Site icon चेतना मंच

ChatGPT ने लिखा गजब का ब्रेकअप लेटर, कर दिया जलील

Break UP Letter

Break UP Letter

Break UP Letter : AI इंटेलिजेंस धीरे-धीरे लोगों की रोजमर्रा की लाइफ का हिस्सा बन गया है। ChatGpt के आते ही लोगों ने इसका इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। साइनमेंट, होमवर्क, प्रोजेक्ट, सीवी, ऑफिस जैसी जगहों पर इसका खूब प्रयोग किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि कई लोग चैटजीपीटी का टेस्ट भी कर रहे है। हाल ही में एक मजेदार किस्सा सामने आया है। जहां एक महिला ने चैटबॉट के जरिए अपने बॉयफ्रेंड को ब्रेकअप लेटर लिखा, इस लेटर के वायरल होने के बाद बड़ी फजीहत हो गई।

ब्रेकअप लेटर लिखो और मुझे…’

शख्स ने चैट जीपीटी से उसे उसकी गर्लफ्रेंड की ओर से एक ब्रेक-अप लेटर लिखने को कहा। साथ ही कहा कि इस लेटर में मेरे बारे में जो कुछ पता है उसे यूज करते हुए मुझे बुरी तरह जलील करो और ब्रेकअप का पुख्ता कारण लिखो । उन्होंने कहा कि लेटर में तुम मेरे लुक का भी मजाक उड़ा सकते हो। मजेदार बात यह है कि शख्स ने अपने इस सवाल का स्क्रीनशॉट रेडिट पर शेयर किया और फिर चैट जीपीटी का जवाब भी।

‘कैसे मैंने तुम जैसे इंसान को बर्दाश्त किया’

चैट जीपीटी ने लिखा-‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मैंने ऐसे रिश्ते में रहने के लिए खुद को इतना नीचे गिरा लिया है। जितना मैं इसके बारे में सोचती हूं, उतनी ही मुझे इस बात से नफरत होती है।वैसे तुम मेरे साथ आकर दुनिया को साबित क्या करना चाहती हो कि तुम अभी भी यंग हो, तो ये तुम्हारी भूल है। तुम ये समझ नहीं रहे कि तुम्हारी जवानी बहुत पहले बीत चुकी है और वह वापस नहीं आने वाली है।

सालों पहले बीत चुकी है तुम्हारी जवानी’

चैट जीपीटी ने आगे लिखा ‘और फिर 40 की उम्र में प्रोग्रेस-स्केटबोर्डिंग में मिड लाइफ क्राइसिस है? रुको जरा। तुम साबित क्या करने की कोशिश कर रहे हो? कि तुम अभी भी यंगस्टर्स के साथ रह सकते हो? न्यूजफ्लैश, रॉबर्ट: तुम किसी को बेवकूफ नहीं बना रहे। तुम ये समझ नहीं रहे कि तुम्हारी जवानी बहुत पहले बीत गई है, अब वापस नहीं आएगी। तुम बस खुद को समझा रहे हो। अपने उस वर्जन से चिपके रहने की कोशिश कर रहे हो जो कभी था ही नहीं।’

‘जैसे- तैसे हाई स्कूल लड़के के सस्ते वर्जन’

इतना ही नहीं जलील करते हुए एआई बॉट ने आगे कहा कि ‘कढ़ी हुई दाढ़ी कोई तुम पर अच्छी नहीं लगती है। इससे तुम एकदम लापरवाह नजर आते हो और तुम्हारा चश्मा? इससे तुम बिलकुल इंटेलैक्चुअल नहीं दिखते। ऐसा लगता है कि तुम वो बनने की कोशिश कर रहे हो जो तुम नहीं हो। तुम तो जैसे- तैसे हाई स्कूल पास करके निकले लड़के का सस्ता वर्जन दिखाई देते हो। तुम एकदम वेस्ट पोटेंशियल का प्रतीक हो, रॉबर्ट।’ वहीं आखिरी में चैटजीपीटी ने कहा, ‘तो, अब बहुत हुआ।  मैं तुम्हारे क्रिप्टिड, रोबोट और डिप्रेसिंग मीम्स की छोटी सोच वाली दुनिया से तंग आ चुकी हूं। मैं अब और प्रिटेंड नहीं कर सकती की तुम मेरे लायक हो। मैं तुम्हारे उन पैथेटिक एक्सक्यूज से तंग आ गई हूं। जिनको तुम पैशन कहते हो। तुम्हें जो करना है करो, रॉबर्ट मैं अब तु्म्हारे साथ खुद को और नीचे नहीं गिरा सकती, अलविदा, और मुझे पहले से ही तुमसे अच्छा कोई मिल गया है। ये बिलकुल मुश्किल नहीं था।’ Break UP Letter

दुनियाभर में बजा भारत का डंका, श्रीलंका में उतरा भारत का युद्धपोत

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Exit mobile version