Monday, 28 April 2025

Google Doodle Pani Puri : आज google दुनिया को खिला रहा है गोलगप्पे !!

Google Doodle Pani Puri :  भारत में पानीपूरी या गोलगप्पे सबका पसंदीदा फास्ट फूड है । जिसे  खाने के लिए…

Google Doodle Pani Puri : आज google दुनिया को खिला रहा है गोलगप्पे !!

Google Doodle Pani Puri :  भारत में पानीपूरी या गोलगप्पे सबका पसंदीदा फास्ट फूड है । जिसे  खाने के लिए हर कोई तैयार रहता है । देश भर में पानीपूरी को अलग अलग नाम से खाया और खिलाया जाता है ।  भारत में हर जगह स्‍ट्रीट फूड के तौर पर आपको गोलगप्‍पों के तमाम ठेले, स्‍टॉल्‍स वगैरह मिल जाएंगे. तमाम शहरों में इसके नाम अलग-अलग हैं जैसे पानी पूरी, गोलगप्‍पे, पटाके, पड़ाके, फुल्‍की, पुचका, पानी का बताशा, गुपचुप वगैरह-वगैरह. भारत में लोग पानी पूरी को लेकर दीवाने हैं और कभी भी कहीं भी इसे मन भरकर खाने के लिए तैयार रहते हैं.

Google Doodle Pani Puri : गूगल ने बनाया गोलगप्‍पों का डूडल

क्या कारण है कि आज गूगल ने पानी पूरी का डूडल (Pani Puri Doodle on Google) बनाया है और अपने यूजर्स को मजेदार टास्‍क भी दिया है. इस कारण सुबह से पानी पूरी सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. दरअसल Google आज दक्षिण एशियाई स्‍ट्रीट फूड (South Asian Street Food) का जश्‍न मना रहा है. साल 2015 में आज ही के दिन यानी 12 जुलाई को मध्‍य प्रदेश के इंदौर के एक रेस्‍त्रां ने 51 अलग-अलग तरह की पानी पूरी को सर्व करके वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बनाया था. आज गूगल ने इस दिन को सेलिब्रेट करते हुए न सिर्फ गोलगप्‍पों का डूडल बनाया है, बल्कि अपने यूजर्स को गेम के जरिए टास्‍क भी दिया है.

यूजर्स को गेम के जरिए दिया टास्‍क

Google Doodle Pani Puri
Google Doodle Pani Puri

गूगल ने डूडल बनाकर यूजर्स को ‘पानीपूरी वाला’ बनने का मौका दिया है. मतलब गूगल के इस गेम को खेलते समय यूजर्स को एक टाइमर के साथ काम करना है और अलग-अलग ग्राहकों को तमाम फ्लेवर्स के गोलगप्‍पे खिलाने हैं. कस्‍टमर को गोलगप्‍पे खिलाने के लिए आपको नीचे लिखे फ्लेवर वाले पानी को निश्चित समय के अंदर ग्राहक को खिलाना है. सही चुनाव करने पर आप इस गेम को लंबे समय तक खेल सकते हैं और अच्‍छे पॉइंट्स भी हासिल कर सकते हैं.सर्च इंजन गूगल भारत के सबसे लोकप्रिय स्ट्रीट फुड और आपकी चटखारेदार पानीपुरी को एक अनोखे तरीके से सेलिब्रेट कर रहा है। गूगल ने पानीपुरी पर एक गेम Doodle बनाया है। इस गेम में लोग ‘पानीपुरी वाले भईया’ को अपने ग्राहकों को उनके मनपसंद फ्लेवर वाली पानीपुरी बेचने में मदद कर रहे हैं।

8 साल बाद भारतीयों की सबसे फेवरेट स्ट्रीट फुड को डूडल के जरिये सम्मान

Google Doodle Pani Puri
Google Doodle Pani Puri

सर्च जाएंट गूगल अक्सर डूडल बनाकर त्योहारों, खास लोगों और उपलब्धियों का जश्न मनाता है। पानीपुरी को सेलिब्रेट करने के पीछे भी एक बड़ी उपलब्धि ही है। दरअसल, 12 जुलाई 2015 को मध्य प्रदेश के इंदौर में एक रेस्तरां ने अपने ग्राहकों को 51 फ्लेवर्स की पानीपुरी परोसी थी जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया था। उस रेस्तरां का नाम Golden Book of World Records में दर्ज हो गया था। 8 साल बाद भारतीयों की सबसे फेवरेट street food को डूडल के जरिए गूगल उस उपलब्धी के लिए ही सम्मानित कर रहा है।

अलग अलग नाम से खाये जाते हैं Google Doodle Pani Puri

इसे भारत में जितने राज्य हैं, लगभग हर राज्य में पानीपुरी किसी ना किसी स्वरूप में जरूर मौजूद है। दिल्ली, पंजाब, जम्मु कश्मीर और उत्तरी राज्यों में इसे गोल गप्पा कहा जाता है। पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में इसे पुचका या फुचका के नाम से जाना जाता है।हरियाणा में इसे पानी पताशी, मध्य प्रदेश में फुल्की, उत्तर प्रदेश में पानी बताशे या पताशी, असम में फुस्का या पुस्का, गुजरात के कुछ हिस्सों में पकोड़ी और ओडिशा में इसे गुपचुप कहा जाता है। हालांकि गूगल ने पानीपुरी का परिचय दक्षिण एशियाई स्ट्रीट फुड के तौर पर करवाया है, जो बाहर से कुरकुरा होता है और अंदर उबला आलू, चना, मसाले, मिर्च भरा रहता है। गूगल ने इसमें फ्लेवर्ड (इमली/पुदिना) पानी होने की बात भी कही है।

#GoogleDoodlePaniPuri

Lucknow Street Food: नवाबो के शहर लखनऊ की चाट, जिसने न खाई वो पछताया !

 

Related Post