AI Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के विमान हादसे ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। इस दर्दनाक घटना में विमान में सवार सभी लोगों की जान चली गई जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य तेजी से शुरू कर दिया गया लेकिन अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आखिर इतना बड़ा हादसा हुआ कैसे?
प्रारंभिक जांच में क्या सामने आया?
विमान हादसे को लेकर विमानन विशेषज्ञों और पूर्व पायलटों ने जो शुरुआती जानकारी दी है। उसके मुताबिक, यह हादसा संभवतः पक्षियों से टकराव (बर्ड हिट) की वजह से हुआ। विशेषज्ञ मानते हैं कि उड़ान भरने के दौरान विमान से एक साथ कई पक्षी टकरा गए जिससे दोनों इंजन अचानक शक्ति खो बैठे। ऐसे में विमान को वह गति और बल नहीं मिल सका, जो उड़ान के लिए आवश्यक होता है।
कैप्टन सौरभ भटनागर की राय
पूर्व वरिष्ठ पायलट कैप्टन सौरभ भटनागर का मानना है कि, वीडियो फुटेज और प्रारंभिक जानकारियों के आधार पर यह स्पष्ट होता है कि विमान ने उड़ान ठीक से भरी थी लेकिन गियर ऊपर करने से पहले ही इंजन की ताकत कम होने लगी और विमान नीचे की ओर झुक गया। उनके अनुसार, यह तभी संभव है जब या तो इंजन पूरी तरह से बंद हो जाएं या विमान के विंग्स लिफ्ट पैदा न कर पाएं। उन्होंने यह भी कहा कि पायलट ने समय रहते मेडे कॉल (आपातकालीन संकेत) दिया था, जिससे पता चलता है कि वे हालात की गंभीरता को समझ चुके थे और विमान को नियंत्रित ढंग से नीचे उतारने की कोशिश कर रहे थे।
विमान में तकनीकी खामी नहीं थी
विमानन विशेषज्ञ संजय लाजर का कहना है कि यह विमान लगभग 11 साल पुराना था, जिसे विमानन उद्योग में नया ही माना जाता है। ऐसे में किसी गंभीर तकनीकी खामी की संभावना कम ही मानी जा रही है। उनका मानना है कि यदि कई पक्षी एक साथ टकराए हों, तो विमान शायद ही उड़ान भरने के कुछ मिनटों से ज्यादा हवा में टिक पाता और ऐसा ही इस मामले में भी दिख रहा है। हालांकि अब तक जो जानकारियां सामने आई हैं, वे केवल अनुमान और विशेषज्ञों की राय पर आधारित हैं। हादसे की वास्तविक वजह का पता तो तभी चल पाएगा जब डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) और अन्य जांच एजेंसियां पूरी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
जब आंख खुली तो चारों तरफ लाशें थीं… मैं कैसे बचा, समझ नहीं आया! – विश्वास की जुबानी क्रैश की दास्तान
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।