Viral Trick : यूं तो आपको सोशल मीडिया पर पढ़ाई-लिखाई, प्यार-मोहब्बत से लेकर हर दिन कुछ ना कुछ नया चलन देखने या पढ़ने को मिल जाता है। जो कम ही समय में पूरी दुनिया तक पहुंच जाता है। हाल ही में एक और चलन काफी छाया हुआ है जिसे सुनकर आप भी हैरानी में पड़ सकते हैं। हाल ही में जो चलन दुनियाभर में फैला हुआ है वो ना सिर्फ आपको हैरान करेगा बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगा।
नया ट्रेंड तेजी से हुआ वायरल
आपने कभी ना कभी अपने आस पास या फिर सोशल मीडिया पर कई लोगों को अतरंगी टोटका करते हुए देखा होगा जो अगले ही पल बाकी लोग भी अपनाना शुरू कर देते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही ट्रेंड काफी चलन में है। आपको याद तो होगा ही कि कुछ दिन पहले लोगों ने कुत्तों को अपने घर से दूर रखने के लिए घरों में लाल रंग की बोतल रखनी शुरू कर दी थी। ठीक ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला लेकिन इस बार लोगों ने कुत्ते की जगह कबूतर को चुना।
बालकनी में टंगी काली पॉलिथीन
इन दिनों कई लोगों ने अपने घरों की बालकनी में ब्लैक कलर कि पॉलीथिन बांधना या लटकाना शुरू कर दिया है जिसके अंदर कागज़ भरे हुए रहते हैं। इस अजीबो गरीब टोटका को आजमाने के पीछे लोगों का तर्क है कि इससे घर के आस पास कबूतर नहीं भटकते हैं। कई लोग इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर कहते हैं कि इससे कबूतर घर के अंदर नहीं आते हैं और काली पॉलिथीन को देखकर दूर से ही रास्ता बदल लेते हैं।
कौवे भी बनाते हैं दूरियां
लोगों का ऐसा मानना है कि बालकनी में काली पन्नी टांगने-लटकाने से कबूतर के अलावा कौवे भी नहीं आते हैं। काफी सारी वेबसाइट्स में भी इसकी जानकारी दी गई है कि जिस घर में ज्यादा कबूतर या कौवे का आना जाना लगा रहता है वहां काले कपड़े या काली सी किसी वस्तु को रख दें। जिसे देखकर वो आपके घर से दूर रहना ही ठीक समझे। साइंस के हिसाब से देखा जाए तो इस तरह की खबरों पर अब तक किसी प्रकार की रिपोर्ट नहीं मिली है।