Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान

Kanpur Crime News : 24 घंटे में शोहदों से परेशान 3 बेटियों ने दे दी जान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 12:10 PM
bookmark
Kanpur Crime News : कानपुर। यूपी के कानपुर में छेड़छाड़ से परेशान होकर 24 घंटे में 3 बेटियों ने सुसाइड कर लिया। पहला मामला कर्नलगंज का है, जबकि दूसरा सचेंडी और तीसरा साढ़ का है। खास बात यह है कि तीनों मामलों में परिजनों ने पुलिस से शिकायत की थी। मगर पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। सुसाइड कांड के बाद पुलिस हरकत में आई। अब एफआइआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है। केस 1- सचेंडी में शोहदे ने धमकाया, लड़की ने दी जान सचेंडी थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 साल के युवती की परिजनों ने औरैया में शादी तय कर दी थी। 31 मार्च को उसकी इंगेजमेंट भी हो गई थी, लेकिन उसे तंग करने वाले हल्कूपुरवा सचेंडी निवासी शमशाद को यह बात इतनी नागवार गुजरी कि 4 अप्रैल से वह लगातार युवती को परेशान कर रहा था। परसों दोपहर को वह अपने दोस्तों के साथ घर में घुस गया और धमकी दी कि अगर दूसरी जगह शादी की तो तुम्हारी हत्या कर देंगे। परिवार और लड़के वालों को भी नहीं छोड़ेंगे। इस बात से युवती इतना सहम गई कि धमकी देने के कुछ देर बाद ही फांसी लगाकर जान दे दी।

Noida News : जंतर-मंतर पर डेरा डालेंगे प्रजापति समाज के लोग, यह होगी मांग

भाई ने बताया कि हल्कूपुरवा में उनकी एक बहन ब्याही थी। वहीं से शमशाद और उनकी बहन का परिचय हुआ था। इसके बाद से शमशाद जबरन शादी के लिए दबाव बना रहा था। इसके चलते युवती की शादी औरैया में तय कर दी और 31 मार्च को इंगेजमेंट की थी। 28 जून को बारात आनी थी। शमशाद ने धमकी दे रहा था। हमने धमकी के बाद सचेंडी थाने में थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह को पूरी बात बता दी थी। उन्होंने कोई एक्शन नहीं लिया। कहा कि आप शादी करो कोई दिक्कत नहीं होगी हम देख लेंगे। मुकदमा तक दर्ज नहीं किया। इससे शमशाद के हौसले और बुलंद हो गए और अपने दबंग दोस्तों के साथ घर में घुसकर धमकी दी। परिजन सचेंडी थाना और चौकी के चक्कर काटते रहे इसी बीच युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी। इसके बाद सचेंडी पुलिस ने आनन फानन में एफआइआर दर्ज करके 7 अप्रैल शाम को आरोपी को अरेस्ट कर लिया। केस 2- Kanpur Crime News : साढ़ में अश्लील मैसेज से तंग छात्रा ने फांसी लगाई साढ़ थाना क्षेत्र के कुम्हडीया बेहटा गांव में बीएससी की छात्रा ने भी छेड़खानी से तंग होकर फांसी लगाकर जान दे दी। उनके पिता ने बताया कि कुम्हडिया गांव निवासी लक्ष्मीकांत तिवारी का बेटा राहुल उनकी बेटी को होली के समय से फोन करके परेशान करता था। उसकी फेसबुक प्रोफाइल से फोटो चोरी करके उसे एडिट करके तंग करता था। फेसबुक से ही मोबाइल नंबर भी हासिल कर लिया था। बेटी को रोजाना अश्लील मैसेज भेजता और घर से निकलने पर पीछा करने के साथ ही अश्लील कमेंट करता था। पिता ने बताया कि मेरी बेटी ने तंग होकर मुझे पूरे मामले की जानकारी दी। इसके बाद मैंने राहुल के पिता लक्ष्मीकांत और राहुल को ऐसा नहीं करने के लिए शिकायत की, लेकिन राहुल की हरकतें शिकायत के बाद और बढ़ गई। बेटी ने परेशान होकर मोबाइल से सिम ही हटा दिया। चार दिन पहले मेरी बेटी छोटे बेटे के साथ पास की परचून की दुकान पर गई थी। राहुल भी पीछा करते हुए भड़क गया और सिम बंद करने पर गाली-गलौज करते हुए उठा ले जाने की धमकी दी। इसके बाद से बेटी इतना खुद को इतना अपमानित महसूस कर रही थी कि बार-बार रो रही थी। खाना-पीना भी छोड़ दिया था। बस रोए जा रही थी। सुबह उठे तो बेटी का शव उसके कमरे में फंदे से लटकता मिला।परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले शिकायत पर कड़ा एक्शन लेती तो शायद बेटी की जान बच जाती। साढ़ थानाध्यक्ष सच्चिदानंद ने बताया कि पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। केस 3- कर्नलगंज में वीडियो कॉल का दबाव बनाने पर दी जान Kanpur Crime News : कर्नलगंज थाना क्षेत्र के संत लाल की बगिया निवासी कविता (24) ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। परिजनों का आरोप है कि इलाके का एक लड़का राज उसके पीछे पड़ा था और तंग कर रहा था। इसके चलते उनकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दे दी। तीन बहनों में कविता सबसे छोटी थी। कविता के पड़ोस में रहने वाली सहेली ने बताया कि सुसाइड वाले दिन राज का फोन उनके पास आया। क्योंकि ये सभी लोग साथ पढ़ते थे, इसके चलते राज से उसका भी परिचय था। राज ने कहा कि कविता सुसाइड करने जा रही है उसे बचा लो। वह भागकर पहुंची तो देखा कि दरवाजा भीतर से बंद था। किसी तरह दीवार फांदकर भीतर पहुंची तो देखा कि कविता फांसी लगा चुकी थी और शरीर पूरी तरह ठंडा पड़ चुका था। मौत से पहले आरोपी लगातार वीडियो कॉल करके परेशान कर रहा था। इससे आजिज होकर कविता ने यह कदम उठाया है। परिवार के लोगों ने आरोपी के खिलाफ कर्नलगंज थाने में आरोपी राज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस ने छात्रा का मोबाइल कब्जे में लिया है और जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि आरोपी वीडियो कॉल करके दबाव बना रहा था। इसके बाद छात्रा ने परेशान होकर सुसाइड कर लिया। ज्वाइंट कमिश्नर बोलें-शोहदों के खिलाफ सख्त एक्शन तय ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आनंद प्रकाश तिवारी ने कहा कि सचेंडी और साढ़ थाने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके एक आरोपी शमशाद को अरेस्ट भी कर लिया है। जबकि कर्नलगंज थाने में छात्रा के सुसाइड केस की जांच एसीपी कर्नलगंज कर रहे हैं। जांच के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। छेड़खानी और इन तीनों सुसाइड केस के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

UP Accident : बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर खराब ट्रक में घुसी टूरिस्ट बस, चालक की मौत, 20 से अधिक श्रद्धालु घायल

अगली खबर पढ़ें

Mathura News : मथुरा में शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित

Mathura News : मथुरा में शिक्षिका से छेड़छाड़ के आरोप में प्रधानाध्यापक निलंबित
locationभारत
userचेतना मंच
calendar08 Apr 2023 10:42 AM
bookmark
Mathura News :  उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक प्रधानाध्यापक द्वारा एक शिक्षिका के साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ किए जाने का मामला सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) ने आरोपी को निलंबित कर दिया है। बीएसए ने शुक्रवार रात यह जानकारी दी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राया विकास खंड के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करतार सिंह को निलंबित कर मामले की विस्तृत जांच के आदेश दिए गए हैं।

Mathura News :

  उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने तक आरोपी प्रधानाध्यापक को लालपुर गांव के पूर्व माध्यमिक विद्यालय से संबद्ध कर दिया गया है।सिंह के मुताबिक, शिक्षिका ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानाध्यापक छेड़छाड़ ‍एवं अभद्रता का विरोध करने पर देख लेने की धमकी दे रहा था।बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने इस मामले में सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिखित रूप से शिकायत की थी। उन्होंने बताया कि सहायक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच कर उन्हें एक रिपोर्ट सौंपी थी। सिंह के अनुसार, शिक्षिका ने प्रधानाध्यापक पर आरोप लगाया था कि वह उसे कभी गलत तरीके से छूता है, तो कभी गले में हाथ डालकर छात्रों से तस्वीर लेने को कहता है।बीएसए ने बताया कि शिक्षिका ने शिकायत की थी कि ऐसा करने के लिए मना करने पर प्रधानाध्यापक देख लेने की धमकी भी देता है।सिंह के मुताबिक, जांच में जब आरोप प्रथम दृष्टया सच पाए गए, तो आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़ी।उन्होंने बताया कि खंड शिक्षाधिकारी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जांच में प्रधानाध्यापक के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए हैं, जिसके बाद मामले की विस्तृत पड़ताल करने का आदेश जारी किया गया है।

Uttrakhand : त्यूणी अग्निकांड नायब तहसीलदार समेत 5 निलंबित, जांच के आदेश

अगली खबर पढ़ें

UP News बहला-फुसलाकर किशोरी को सूरत ले गया युवक, विरोध करने पर दी दर्दनाक सजा

31 5
UP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 04:33 PM
bookmark

UP News / सुलतानपुर: उत्तर प्रदेश के जिले सुलतानपुर की किशोरी से दुष्कर्म करने की कोशिश की गई। इतना ही नहीं जब उसने विरोध किया तो युवक ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि युवक किशोरी को बहला-फुसलाकर सूरत ले गया और वहीं पर घटना को अंजाम दिया। फिलहाल गंभीर हालत में किशोरी को लखनऊ में भर्ती कराया गया है। ऐसा बताया जा रहा है कि किशोरी अपने मामा के घर रहती थी और बीती 28 जनवरी को गांव का ही रहने वाले युवक उसके सूरत लेकर गया था। इस बात की जानकारी उसके घरवालों को पूरे चार दिन बाद हुई तो पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए हैं।

UP News

जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव का है। यहां पर 16 साल की किशोरी अपने मामा के घर रहती है और 11वीं की छात्रा है। पुलिस का कहना है कि पिता ने दो फरवरी को पीड़ित किशोरी के पिता ने अपहरण को लेकर केस दर्ज कराया था। जिसमें गांव के युवक महावीर उर्फ बीरे और एक अज्ञात पर केस लिखा गया था। पीड़िता के पिता ने पुलिस को बताया कि उसने 28 जनवरी को बेटी के भागने की बात उसके साले ने दी थी। वह अपने मामा के घर पर ही रहती थी। वहीं किशोरी के मामा का कहना है कि युवक महावीर उसको बहला-फुसलाकर अपने साथ गुजरात लेकर चला गया है। दोनों कई बार एक-दूसरे से मिलते भी थे मगर बदनामी की वजह से किसी को नहीं बताया।

एसपी की मदद से पिता बेटी को लेने पहुंचा सूरत

इसके अलावा पीड़िता के पिता ने यह भी बताया कि 28 मार्च को महावीर ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बेटी सूरत के अस्पताल में भर्ती है। वह पूरी तरह से जल गई है लेकिन उसकी बात का यकीन नहीं किया और फोन काट दिया था। उसके बाद मोबाइल में उसने बेटी की फोटो भेजी तब यकीन हुआ कि बेटी गंभीर हालत में है। पिता ने आगे बताया कि फोटो देखकर ही समझ गया था कि उसका शरीर जल गया है। फिर SP सोमन वर्मा से इस मामले में मदद मांगी। उसके बाद 29 मार्च को एसपी से मुलाकात की। उनसे मुलाकात के बाद एसपी ने सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कांत यादव के नेतृत्व में पुलिस की टीम के साथ सूरत भेजा। 30 मार्च को परिवार अस्पताल पहुंचा और वहां देखा तो बेटी भर्ती थी। बेटी के शरीर को लेकर पिता ने कहा कि बेड पर अचेत अवस्था में पड़ी थी। दर्द से तड़पने के साथ वह कुछ बोल पा रही थी। आरोपी युवक महावीर के बारे में पता किया पर कोई जानकारी नहीं मिली। उसके बाद पुलिस की सहायता से दो अप्रैल को बेटी को लेकर सुलतानपुर पहुंच गए।

विरोध करने पर युवती के ऊपर डाला था पेट्रोल

शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया और दो दिन तक उसका इलाज चला। फिर चार अप्रैल को डॉक्टर ने बेटी की हालत नाजुक बताकर लखनऊ रेफर कर दिया। यहां पर डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में बेटी का इलाज चल रहा है लेकिन उसकी हालत बिल्कुल ठीक नहीं है। वहीं दूसरी ओर जयसिंहपुर कोतवाली के सेमरी चौकी इंचार्ज कृष्ण कांत यादव बुधवार को अस्पताल पहुंचे तो किशोरी ने बताया कि गांव का महावीर सूरत स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है। जनवरी के महीने में महावीर उसे बहला- फुसलाकर सूरत भगा ले गया था। वहां पर पहुंचने के बाद एक दिन युवक और उसके मकान मालिक दीक्षित भाई ने जबरदस्ती करनी चाही। उसने विरोध किया तो दोनों ने गुस्से में आकर पेट्रोल डालकर जला दिया। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और उसको अस्पताल में भर्ती कराए।

UP News लखनऊ के मजिस्ट्रेट लेंगे किशोरी का बयान

दूसरी ओर SDM जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव का कहना है कि अस्पताल में भर्ती छात्रा का लखनऊ के मजिस्ट्रेट बयान लेंगे। उन्होंने आगे बताया कि फिलहाल आरोपी व उसका साथी फरार है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 16 साल की छात्रा को लेकर उन्होंने बताया कि उसका 60 फीसदी तक जल गई है। उसके गले से कमर तक का हिस्सा जला है। इतना ही नहीं किशोरी का एक साइड का पैर भी बुरी तरह से जला हुआ है। UP News

Maharashtra : मुंबई में 1000 करोड़ के अवैध फिल्म स्टूडियो पर चला बुलडोजर

उत्तर प्रदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।