Site icon चेतना मंच

Chandrayaan-3 Moon Landing: चंद्रयान 3 पर इन नेताओं का ज्ञान सुनकर ISRO पटकने लगेगा सिर

Chandrayaan-3 Moon Landing

Chandrayaan-3 Moon Landing

Chandrayaan-3 Moon Landing: 23 अगस्त 2023 का दिन इतिहास में दर्ज होने वाला दिन है। इसरो का मिशन चंद्रयान 3 चांद के दक्षिणी ध्रुव पर सॉफ्ट लैंडिंग करके भारत पहला देश बन गया है। तो वही देश के कई नेताओं के ऐसे बयान सामने आ रहे है। जिसे सुनकर आप अपना सिर पटकना शुरू कर देंगे। बयान को सुनकर आप भी एक बार सोच में पड़ जाएंगे। इन बड़े नेताओं के बयान से उनके सामान्य ज्ञान का भी टेस्ट हो गया। चंद्रयान 3 को लेकर गलत बयान देने में शामिल है ममता बनर्जी , ओम प्रकाश राजभर , बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना।

Chandrayaan-3 Moon Landing

चंद्रयान के धरती पर पहुंचने पर बधाई बोले राजभर

Chandrayaan-3 Moon Landing: चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग की खुशी पूरा देश मना रहा है। वही सभी मीडिया कर्मी नेताओ की प्रतिक्रिया लेने पहुंच गए। लेकिन कुछ नेताओं को चंद्रयान 3 की जानकारी ही नहीं है। सुभा सपा के चीफ ओम प्रकाश राजभर कहते है कि हम भारत के उन वैज्ञानिको को धन्यवाद देते है। दिन प्रतिदिन मेहनत करके नई खोज कर रहे हैं। जो चंद्रयान 3 की बात कर रहे हैं, इसके लिए हम उनको बधाई देते हैं। कल धरती पर सकुशल उसके आने का जो टाइम है, आने के बाद उसका स्वागत पूरे देश को करना चाहिए।

Chandrayaan-3 Moon Landing

चंद्रयान के सवाल पर नीतीश दिखे हैरान

Chandrayaan-3 Moon Landing: वहीं बिहार के सीएम के हाव भाव देखकर लग रहा था कि उन्हें चंद्रयान 3 के बारे में कोई जानकारी ही नहीं थी। जब एक पत्रकार ने सीएम नीतीश कुमार से सवाल किया कि शाम 6 बजे चंद्रयान 3 लॉन्च होगा तो उनका चहेरा ऐसा लग रहा था जैसे पत्रकार ने परीक्षा में पूछा जाने वाला सबसे कठिन सवाल पूछ लिया हुआ तभी नीतीश कुमार के पास खड़े अशोक चौधरी उनकी कान में फुसफुसाने लगे । इसके बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मिशन चंद्रयान तो अच्छी बात है ।

राजस्थान के खेल मंत्री का ज्ञान देखिए

Chandrayaan-3 Moon Landing: राजभर ने तो वैज्ञानिकों को धरती पर पहुंचने की शुभकामनाएं दी तो वही राजस्थान के खेल मंत्री ने इसका उलट किया उन्होंने कहा कि जो यात्री चंद्रयान पर गए हुए है उनको सलाम करता हूं । उन्होंने कहा कि देश एक कदम और साइंस और स्पेस में आगे बढ़ा , उसके लिए सभी देश वासियों को बधाई देता हूं । अशोक चांदना को इस बारे में बिल्कुल जानकारी नही थी कि चंद्रयान 3 भारत का तीसरा मानवरहित मिशन है । चांद पर किसी यात्री या किसी साइंटिस्ट को नहीं भेजा गया है ये एक AI मिशन था ।

Chandrayaan-3 Moon Landing

ममता ने क्या कहा

Chandrayaan-3 Moon Landing: पश्चिचम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी पीछे नहीं थी। चंद्रयान 3 से जुड़ा उनका भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो अंतरिक्ष पर पहुंचने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का जिक्र कर रही थी और बता रही थी कि राकेश शर्मा अंतरिक्ष मे पहुंचे थे तब देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने उनसे बात की थी । लेकिन सीएम ममता बनर्जी ने एक गलती कर दी उन्होंने राकेश शर्मा की जगह राकेश रोशन बोल दिया जिसके बाद उनको वो वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है ।

Bulandshahr News: सौतेला पिता नशे की गोलियां देकर बेटी के साथ करता गंदा काम

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version