गया। सपा छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में विधानसभा चुनाव से पहले शामिल हुए सत्यपाल यादव ने समर्थकों के साथ उनका स्वागत किया।   भारतीय जनता पार्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र सिंह नागर दिल्ली से बुलंदशहर के गुलावठी कस्बे तक करीब 50 किलोमीटर का सफर 11 घंटे में तय करेंगे। सुरेंद्र सिंह नागर वर्ष 2009 में पहली बार गौतमबुद्घनगर से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए थे। इसके बाद समाजवादी पार्टी के कोटे से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित हुए थे। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे अनुभवी नेताओं में शुमार सुरेंद्र सिंह नागर की उम्र 57 साल है। विधान परिषद, लोकसभा और राज्यसभा में 24 वर्षों का अनुभव हासिल कर चुके हैं। सुरेंद्र सिंह नागर ने संसदीय राजनीति की शुरुआत उत्तर प्रदेश विधान परिषद से की। वर्ष 1998 में वह स्थानीय निकाय सीट से चुनाव जीतकर एमएलसी बने। साल 2004 में दोबारा इसी सीट से चुनाव जीता। विधान परिषद में 10 समितियों के सदस्य रहे। वर्ष 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले गौतमबुद्ध नगर सीट सामान्य हो गई। सुरेंद्र नागर ने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा। उनके सामने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ.महेश शर्मा थे। सुरेंद्र नागर ने जीत हासिल की और लोकसभा पहुंच गए। इसके बाद 2016 में राज्यसभा का चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। श्री नागर जुलाई 2019 तक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रहे। समाजवादी पार्टी और राज्यसभा से त्यागपत्र देकर उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया। भाजपा ने सुरेंद्र नागर के इस्तीफे से खाली हुई राज्यसभा की सीट पर उन्हीं को अपना उम्मीदवार बनाया। इस तरह सुरेंद्र नागर ने दूसरी बार राज्यसभा चुनाव जीता। मतलब, पिछले 6 वर्षों में उन्होंने राज्यसभा के लिए 3 चुनाव लड़े हैं। सुरेंद्र सिंह उन चुनिंदा नेताओं में शुमार हैं, जिन्हें विधान परिषद राज्यसभा और लोकसभा में काम करने का अनुभव हासिल है।