Plan Crash

Plane Crash : गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एक बड़ा विमान हादसा हो गया। एयर इंडिया का लंदन जाने वाला विमान टेक-ऑफ के कुछ ही मिनटों बाद मेघाणी नगर इलाके में क्रैश हो गया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसमान में घना काला धुआं देखा गया।

टेक-ऑफ के तुरंत बाद हादसा

एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, विमान ने अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी और करीब 15 किलोमीटर दूर मेघाणी नगर के पास वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के फौरन बाद रेस्क्यू टीमें, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गईं। न्यूज एजेंसी ANI ने दावा किया है कि, क्रैश हुए विमान में 242 यात्री सवार थे। यहां देखें वीडियो…

यात्रियों की संख्या और हताहत की जानकारी नहीं

फिलहाल यह साफ नहीं है कि विमान में कुल कितने यात्री और क्रू मेंबर सवार थे और हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं। राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है और एयरपोर्ट अथॉरिटी तथा एअर इंडिया की टीम स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

स्थानीय लोगों में दहशत

हादसे की खबर मिलते ही इलाके के लोग सहम गए। चश्मदीदों के मुताबिक, उन्होंने पहले एक जोरदार धमाका सुना और फिर देखा कि आसमान में काले धुएं का गुबार उठ रहा है। एक स्थानीय निवासी ने कहा, “ऐसा लगा जैसे आसमान से आग बरसी हो। कुछ समझ पाते, उससे पहले चारों तरफ धुआं और चीख-पुकार मच गई।”

अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट एआई171 आज यानी 12 जून 2025 को दुर्घटना का शिकार हुई। फिलहाल, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे: एयर इंडिया के प्रवक्ता
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की तीन टीमें, जिनमें 90 कर्मचारी शामिल हैं, गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल तीन और टीमें भेजी जा रही हैं: एनडीआरएफ

232 यात्री दो पायलट, 8 क्रू मेंबर

अहमदाबाद में हुए बड़े विमान हादसे को लेकर अपडेट सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एयर इंडिया के फ्लाइट एआई171 ने दोपहर 1:38 पर लंदन के गैटविक के लिए उड़ान भरी। इस विमान में 232 यात्री जिनमें दो बच्चे, दो पायलेट और 8 क्रू मेंबर सावार थे। इस विमान को कैप्टन सुमित सवरवाल और को-पायलट क्लाइव उड़ा रहे थे।

सेल्फी में दिखा प्यार का इजहार, अब कैसे छुपेगा ये राज बार-बार?

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।