Election 2023 Voter List Name Check: 90 सदस्यीय छत्तीसगढ़ विधानसभा और 40 सीटें वाले मिजोरम के लिए आज चुनाव हो रहा है। चुनाव देने के लिए किसी भी मतदाता को वोटर आईडी कार्ड का होना जरूरी है, इसके बिना वह वोट नहीं दे सकता है। बहुत से ऐसे लोग भी है जिनके पास वोटर आईडी नहीं है या फिर उन्हें इस बात की जानकारी ही नहीं है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है या नहीं है।
वोट देने से पहले अगर आप भी यह जानना चाहते है कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं है तो हम आपको तीन तरीके बता रहे है। इन तरीकों में आप बहुत ही आसानी से अपना नाम और वोटर कार्ड से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आइए इन तरीकों को जान लेते हैं।
पहला तरीका
आपका नाम वोटर लिस्ट में मौजूद है कि नहीं है, इसे चेक करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीके को फॉलो कर सकते हैं।
सबसे पहले आपको https://Electoralsearch.in पर जाना होगा और आगे के स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
इसके बाद आपसे आपका नाम, पिता या पति का नाम, लिंग और उम्र पूछा जाएगा, उसे भरें।
इसी कॉलम के ठीक नीचे राज्य, जिला और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र को भी भरने का ऑप्शन होगा, उसे चुनें।
जब ये सब हो जाए तो अंत में कोड भरें और फिर सर्च वाले ऑप्शन को क्लिक करें।
ऐसे में अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में शामिल होगा तो वह स्क्रीन पर दिख जाएगा, नहीं तो आपको दूसरा तरीका अपनाना पड़ेगा।
दूसरा तरीका
अगर आपको अपना वोटर आईडी नंबर पता है तो आप अपना नाम सर्च भी कर सकते है जिससे आपको पता चल जाएगा कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं है।
इसके लिए आप https://Electoralsearch.in पर जाएं और आगे की प्रक्रिया को फॉलो करें।
इसके बाद साइट के सबसे ऊपर आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा- पहला विवरण द्वारा खोजें और दूसरा पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोजें।
आपको दूसरे ऑप्शन यानी पहचान पत्र क्रम द्वारा खोजें पर क्लिक करें जिसके बाद आपको तीन ऑप्शन दिखेगा।
इसके बाद आपको अपना मतदाता पहचान पत्र संख्या, राज्य का नाम और कैप्चा कोड भरना होगा।
और फिर सर्च बटन को क्लिक करने से सारी जानकारी आपके सामने आ जाएगी।
तीसरा तरीका
आप चुनाव आयोग के वोटर हेल्पलाइन ऐप से भी अपनी वोटर आईडी की जानकारी ले सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आप गूगल प्ले स्टोर पर जाएं और वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड करें।
फिर आप बार कोड स्कैन करके, नाम, पिता या पति का नाम, लिंग, राज्य, जनपद, विधानसभा क्षेत्र की जानकारी भरें।
आप वोटर आईडी नंबर से भी अपना नाम चेक कर सकते हैं।
चौथा तरीका
अगर ऊपर बताए गए तरीके से आपका काम नहीं होता है तो आप अंत में अंतिम और चौथे तरीके को अपना सकते है।
इसके लिए आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल करें और अपने जानकारियां साझा कर आप अपने वोटर आईडी कार्ड के बारे में जान सकते है।
Advertisement